google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आवास मित्र की सूची यहाँ से देखें (छ:ग की सभी जिलों की-2024)

आवास मित्र की सूची (Awas Mitra List C.G. 2024)

परिचय: आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधन का इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आवेदन मांगा गया था। आवास मित्र एक ग्राम पंचायत के लिए एक बनाया जाता है, जिसका काम गाँव में जिनका भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आता है, उनको आवास बनाने में मदद करना, जनपद और गाँव के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करना, घर बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध कराना, 1 वर्ष के अंदर आवास को पूरा करवाना आदि है।

इस कार्य के लिए उनको प्रति आवास पूर्ति पर 1000 रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। 1 आवास मित्र को पूरा कराने अधिकतम 150 आवास दिया जाता है, या दूसरे शब्दों में कहें तो 150 आवासों का 1 क्लस्टर बनाया जाता है, जिसमें हेल्प करने के लिए 1 आवास मित्र रखा जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 1,20,000 (1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह पैसा 3 किस्तों में ग्रामीणों को दिया जाता है। पहला किस्त 40,000 (चालीस हजार रुपये) दिया जाता है। जो घर का कार्य चालू कराने के लिए होता है। यह पैसा उनको DBT के माध्यम से दिया जाता है। इसका मतलब जिस खाते में किसी का आधार सीडिंग है, उसी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

कौन सा खाते में आपका DBT चालू है, इसे आप UIDAI के साइट में login करके देख सकतें हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर डालना पड़ता है और उसके बाद 6 अंकों का आधार OTP आता है, उसे डालते ही आपका डीटेल निकल जाता है। अगर आपका नाम आवास लिस्ट में है तो आपको अपने कोई भी 1 बैंक खाते में DBT चालू जरूर कराना चाहिए। इसको जाने के लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें- https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper

हमारे अन्य लेख- किसी भी योजना के लिए DBT वाला बैंक खाता क्या है? जानिए क्यों है बहुत जरूरी ?

आवास मित्र के लिए योग्यता में कम से कम 12 वीं पास युवाओं से फॉर्म मंगाया गया था, जिसमें Engineering सिविल ब्रांच से या ग्रामीण विकास से MA करने वालों और जिनके पास आवास मित्र का अनुभव हो उनको प्राथमिकता दिया जाना है।

पुरी जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें- आवास मित्र का क्या काम रहता है? कितनी सैलेरी मिलती है? आवास मित्र भर्ती की पुरी जानकारी @2024

लगभग सभी जिलों में इस हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा चुका है, हालांकि सभी जिलों में एक साथ आवेदन ना मांग कर अपने जिलों के हिसाब से आगे-पीछे समय में आवेदन मांगा गया था। इसी के हिसाब से जो जिले पहले आवेदन मंगाये थे, वह अपने वेबसाईट में लिस्ट डालकर दावा आपत्ति का समय दें रहें है। पहली सूची में चयन समिति द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों का दस्तावेज परीक्षण कर पात्र /अपात्र आवेदनों की एक सूची बनाई गई है। जिसे आप उनके साइट में जाकर डाउनलोड कर देख सकतें हैं। अगर आप इस सूची से संतुष्ट नहीं हैं तो आप वहाँ जाकर दिया गया समय अवधि में दावा आपत्ति कर सकतें हैं।

जितना भी दावा आपत्ति आएगी, उसका पुनः परीक्षण कर मेरिट लिस्ट वेबसाईट में अपलोड किया जाएगा। इस मेरिट लिस्ट के बाद फाइनली चयन सूची जारी किया जाएगा। इस चयन सूची में किसका और कौन सा गाँव में चयन हुआ है, सब रहेगा। यह चयन सूची जिला पंचायत द्वारा संबंधित जनपद पंचायत को दिया जाएगा। इस तरह एक आवास मित्र का चयन होगा। चयन सूची आप अपने जनपद पंचायत का नोटिस बोर्ड या जिला पंचायत का वेबसाईट में जाकर देख सकतें हैं।

उदाहरण: के लिए सुकमा जिला पंचायत का आवास मित्र का पात्र/अपात्र लिस्ट देखें

सुकमा जिला आवास मित्र पात्र/अपात्र लिस्ट 2024। Pdf

सुकमा जिला आवास मित्र सूची 2024/
सुकमा जिला आवास मित्र सूची 2024, इस पत्र में आप देख सकतें हैं कि 23/09/2024 का पत्र है और इसमें दावा आपत्ति करने के लिए समय 30/09/2024 तक 5.30 pm तक समय दिया गया है।  (क्रेडिट -https://sukma.gov.in)

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का जिला पंचायत का लिंक नीचे दिया गया है, जिसमें क्लिक करके आप अपने जिला पंचायत के वेबसाईट में डायरेक्ट जाकर आवास मित्र की सूची डाउनलोड कर सकतें हैं

इन लिंक में क्लिक करके आप अपने जिला पंचायत के ऑफिसियल वेबसाईट में Redirect हो जाएंगे, सभी जिलों में इसी वेबसाईट से आवास मित्र का विज्ञापन जारी हुआ था और इसी वेबसाईट में पात्र/अपात्र सूची या अन्य सूची Online अपलोड होगा। इसलिए आपको इन वेबसाईटों को निरंतर देखते रहना चाहिए। इस वेबसाईट में आवास मित्र के अलावा अन्य कई शासकिय/संविदा पद की भर्ती निकाली जाती है।

आप जब भी अपने जिलों का ऑफिसियल वेबसाईट खोलें तो वहाँ एक Search करने का बटन रहता है, जिसमें (आवास मित्र) सर्च करें। इससे आवास मित्र शब्द से संबंधित जो भी फाइल या सूचना होगा, वह आपके सामने आ जाएगा। ऐसे में आपको आवास मित्र की सूची देखने में बहुत आसानी होगी। अगर आप बिना सर्च करे खोजना चाहेंगे तो आपको थोड़ा समय लगेगा। इसलिए सर्च बटन का उपयोग जरूर करें

उदाहरण: मुंगेली जिला पंचायत के सर्च में “आवास मित्र” लिखकर सर्च करने से निम्नप्रकार से “आवास मित्र” से संबंधित जितनी भी सूची होगी निकल आती है। जो आप नीचे देख सकतें हैं। 

जिला पंचायत मुंगेली
इस फोटो में आप देख सकतें हैं कि आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन हेतु दावा आपत्ति प्रकाशन लिखा है, उसमें क्लिक करने के बाद अगला पेज में सभी ब्लॉक की दावा आपत्ति के लिए सूची डाउनलोड के लिए दिया गया रहता है।  जिसे आप पीडीएफ़ में डाउनलोड कर सकतें हैं। (फोटो क्रेडिट: screenshot- https://mungeli.gov.in/)
  1. जिला पंचायत मुंगेली – Official Website Link (Click Here)
  2. जिला पंचायत बिलासपुर  – Official Website Link (Click Here)
  3. जिला पंचायत रायपुर – Official Website Link (Click Here)
  4. जिला पंचायत धमतरी – Official Website Link (Click Here)
  5. जिला पंचायत राजनन्दगाँव  – Official Website Link (Click Here)
  6. जिला पंचायत दुर्ग – Official Website Link (Click Here)
  7. जिला पंचायत कबीरधाम – Official Website Link (Click Here)
  8. जिला पंचायत रायगढ़  – Official Website Link (Click Here)
  9. जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी – Official Website Link (Click Here)
  10. जिला पंचायत जशपुर  – Official Website Link (Click Here)
  11. जिला पंचायत कोरिया – Official Website Link (Click Here)
  12. जिला पंचायत बालोद – Official Website Link (Click Here)
  13. जिला पंचायत जांजगिर-चांपा  – Official Website Link (Click Here)
  14. जिला पंचायत बालोदाबाज़र  – Official Website Link (Click Here)
  15. जिला पंचायत महासमुंद – Official Website Link (Click Here)
  16. जिला पंचायत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – Official Website Link (Click Here)
  17. जिला पंचायत गरियाबंद  – Official Website Link (Click Here)
  18. जिला पंचायत सुकमा  – Official Website Link (Click Here)
  19. जिला पंचायत दाँतेवाड़ा – Official Website Link (Click Here)
  20. जिला पंचायत नारायणपुर – Official Website Link (Click Here)
  21. जिला पंचायत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर  – Official Website Link (Click Here)
  22. जिला पंचायत बस्तर  – Official Website Link (Click Here)
  23. जिला पंचायत सक्ती  – Official Website Link (Click Here)
  24. जिला पंचायत कोरबा – Official Website Link (Click Here)
  25. जिला पंचायत बेमेतरा  – Official Website Link (Click Here)
  26. जिला पंचायत कोंडागांव  – Official Website Link (Click Here)
  27. जिला पंचायत सूरजपुर  – Official Website Link (Click Here)
  28. जिला पंचायत बलरामपुर  – Official Website Link (Click Here)
  29. जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गँड़ई – Official Website Link (Click Here)
  30. जिला पंचायत सरंगगढ़-बिलईगढ़  – Official Website Link (Click Here)
  31. जिला पंचायत बीजापुर  – Official Website Link (Click Here)

नोट: आप जिले का वेबसाईट का नोटिस (Notice) बटन का भी उपयोग कर आवास मित्र की सूची देख सकतें हैं।अधिक जानकारी के लिए आपको अपने जिला पंचायत या जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारियों से संपर्क करना चाहिए। अगर सर्च करने पर आवास मित्र की सूची नहीं आती है तो इंतजार करें, हो सकता है अभी अपलोड नहीं किया गया होगा। कुछ दिनों बाद पुनः चेक करें।

अगर आप पात्र/अपात्र सूची से असन्तुष्ट हैं तो आप दावा आपत्ति कर सकतें हैं, इसके लिए आप निर्धारित प्रपत्र में जिला पंचायत के अवाक-जावक शाखा में स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित समय में दावा आपत्ति कर सकतें हैं। आपके दावा आपत्ति के उपरांत बनाई गई समिति के माध्यम से आपके दावा आपत्ति में प्रस्तुत दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार किया जाता है।

इस पत्र को पढिए- 

आवास मित्र पात्र अपात्र सूची मुंगेली
फोटो क्रेडिट: screenshot – https://mungeli.gov.in/notice/

Note: अधिकांश जिलों में दावा आपत्ति के बाद आवास मित्र चयन की अंतिम/फाइनल चयन सूची जारी हो चुकी है, इसे आप अपने जिला पंचायत की वेबसाईट में search बटन में आवास मित्र लिखकर सर्च कर डाउनलोड कर सकतें हैं। इस सूची में किसको कौन सा गाँव मिला है, आप देख सकतें हैं। यह सूची विकासखण्डवार है। जैसे-

आवास मित्र की फाइनल सूची
इस फोटो में देखिए, मुंगेली जिले का तीनों विकासखण्ड की अलग-अलग सूची है, जिसे आप पीडीएफ़ फाइल के रूप में आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं (फोटो क्रेडिट: जिला पंचायत मुंगेली छत्तीसगढ़)

Noni Suraksha Yojna Kya h -आपकी बेटी को मिलेगी 1.00 लाख रुपये जब वह 12 वीं पास होगी और 18 वर्ष उम्र पूर्ण करेगी।

Leave a Comment