google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन स्वयं करें, बहुत ही आसान एवं नई विधि 2024

PM Kisan Samman Nidhi Online Panjiyan

परिचय: 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र शासन का एक महत्वपूर्ण योजना है। यह किसानों के बीच में मोदी का योजना, सम्मान निधि, किसान वाला योजना या Pmkisan आदि नामों से निरंतर चर्चा में रहती है।

इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के छोटे बड़े सभी किसान भाइयों को 2000 रुपये प्रति 4 माह, मतलब साल का 6000 रुपये की सहायता राशि किसानों को DBT के मध्यम से मिलती है। DBT का मतलब, किसानों का जिस भी बैंक खाते में आधार लिंक होगा और उसमें DBT (आधार सीडिंग) चालू होगा, उसमें राशि आती है। इसे बैंक द्वारा चालू किया जाता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में इन किसानों को लाभ मिलेगा (पात्र किसान)-

छोटे या बड़े सभी किसान, जिनके पास खेती योग्य जमीन है, वह इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्र है।

1 फरवरी 2019 के बाद खरीदि या बंटवारा से प्राप्त जमीन वाला किसान इस योजना अंतर्गत आपात्र हैं।

04-04-2024 को छत्तीसगढ़ शासन का पत्र आया था, इसके पहले 1 फरवरी 2019 के बाद का खरीदी वाली जमीन ही अपात्र था। इस पत्र को नीचे डाउनलोड कर आप पढ़ सकतें हैं।

Pmkisan govt. letter. pdf file Download

इस पत्र के अनुसार 1 फरवरी 2019 से पहले का सभी प्रकार का प्राप्त जमीन पात्र है, उसमें कोई परेशानी नहीं हैं, लेकिन इसके बाद का सिर्फ फौत के उपरांत प्राप्त जमीन ही का पंजीयन होना है।

एक परिवार में सिर्फ एक किसान का ही पंजीयन होना है, भले ही अन्य के नाम पर भी जमीन उपलब्ध क्यों ना हो।

यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक या आश्रित बच्चों से हैं।

PM किसान सम्मान निधि के लिए कौन-कौन सा कागज लगता है?

1. आधार कार्ड का फोटोकॉपी

2. आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर – अगर आधार कार्ड से कोई भी मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आधार पंजीयन केंद्र जाकर पहले अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट करा लेना चाहिए । इस नंबर में आधार otp आता है।

3. ऋणपुस्तिका का फोटोकॉपी

4. बी -1

5. पी – 2 (फसल विवरण)

6. एक फ्रेस मोबाईल नंबर, जो पहले से किसान सम्मान निधि के पंजीयन में otp के लिए उपयोग ना हुआ हो। क्योंकि पोर्टल एक ही नंबर को दोबारा नहीं लेता।

7. फॉर्म

PM Kisan Samman Nidhi Online Panjiyan 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए online पंजीयन किसी कंप्युटर दुकान जाकर कराना पड़ता है। जिसमें ऊपरोक्तअनुसार दस्तावेज लगता है।

Online पंजीयन कराने के बाद फॉर्म को आप अपने गाँव/शहर का कृषि अधिकारी को या डायरेक्ट कृषि विभाग में जाकर जमा सकतें है।

फॉर्म को कृषि विभाग द्वारा चेक किया जाता है, पात्र पाए जाने पर उसको अप्रूवल कर दिया जाता है।

विकासखण्ड स्तर पर अप्रूवल होने के बाद वह अप्रूवल हेतु जिला ऑफिस और वहाँ से स्टेट लेवल पर अप्रूवल के लिए जाता है।

इस प्रकार 3 जगहों से अप्रूवल के बाद किसान का फाइनली किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन पूर्ण हो जाता है, और अगर अपात्र पाए जाने पर एक भी जगह से फॉर्म रिजेक्ट होता है तो आपका पंजीयन निरस्त हो जाता है।

पंजीयन पूर्ण होने के बाद किसान को अपना कौन सा खाते में आधार सीडिंग हुआ है, मतलब कौन सा खाते में DBT चालू है, लोक सेवा केंद्र जाकर अवश्य पता करना चाहिए। अगर किसान का कोई भी बैंक खाते में dbt चालू नहीं है तो जल्द अपने बैंक जाकर dbt चालू कराने फॉर्म भरना चाहिए। बिना dbt का खाते में सम्मान निधि का पैसा नहीं आ पाता है।

छत्तीसगढ़ में DBT के लिए किसान अन्य बैंकों में चक्कर काटने से अच्छा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (डाँक घर) 200-250 रुपये में खाता खोलातें हैं। इस खाते का खसीयत यह कि इसमें डायरेक्ट dbt वाला ही खाता खुलता है। किसानों को अतिरिक्त परेशानी नहीं होती ।

पंजीयन का स्टेप -स्टेप जानकारी 

Step -1

सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑफिसियल वेबसाईट में जाना है। जैसे – https://pmkisan.gov.in/

आप इस लिंक से भी वेबसाईट में जा सकतें हैं या गूगल में आप pmkisan या प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना डायरेक्ट सर्च करके पहले वाले वेबसाईट में जा सकतें हैं।

इस प्रकार पहला पेज खुलेगा, जिसमें से आपको पीले रंग के डिब्बे में लिखे New farmer Registration में क्लिक करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन
Photo Credit- https://pmkisan.gov.in/

Step -2 

New farmer Registration पर क्लिक करने के बाद निम्नानुसार अगला पेज खुलेगा। जिसमें आपको किसान का आधार कार्ड नंबर और चालू मोबाईल नंबर डालना है।  उसके बाद आपको अपना राज्य चयन करना है और फिर नीचे लिखे capcha डालना है। capcha डलने के बाद get otp पर क्लिक करना है। उसके बाद आप जो मोबाईल नंबर डालें हैं उसमें 4 अंकों का otp जाएगा, जिसे डालना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन
hoto Credit- https://pmkisan.gov.in/

उसके बाद पुनः capcha डालना है और get aadhar otp पर क्लिक करना है। उसके बाद 6 अंकों का आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर में otp जाएगा, जिसे डालकर capcha डालना है।

Step -3

उसके बाद Varify Otp करना है, फिर निम्नानुसार अगला पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना जिला, विकासखण्ड और ग्राम चयन करना है।

उसके बाद नीचे की पंक्ति में वर्ग जैसे – sc st general सिलेक्ट करना है। farmer type में अगर आपके पास 5 एकड़ से कम जमीन है तो small सिलेक्ट करना है और अगर ज्यादा है तो other सिलेक्ट करना है।

Land registration id में आप अपना ऋणपुस्तिका का नंबर या बी 1 में नामांतरण क्रमांक लिखा होता है उसे दाल सकतें हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।

नीचे अगर राशन कार्ड का नंबर होगा तो डाल सकतें हैं, यह भी अनिवार्य नहीं है।

उसके बाद Acceptance for pmkisan mandhan yojna  में yes सिलेक्ट करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन
hoto Credit- https://pmkisan.gov.in/

Step- 4

उसके बाद आपको अपने जमीन का ब्योरा डालना है, जैसे खसरा नंबर, जमीन का खाता नंबर, उस खसरे का रकबा, जमीन कब रेजिस्ट्री हुआ है का दिनांक, जमीन कैसे प्राप्त हुआ है, 2019 के पहले का है या बाद का रेजिस्ट्री है, यह सभी जानकारी भरना है। यह सभी जानकारी आपको बी 1 और ऋणपुस्तिका में लिखा होता है।

आपके जीतने खसरे है सभी को एक-एक करके add करते जाना है। Ownership (land Holding) में अगर जमीन में एक से अधिक हिस्सेदारों का नाम है तो joint में क्लिक करना है, और अगर एक ही के नाम में है तो single में क्लिक रहने देना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन
hoto Credit- https://pmkisan.gov.in/

 Step-5 

ऊपरोक्त सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरकर आपको अपना बी 1, ऋणपुस्तिका, आधार कार्ड का pdf फाइल बना लेना है, और उसे Upload Supporting Documents में choose file में सिलेक्ट करके अपलोड कर देना हैं। ध्यान रखें इस pdf का साइज़ 200 kb से कम हो, नहीं तो अपलोड नहीं होगा।

अपलोड करने के बाद save बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका online पंजीयन पूर्ण हो जाएगा। जिसे आप pmkisan.gov.in में जाकर अपने पंजीयन की स्थिति (https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx) चेक कर सकतें हैं।

हमारे अन्य लेख –किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर कैसे बदलें – New useful Update PMKISAN 2024-25

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024 में 16 आवश्यक ऐसी जानकारी, जो आप शायद ही जानते होंगे

Post Office Vacancy 2024 Apply Online Step by Step Easy Method with Photoes

Leave a Comment