मोबाईल से राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें ?
छत्तीसगढ़: राशन कार्ड का नवीनीकरण 25 जनवरी 2024 से आरंभ हो गया है। राज्य के सभी BPL APL राशन कार्ड धारियों को 29 फ़रवरी 2024 तक राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना है। राशन कार्ड का नवीनीकरण की विधि इस बार बहुत आसान कर दिया गया है। आप अपने मोबाईल में राशन कार्ड नवीनीकरण का मोबाईल एप डाउनलोड करके घर बैठे बहुत ही आसानी से राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकतें हैं। जिनको मोबाईल चलाना नहीं आता उनको अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या गाँव मोहल्ले में जिनके पास मोबाईल होगा उनके पास जाकर अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए अप्लाइ कर सकतें हैं।
इस लेख में आपको मोबाईल से घर बैठे कैसे राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकतें हैं , उसके बारे में Step by Step आसान शब्दों में पुरी विधि बताया गया है।
मोबाईल से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. राशन कार्ड ओरिजिनल
2. राशन कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सिर्फ ऊपरोक्त दोनों लगेगा, इसके अलावा अन्य कोई भी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि नहीं लगता । राशन कार्ड नवीनीकरण बिल्कुल मुफ़्त है।
मोबाईल से राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें ?
Step -1
सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर C.G. Khadya – Janbhagidari लिखकर सर्च करना है। एप को इंस्टॉल करना है।
Step-2
मोबाईल एप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद निम्नानुसार एप का होम पेज खुल जाएगा । जिसमें से काला रंग में राशन कार्ड नवीनीकरण लिखा है पर क्लिक करना है।
Step -3
राशनकार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाए अनुसार एप खुलेगा। जिसमें 3 ऑप्शन दिखेगा पहला राशन कार्ड नवीनीकरण , दूसरा राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाँचे और तिसरा राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें। इन तीनों ऑप्शन में से पहला ऑप्शन राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करना है। जिसके बाद अगला पेज खुलेगा।
Step- 4
राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करने के बाद निम्न रूप से अगला पेज खुलेगा। जिसमे राशन कार्ड नवीनीकरण करने के दो उपाय है- पहला राशन कार्ड के पहले पेज में बार कोड दिया रहता है उसे स्कैन कर राशन कार्ड नवीनीकरण करें या फिर राशन कार्ड का नंबर और उसमें लिंक मोबाईल नंबर डालकर नवीनीकरण करें। दोनों तरीके सही है।
कई बार राशन कार्ड में कौन सा मोबाईल नंबर जुड़ा है याद नहीं रहता ऐसे में राशन कार्ड में दिया गया बार कोड को स्कैन करना सही रहता है। कई बार राशन कार्ड का बार कोड स्कैन नहीं हो पाता क्योंकि राशन कार्ड बहुत पुराना होने से बार कोड मीट सा गया होता है, कई बार सर्वर के कारण भी स्कैन नहीं हो पाता और कई बार मोबाईल के कैमरा कम क्वालिटी के होने से बारकोड स्कैन नहीं हो पाता ।
Step -5
बार कोड या राशन नंबर और मोबाईल नंबर डालकर सत्यापित करें पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बार निम्न प्रकार से पेज खुलेगा जिसमें राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का नाम उम्र और ekyc हुआ है की नहीं सब पता चलता है।
Step-6
राशन कार्ड का उपरोकतानुसार विवरण खुलने के बाद आपको मै ………..घोषणा करता हूँ/करती हूँ वाला चेक डिब्बा को क्लिक करना है, फिर राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना है। ध्यान रखें राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों में से कम से कम 1 का ekyc पूर्ण होना चाहिए तभी आप राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए फॉर्म जमा हो पाएगा, अगर सभी सदस्यों का ekyc अपूर्ण होने पर सेल्स मेन के पास अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेजाकर पहले ekyc कराना है फिर नवीनीकरण के लिए आवेदन करना है।
आवेदन करने के बाद निम्न रूप से नवीनीकरण का आवेदन सफलतापूर्वक सरकार को प्राप्त हो जाएगा और ऐसे उसका आवेदन क्रमांक निकलेगा, जिसे कॉपी में नोट करके रख लेना है। नवीनीकरण का अनलाईन आवेदन करने के 1 महीने के अंदर आपको नया राशनकार्ड का pdf प्राप्त हो जाएगा। जिसे आप रंगीन पेपर में निकाल सकतें हैं।
Step -7
अगर आपका नवीनीकरण का आवेदन हो गया है और पुनः आवेदन करने के कोशिस करेंगे तो निम्नानुसार मोबाईल एप आपको बता देता है कि आपका आवेदन पहले ही हो गया है।
Step -8
अगर आपको किसी का नवीनीकरण के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हुआ है की नहीं चेक करना है तो मोबाईल एप खोलकर राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाने पर क्लिक करना है।
Step -9
राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाने पर क्लिक करने के बाद निम्नानुसार खुलेगा, जिसमें राशन कार्ड का नंबर डालना है।
Step -10
राशनकार्ड का नंबर डालने के बाद नवीनीकरण जाँचे पर क्लिक करना है। उसके बाद अगर आपका पूर्व में आवेदन प्राप्त हो गया हो तो प्राप्त हो गया है बताएगा , और अगर राशन कार्ड नवीनीकरण का आवेदन नहीं हुआ होगा तो निमानुसार नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है Error code:511 दिखने लगा है।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाईल से अपना और अन्य किसी का भी राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए अनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं। इस एप से राशन से संबंधित बहुत सारी उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जानकारी ले सकतें हैं।
मोबाईल से राशनकार्ड नवीनीकरण करते समय विशेष सावधानी
राशनकार्ड नवीनीकरण मोबाईल से करते समय कृपया प्रतीक्षा करें करके आने लगता है। जैसे ही हम राशन कार्ड का नंबर और मोबाईल नंबर नवीनीकरण के लिए डालते है या बार कोड को स्कैन करतें हैं, यह error दिखने लगता है। कृपया प्रतीक्षा करें दिखने पर घबराना नहीं है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अभी बहुत सारे लोग एप में एक साथ राशनकार्ड के नवीनीकरण कर रहे होते हैं, जिसके कारण server down हो जाता है। 5 10 मिनट बाद पुनः चेक करने पर यह ठीक हो जाता है। दिन में कई बार server down हो सकता है, इसलिए थोड़ा देर रुक रुक कर लगातार कोशिश करते रहना ज्यादा उचित होगा।
मोबाईल से आधार कार्ड से राशनकार्ड डाउनलोड करने का लिंक – http://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/RptRationCardAadharSearch.aspx