किसान कार्ड छत्तीसगढ़ (Farmer ID)
वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में फार्मर रजिस्ट्री फार्मर id बनाने का कार्य शुरू हो चूका है. इसे किसान भाई किसान कार्ड भी कह सकते हैं. क्योंकि अब इसी कार्ड से किसानों का किसान होने का प्रमाण पत्र के रूप में माना जाएगा. यह कार्ड सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवश्यक होगा. इसे आप कोई भी लोक सेवा केंद्र या स्वयं अपने मोबाइल से बना सकते हैं. इस कार्ड या इस id से किसान भाई अपने को कौन -कौन से योजनाओं का लाभ मिला है, यह भी देख सकेंगे.
इसका ऑफिसियल लिंक –https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/ है. इसका अभी मोबाइल एप्लीकेशन नहीं बना है. हालाँकि अभी आचार संहिता लगा हुआ है और निर्माणाधीन होगा. जब बन जायेगा तो आसानी से गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध रहेगा, वहां से डाउनलोड कर सकेंगे.
यह कार्ड सिर्फ नम्बरदार किसान ही की नहीं बल्कि सभी हिस्सेदार, अधिया रेग लेने वाले किसान भी बनवा सकतें हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपके फॉर्म का जाँच पटवारी द्वारा किया जाना है. पात्र पाए जाने पर पटवारी द्वारा अप्रूवल करने पर आपका किसान कार्ड जारी होगा. जिसे आप ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (इसमें 6 अंको का आधार otp आता है)
- ऋण पुस्तिका
- राशन कार्ड
- इमेल id (हो तो डाल सकते हैं) अनिवार्य नहीं है.
- एक मोबाइल नंबर से केवल एक id बनेगा.
अगर किसी किसान के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वह लोक सेवा केंद्र जाकर अंगूठा लगाकर भी अपना ekyc कर फॉर्म भर सकतें हैं या अगर स्वयं अपना किसान id बनाना चाहते हैं तो पहले आधार पंजीयन केंद्र जाकर अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना जरुरी है. 2-4 दिनों में नंबर जुड़ जाता है.
स्वयं भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं-




Note: अगर आपके नाम का मैच स्कोर 99 या 100 होने के बाद भी 0 दिखा रहा है तो आपको कुछ दिनों बाद पुनः कोशिस करना चाहिए. क्योंकि अभी सर्वर का बहुत समस्या हो रहा है. एक से अधिक गाँव में जमीन होने पर भी सभी गांवों की जमीन को इसमें जोड़ना अनिवार्य है. अगर हिंदी और इंग्लिश नाम और पता में आधार कार्ड के अनुसार कोई अंतर हो तो उसे टाइपिंग कर सुधार लेना है. जब सभी जानकारी आपका चयन हो जाये या भर जाए तो अंत में उपरोक्त दिखाए अनुसार अंतिम पेज खुलेगा. जिसमें dipartment approval में revenue में क्लिक करना है और निचे consent लिखा है, उसमें राईट टिक करना है. उसके बाद save बटन पर क्लिक करना है.
save बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपकी सभी जानकारी सही होगा तो esign for ekyc करके अगला पेज खुलेगा. जिसमें ध्यान देना है, कि जो आधार कार्ड नंबर डला रहता है, वे गलत होता है. इसलिए पुनः अपना सही आधार नंबर डालकर otp भेजना है. उसके बाद उस 6 अंको का आधार otp डालते ही आपका फाइनल फॉर्म अप्लाई हो जायेगा. उसके बाद आपको मोबाइल में आपका पंजीयन नंबर का massage आएगा. जिसे लिख कर रख लेना है. इसे पंजीयन नंबर से आपका कार्ड बना है कि नहीं यह चेक कर सकेंगे.
आपका इस आवेदन को पटवारी द्वारा जाँच कर approval करने के बाद ही आपका farmer रजिस्ट्री या किसान कार्ड जरी होगा. इसे आप निम्न लिंक से भी चेक कर सकते हैं .
https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/checkEnrolmentStatus
इसमें आपना आधार नंबर या पंजीयन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए मैंने एक किसान का चेक किया तो उनका अभी approval नहीं हुआ है. जो आप निचे देख सकते हैं.
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे निचे लिंक से जानकारी पढ़ें
Farmer ID Online CG: मोबाईल से स्वयं पंजीयन कर कार्ड बनाएं (कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी 2024)