धान का बोनस 2025-26
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से आरंभ होकर 31 जनवरी 2025 तक चला। छत्तीसगढ़ शासन 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदी की है। जिसका समर्थन मूल्य 2300 रुपये मोटा धान और 2320 रुपये पतला धान का तुरंत भुगतान हुआ था। जिसमें अंतर की राशि 800 रुपये मोटा धान और 780 रुपये पतला धान का दिनांक 7-2-2025 को किसानों के खाते में डाल दिया गया है। यह राशि कृषक उन्नति योजना के तहत दिया जा रहा है।
इस धान का बोनस या अंतर की राशि को आप नीचे बताए गए लिंक से आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसान कोड की आवश्यकता होगी। यह किसान कोड आपके धान का टोकन या धान बिक्री की पावती में लिखा होता है।
इस लिंक में अपना किसान कोड डालकर बोनस चेक कर सकते हैं।
अगर बोनस डल गया होगा तो बोनस भुगतान हो गया है लिखयेगा और अगर नहीं डला होगा तो भुगतान के लिए ट्रिकल फाइल डाउनलोड की जा चुकी है ऐसा लिखा होगा।
https://cgpaddyonline.co.in/markfedhq21/RptViewFarmerDetail.aspx
जैसे-


इस तरह आप भी अपना धान का बोनस चेक कर सकते हैं। अगर कोई समस्या लिखा हो तो तुरंत अपने बैंक या सहकारी समिति जाकर संपर्क करें।
हमारे अन्य लेख: Matdata Suchi Download CG 2025 किसी भी गाँव शहर का।