किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan)
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) क्या हैं –
यह कृषकों को जारी किए जाने वाला एक कार्ड सह पासबुक हैं, जिसमें किसान का फोटो लगा रहता है, इसमें किसान के धारित रकबा के अनुसार उसकी स्वीकृत साख सीमा का विवरण दर्ज होता है।
यह 03 वर्ष हेतु तैयार किया जाता है एवं प्रतिवर्ष इसका नवीनीकरण किया जाता है। इसी कार्ड के साथ संलग्न पासबुक में किसान के लेन देन का ब्यौरा अंकित किया जाता हैं ।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) के लिए पात्रता –
कोई भी भूमिधारी कृषक जो सहकारी समिति का सदस्य हैं, किसान क्रेडिट कार्ड kcc loan प्राप्त कर सकता हैं। कहने का तात्पर्य है कि जो किसान अल्पकालीन ऋण की पात्रता रखता है, उसे किसान डेबिट कार्ड जारी
किया जा सकता हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) कैसे प्राप्त करें किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने हेतु निकट की सहकारी समिति में उपस्थित होकर आवेदन करने पर किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए ऋण पुस्तिका एव 02 फोटोग्राफ की आवश्यकता होती हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के अन्तर्गत साख सीमा का निर्धारण किसान द्वारा अपनाई जा रही फसल प्रणाली के अनुसार किसान की ऋण आवश्यकताओं का आंकलन किया जाता है, तथा जिले के लिए स्वीकृत फसल ऋणमान के अनुसार किसान की साख का निर्धारण किया जाता हैं।
जिले में विभिन्न फसलों के ऋणमान का निर्धारण तकनीकी समूह की बैठक में किया जाता है, जिसमें बैंकों के प्रतिनिधि, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहते हैं।
2014- 15 धान की फसल हेतु सिंचित फसल के लिए 20,000 से 25,000 रूपये एवं असिंचित धान हेतु 15,000 से 20,000 रूपये प्रति हेक्टेयर ऋणमान निर्धारित था । इसी प्रकार से 2023 -24 में सभी फसलों के ऋणमान निर्धारित किए गये हैं।
उक्त ऋणमान का नगद ऋण एवं वस्तु, रासायनिक खाद, बीज दवा के लिए निर्धारित होता हैं। किसान क्रेडिट कार्ड से आहरण किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप स्वीकृत साख सीमा के अंतर्गत कभी भी आहरण कर सकता हैं। इसके लिए उसे एक चेकबुक संबंधित संस्था द्वारा जारी की जाती हैं।
जितनी राशि का आहरण किसान को करना है उतनी राशि का चेक संबंधित समिति में देने पर समिति द्वारा बैंक के एकाउन्टपेयी चेक के माध्यम से किसान को राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी प्रकार वस्तु ऋण हेतु भी चेक काटकर समिति से परमिट पर खाद, बीज, दवा प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक व्यवहार के साथ पासबुक एवं ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य है।
अधिकतम सीमा किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत रूपये 5,00,०००/ (पांच लाख ) की अधिकतम सीमा निर्धारित है, जिसमें से रूपये 3,00,000 / नगद ऋण एवं 2,00,000/ वस्तु ऋण शामिल है।
KCC का ब्याज दर
किसान क्रेडिट कार्ड सभी कृषको को 0% प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर जारी किये जा रहे हैं। किसान
किसान क्रेडिट कार्ड से लाभ (Kcc ka labh)
01. किसान कभी भी आवश्यकतानुसार ऋण का आहरण कर सकता है।
02. किसान कभी भी आवश्यकतानुसार ऋण का आहरण कर सकता है
03. किसान कभी भी आवश्यकतानुसार ऋण का आहरण कर सकता ह
04. किसान कभी भी आवश्यकतानुसार ऋण का आहरण कर सकता
05. स्वीकृत ऋण सीमा के अंदर कितनी बार भी आहरण एवं जमा कर सकता है।
किसान को अपने ऋण की स्थिति की जानकारी कार्ड सह पासबुक के द्वारा होती रहती है। क्रेडिट कार्ड से लिए गये ऋण राष्ट्रीय फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा आवरण भी उपलब्ध है।
बार-बार स्वीकृति एवं कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं । ऋण सरलता उपलब्ध होता है। अधिक जानकारी के लिए सहकारी समिति के प्रबंधक एवं बैंक के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है।