google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आवास योजना लिस्ट 2024 देखें अपने मोबाईल से। इस तरह आप किसी भी गाँव की सूची निकाल सकतें हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

(PM Awas Yojna-Gramin)

परिचय: प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना से गाँव और शहर दोनों के गरीब परिवारों को बहुत मदद मिली है और अभी भी मिल रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के गरीब परिवारों को सर्वसुविधा युक्त पक्का मकान बनाने के लिए सहयोग राशि प्रदान की जाती है। इस सहयोग राशि में लोग अपना भी कुछ पैसा मिलाकर अपने आवश्यकता अनुसार पक्का मकान बनवातें हैं।

यह योजना इंदिरा आवास योजना के नाम से जनवरी 1996 में शुरू हुई थी, लेकिन 2024 तक सभी को पक्का आवास दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2016 को इस योजना को पूनर्गठित किया गया और नाम को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण रखा गया।

मैदानी क्षेत्रों में दी जानी वाली राशि में केंद्र सरकार 60 % एवं राज्य सरकार 40 % योगदान देती है। जबकि पूर्वी तथा हिमालयी क्षेत्रों में केंद्र सरकार 90% राशि तथा राज्य सरकार 10 % राशि योगदान करती है।

सहयोग राशि तीन किस्तों में प्रदान किया जाता है। इसे 1 साल के अंदर पूरा करना होता है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1,20,000 Rs. (1 लाख 20 हजार रुपये), पहाड़ी, दुर्गम, पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में 1,30,000 रुपये दिया जाता है एवं शहरी क्षेत्रों में 4 प्रकार की राशि दी जाती है। जैसे- स्व. स्थाने स्लम पुनर्विकास हेतु 1,00000 Rs (1 लाख रुपये), ऋण आधारित ब्याज सब्सिडी योजना अंतर्गत 2.67 लाख रुपये 3-6.5 % ब्याज पर, भागीदारी में किफायती आवास के लिए 1.5 लाख रुपये, लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए 1.5 लाख प्रदान की जाती है।

गाँव के किन-किन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु चयन किया जाता है?

इस योजना अंतर्गत बीपीएल परिवारों का चयन करने के बजाय सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 (SECC) के अनुसार आवास वंचित परिवारों को चयन किया जाता है। इस हेतु ग्राम पंचायत से अनुशंसा के अनुसार फाइनल किया जाता है। इसमें 0,1,2 कच्ची दीवार, कच्ची छत वाले मकान में रहने वाले लोगों को चयन किया जाता है। इस तरह पूरे गाँव की सूची बनाई जाती है। इसे ही स्थायी प्रतीक्षा सूची कहतें हैं।

आवास योजना लिस्ट 2024

इस लेख में हम आपको ग्रामीण क्षेत्रों का प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2024 का लिस्ट चेक करने के Step by Step तरीके बता रहें हैं। शहरी क्षेत्रों का हम अपने दूसरे लेख में बताएंगे। इस तरह से आप देश के किसी भी राज्य के किसी भी गाँव की सूची देख सकतें हैं, इसके साथ-साथ कितना पैसा भुगतान हुआ है? कब भुगतान हुआ भी देख सकतें हैं?

Step-1 

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है- https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx , क्लिक करने के बाद इस तरह का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का ऑफिसियल वेबसाईट खुलेगा।

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

Step-2

इसमें से आपको awassoft पर क्लिक करना है, उसके बाद उसी में Report का Option होगा, उसे क्लिक करना है। फिर अगला पेज खुलेगा।

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

Step-3

उसके बाद नीचे आपके दाहिने साइड H. Social Audit Report लिखा होगा उसे क्लिक करना है। फिर अगला पेज खुलेगा।

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

Step-4

अगले पेज में आपको MIS Report के नीचे selection filter लिखा होगा, जिसमें से आपको अपना राज्य>जिला>विकासखण्ड>ग्राम> सन् चयन करना है। आप जिस वर्ष की सूची देखना चाहतें हैं, वह वर्ष चयन कर सकतें हैं। वर्ष चयन करने के बाद आपको आवास योजना अंतर्गत कई विकल्प दिखेगा, जिसमें से आप जिसकी सूची देखना है, वह चयन कर सकतें हैं।

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

Step-5

जैसे कि मैं प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची देखना चाहता हूँ इस लिए मैं पहला विकल्प Pradhan Mantri awas yojna gramin चयन करूंगा। फिर हरे रंग में Capcha (58 -80) दिखेगा, उसे डालना है। उसके बाद इस तरह अगला पेज खुलेगा।

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

Step-6

Capcha (58 -80) का उत्तर 22 डालने के बाद निम्नानुसार उस वर्ष के पूरे लोगों का पूरा विवरण खुल जाएगा जैसे- नाम/पति, नरेगा जॉब कार्ड का नंबर या SECC Tin No., कितना किस्त भुगतान हुआ है? कितना किस्त sanction हुआ है? कितने रुपये खाते में डाला गया है? कौन सा तारीख को पैसा खाते में भुगतान हुआ है? इत्यादि। 

आवास योजना लिस्ट 2024
Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/
आवास योजना लिस्ट 2024
आवास योजना लिस्ट 2024 Photo Credit: screenshot- https://pmayg.nic.in/

नोट: इस तरह आप किसी भी राज्य का, किसी भी गाँव का, किसी भी वर्ष का, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सूची निकाल सकतें हैं। लेकिन इस तरीके से आप जिनका आवास sanction हो गया है, उसी की सूची देख सकतें हैं। आवास में कितने लोगों का नाम आया है, यह पता नहीं चलता है। इसके लिए आपको अपने जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी या अपने गाँव के सचिव/सरपंच से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि आवास की लिस्ट में नाम रहता है लेकिन एक साथ सबको लाभ नहीं मिलता। सूची में जिसका नाम पहले रहता है, उनको लक्ष्य के अनुरूप पहले राशि मिलती है। आपका कितने नंबर पर नाम है, यह आपको पता रखना चाहिए।

हमारे अन्य लेख- आवास मित्र की सूची यहाँ से देखें (छ:ग की सभी जिलों की-2024)

सलाह: प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम लाने, सूची में हेर-फेर करने के नाम से कोई आपसे पैसा माँगतें हैं तो आप इसकी शिकायत अपने SDM, कलेक्टर या CEO से कर सकतें हैं। इस हेतु किसी को भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस तरह के धोखाधड़ी को रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा टोल फ्री नंबर/नियुक्त अधिकारी का नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा हो तो सूचना दें सकतें हैं। जैसे- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला कलेक्टर द्वारा समाचार पत्रों में भी इस टोल फ्री नंबर को छपवाया गया है। अगर आप अन्य जिले से हैं तो आप अपने पंचायत या जनपद से यह टोल फ्री नंबर प्राप्त कर सकतें हैं।

pm आवास योजना शिकायत नंबर मुंगेली

आवास योजना शिकायत
इस तरह से लोगों को धोखाधड़ी से बचाने गाँव में मुनादी भी कराया जा रहा है। ताकि लोग किसी धोखे का शिकार ना हो।

Leave a Comment