पीएम किसान सम्मान निधि (PMKISAN)
इस लेख में आपको किसानों के लिए केंद्र सरकार की बहुत ही लोकप्रिय योजना प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN) में DBT चेक करने की आसान विधि के बारे में बताया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत सभी राज्यों के किसानों को 2000 रुपये 4 माह के दर से साल में कुल 03 किस्तों में 6000 रुपये दिया जाता है।
चूंकि पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के बैंक खाते में डी बी टी (DBT) होना अनिवार्य नहीं था, इसलिए बिना DBT के सीधे ही किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिया जाता था। लेकिन कई किसानों के आधार कार्ड, बी -1, बैंक पासबुक में नाम एक जैसा नहीं होने के कारण गलत ट्रैन्सैक्शन होने का डर रहता था, कई बार वास्तविक किसानों के खाते में नाम गलत होने के कारण पैसा नहीं जा पाता था। किसानों को इससे नुकसान भी हो जाता था।
इसी कमी को दूर करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भी डी बी टी (DBT) के मध्यम से किसानों को राशि दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है, जो की किसानों के हित में बहुत अच्छा पहल है।
डी बी टी (DBT) क्या होता है?
इसका फूल फॉर्म Direct Benefit Transfer है। मतलब किसानों के बैंक खाते में बिना खाते नंबर का ही सीधे लाभांश का पैसे भेजे जाते हैं। इसके लिए किसानों के आधार कार्ड में जो भी बैंक जुड़े होते हैं, उसे ही सही मानते हुवे, किसानों के खाते में पैसे भेज दिया जाता हैं। किसानों का एक या एक से अधिक बैंक में खाता हो सकता है और सभी आधार कार्ड से लिंक भी हो सकता है, लेकिन एक समय में कोई एक खाते में ही डी बी टी (DBT) चालू हो सकता है।
आपके खाते में DBT चालू करने के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है। और आप एक बैंक से DBT हटवा कर दूसरे बैंक में आवेदन देकर भी DBT शुरू कर सकतें हैं।
अपने खाते में डी बी टी (DBT) शुरू हुआ है कि नहीं आप आसानी से इस तरह चेक कर सकतें हैं
इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर का जुड़ा होना बहुत जरूरी है, क्योंकि उसके ओ टी पी (OTP) से ही आप पोर्टल में लोग इन हो सकेंगे ।
स्टेप- 1
सबसे पहले आपको आधार कार्ड का ऑफिसियल वेबसाईट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) सर्च करना है। यही से डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here । फिर Login पर क्लिक करना है।
स्टेप- 2
Login पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नंबर पूछेगा, जिसमें आधार नंबर और Captcha डालने के बाद Send OTP करना है। फिर आपका आधार नंबर से मोबाईल लिंक होगा उसमें OTP आएगा। जिसे डालकर नीचे Login पर क्लिक करना है।
स्टेप- 3
Login पर क्लिक करने के बाद इस तरह myAadhar का Dashboard खुल जाएगा। जिसे स्क्रॉल करके नीचे आना है।
स्टेप- 4
Address Update के जस्ट नीचे Bank Seeding status लिखा हुआ मिलेगा, जिसमें क्लिक करना है। इसे ही डी बी टी (DBT) कहते हैं। अगर आपका DBT ऐक्टिव होगा तो सही का सफेद निशान लगा होगा। Bank Seeding Status में Active लिखा होगा, और उसके जस्ट ऊपर जिस बैंक में DBT चालू है उसका नाम आप देख सकतें हैं। DBT का आपके खाते में चालू हुआ है उसका भी नीचे दिनांक लिखा होता है।