google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online कराने एवं योजना की A2Z सम्पूर्ण जानकारी 2024

 राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण / नगरीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि मजदूरी पर निर्भर है। छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ सत्र में ही कृषि मजदूरी के लिए पर्याप्त अवसर रहता है। रबी सत्र में फसल क्षेत्राच्छादन कम होने के कारण कृषि मजदूरी के लिए अवसर भी कम हो जाता है। कृषि मजदूरी कार्य में संलग्न ग्रामीणों में अधिकतर लघु, सीमांत अथवा भूमिहीन कृषक हैं।

Index of Contents

इसमें से भूमिहीन कृषि मजदूर को अन्य की अपेक्षा रोजगार के कम अवसर ग्राम एवं नगर पंचायत स्तर पर उपलब्ध होते हैं। राज्य शासन द्वारा ऐसे वर्ग को संबल प्रदाय करने की दृष्टि से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ किया गया है।

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online का प्रमुख उद्देश्य

1. ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना ।

2. आर्थिक अनुदान के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि करना ।

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का कार्यक्षेत्र

योजना प्रदेश के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2021-22 से लागू किया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 से नगर पंचायत क्षेत्रों में भी प्रभावशील होगा ।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन

राज्य स्तर पर आयुक्त / संचालक भू-अभिलेख तथा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की देख-रेख में योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए निम्न हितग्राही पात्र होंगे, भूमिहीन किसान कौन होते है? जानिए

योजनातर्गत कट ऑफ डेट ( पात्रता दिनांक 01 अप्रैल 2023 होगा अर्थात दिनांक 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में हितग्राही के पास योजनातर्गत निर्धारित पात्रता होनी चाहिए ।

योजना अंतर्गत पात्रता केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को होगी ।

ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे, जिस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि तथा वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा।

ग्राम पंचायत / नगर पंचायत क्षेत्र के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे – पौनी – पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है ।

अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी / बैगा / गुनिया / मांझी आदि नामों से जाना जाता है, तथा आदिवासियों के देव स्थल के हाट पाहार्या एवं बाजा मोहरिया, कृषि भूमि धारण करने के बावजूद योजनांतर्गत पात्र होंगें। परंतु इस वर्ग के वे परिवार जो शासन से सामायिक भत्ता / आर्थिक सहायता अन्य योजना में प्राप्त कर रहे हों, पात्र नहीं होंगे।

भूमिहीन कृषि मजदूर से अभिप्रेत है- ऐसा व्यक्ति जो कोई कृषि भूमि धारण नहीं करता और जिसकी जीविका का मुख्य साधन शारीरिक श्रम करना है और उसके परिवार का जिसका की वह सदस्य है, कोई सदस्य किसी कृ षि भूमि को धारण नहीं करता है।

परिवार से अभिप्रेत है कि किसी व्यक्ति का कुटुम्ब अर्थात् उसकी पत्नी या पति, संतान तथा उन पर आश्रित माता – पिता ।
कृषि भूमि धारण नहीं करना से अभिप्रेत है कि उस परिवार के पास अंश मात्र भी कृषि भूमि नहीं होना ।

कृषि भूमिहीन परिवारों की सूची में से परिवार के मुखिया के माता या पिता के नाम से यदि कृषि भूमि धारित है अर्थात उस परिवार को उत्तराधिकार हक में भूमि प्राप्त करने की स्थिति होगी, तब वह परिवार भूमिहीन परिवार की सूची से पृथक हो जाएगा।

आवासीय प्रयोजन हेतु धारित भूमि कृषि भूमि नहीं मानी जाएगी।

अपंजीकृत परिवारों को योजनांतर्गत अनुदान की पात्रता नहीं होगी।

पंजीकृत हितग्राही परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उक्त परिवार के द्वारा पात्रता अनुसार नवीन आवेदन योजनांतर्गत प्रस्तुत किया जाना होगा ।

कृषि भूमि धारण नहीं करना से अभिप्रेत है कि उस परिवार के पास अंश मात्र भी कृषि भूमि नहीं होना ।

कृषि भूमिहीन परिवारों की सूची में से परिवार के मुखिया के माता या पिता के नाम से यदि कृषि भूमि धारित है अर्थात् उस परिवार को उत्तराधिकार हक में भूमि प्राप्त करने की स्थिति होगी, तब वह परिवार भूमिहीन परिवार की सूची से पृथक् हो जाएगा ।

आवासीय प्रयोजन हेतु धारित भूमि कृषि भूमि नहीं मानी जाएगी।

अपंजीकृत परिवारों को योजनांतर्गत अनुदान की पात्रता नहीं होगी ।

पंजीकृत हितग्राही परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उक्त परिवार के द्वारा पात्रता अनुसार नवीन आवेदन योजनांतर्गत प्रस्तुत किया जाना होगा ।

यदि पंजीकृत हितग्राही परिवार के मुखिया के द्वारा असत्य जानकारी के आधार पर अनुदान सहायता राशि प्राप्त की गई हो, तब विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त राशि उससे भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल की जाएगी।

निभूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में इन मजदूरों को लाभ नहीं मिलेगा/ अपात्र होंगे

इस योजनांतर्गत निम्नांकित श्रेणियों के परिवार / व्यक्ति अपात्र होंगे-

नगर निगम एवं नगर पालिका के रहवासी परिवार / व्यक्ति ।

वे व्यक्ति जो किसी संवैधानिक पद को धारण करते हैं / पूर्व में संवैधनिक पद धारित करते थे / वे व्यक्ति जो केन्द्र शासन, राज्य शासन के किसी भी विभाग या कार्यालय और उसकी क्षेत्रीय इकाई में अधिकारी / कर्मचारी के रूप में सेवारत है या सेवानिवृत्त हुए हैं ऐसे अधिकारी / कर्मचारी भी सम्मिलित माने जाएंगे।

वे व्यक्ति जो केन्द्र शासन / राज्य शासन के अधीनस्थ निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण आदि में संविदा अस्थाई / स्थाई रूप से काम करने वाले सम्मिलित माने जाएंगे।

आउटसोर्सिंग के आधार पर अथवा दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी निरर्हता की श्रेणी में आयेंगे।

वे व्यक्ति जिन्होंने सरकार के अधीन किसी केन्द्रीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) और स्वायत्त निकायों में एक अधिकारी या कर्मचारी के रूप में कार्य किया हो।

स्थानीय सरकारी निकायों के नियमित कर्मचारी ।

केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों के वर्तमान और पूर्व मंत्री ।

लोकसभा और राज्यसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्य ।

राज्य विधान सभा और राज्य विधान परिषदों के वर्तमान और पूर्व सदस्य, जिला पंचायत का कोई भी वर्तमान या पूर्व अध्यक्ष |

जनपद पंचायत का कोई भी वर्तमान या पूर्व अध्यक्ष | ग्राम पंचायत का कोई भी वर्तमान या पूर्व सरपंच / पंच ।

किसी भी नगरीय ईकाई के वर्तमान या पूर्व अध्यक्ष (मेयर, अध्यक्ष, पार्षद आदि)

कोई भी व्यक्ति जिसने पिछले आंकलन वर्ष ( AY) या उसके परिवार में आयकर दाखिल किया है।

डॉक्टर, इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, ऑर्किटेक्ट तथा शासन द्वारा समय – समय पर नियत अन्य कोई पेशेवर वर्ग ।

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online में पंजीयन कराने की विधि

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही परिवार को आवश्यक दस्तावेज यथा- आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सचिव ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा।

अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका में स्थित आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी / बैगा / गुनिया / मांझी आदि नामों से जाना जाता है, तथा आदिवासियों के देव स्थल के हाट पाहार्या एवं बाजा मोहरिया के आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत के समक्ष आवेदन करेंगें।

आवेदन में मोबाईल नंबर का भी उल्लेख किया जाना होगा। हितग्राही परिवार आवेदन की पावती यथा स्थिति ग्राम पंचायत सचिव / मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त कर सकेगा। प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्रामवार, ग्राम पंचायतवार मुख्य किया जाना होगा।

हितग्राही परिवार आवेदन की पावती यथा स्थिति ग्राम पंचायत सचिव / मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त कर सकेगा ।

प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्रामवार, ग्राम पंचायतवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्रो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत एवं अनुसूचित क्षेत्रों के नगर पालिकाओं में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरपालिका में निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करना होगा, जहाँ पोर्टल में इसकी प्रविष्टि की जाएगी।

पोर्टल में की गई प्रविष्टियों का कृषि भूमिधारिता के संबंध में पुनः परीक्षण राजस्व अधिकारी (नायब तहसीलदार / तहसीलदार) द्वारा भुईयां रिकॉर्ड को आधार मानते हुए किया जाएगा।

योजना अंतर्गत हितग्राही परिवारों के पंजीयन का कार्य शासन द्वारा नियत तिथि तक संबंधित जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के कार्यालयों में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल rggbkmny.cg.nic.in में पंजीयन कराने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत की होगी ।

योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही परिवार के मुखिया को आवेदन के साथ आधार नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। हितग्राही परिवारों से आधार नंबर उनकी सहमति से प्राप्त किया जाएगा। यदि किसी हितग्राही परिवार के पास आधार नंबर नहीं है तब मैदानी अमलों के द्वारा ऐसे हितग्राही परिवारों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

हितग्राही परिवारों के बैंक विवरण में त्रुटि होने पर विभाग के मैदानी अमले के द्वारा संबंधित हितग्राही परिवार से 15 दिवस के भीतर सही बैंक विवरण प्राप्त करते हुए अनुदान राशि अंतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online करने में पात्र/अपात्र हितग्राही परिवारों का सत्यापन ऐसे होगा

पोर्टल में पंजीकृत हितग्राही परिवारों की ग्राम / ग्राम पंचायतवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी तथा राजस्व अधिकारी (नायब तहसीलदार / तहसीलदार) द्वारा भूमिधारिता के संबंध में भुईयां रिकॉर्ड से परीक्षण किया जाएगा।

इस तथ्य का विशेष परीक्षण किया जाएगा कि कृषि भूमिहीन परिवारों की सूची में से परिवार के मुखिया के माता या पिता के नाम से पृथक से कृषि भूमि धारित तो नहीं है? क्योंकि ऐसी स्थिति में उस परिवार को उत्तराधिकार में कृषि भूमि प्राप्त होगी। राजस्व अधिकारियों से सत्यापन पश्चात् उत्तराधिकार में कृषि भूमि प्राप्त करने वाले संभावित परिवारों को सूची से पृथक किया जाएगा।

इस प्रकार तैयार की गई अद्यतन सूची जिसमें परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, मोबाईल नंबर एवं बैंक खाता क्रमांक भी अंकित होगा । सूची में अ.जा, अ.ज.जा., अ.पि.व. एवं अन्य वर्ग का भी उल्लेख किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सूची ग्राम सभा एवं नगर पंचायत द्वारा सामान्य सभा के समक्ष दावा आपत्ति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा तथा दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात् पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा तथा अपात्र परिवारों को पृथक किया जाएगा।

इस प्रकार यथा संशोधित सूची राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए अंतिम रूप से तैयार तथा पोर्टल पर अद्यतन की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अंतिम रूप से चिन्हांकित सूची में कृषि भूमि धारित करने वाले परिवार नहीं हों।

ऐसी तैयार सूची में चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धाबी, पुरोहित जैसे- पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय समय पर ऐसे परिवारों को जोड़ा जाएगा जिनके पास कृषि भूमि नहीं है।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी / बैगा / गुनिया / मांझी आदि नामों से जाना जाता है, तथा आदिवासियों के देव स्थल के हाट पाहार्या एवं बाजा मोहरिया, कृषि भूमि धारण करते हों, उन्हे भी जोड़ा
जाएगा।

ऐसी अंतिम सत्यापित सूची योजना अंतर्गत जिला स्तर पर तैयार करने की जिम्मेदारी कलेक्टर या उनके द्वारा इस बाबत् नामित अधिकारी की होगी । अंतिम सत्यापित सूची में किसी प्रकार का परिवर्धन / संशोधन / निरसन जिला अनुश्रवण समिति की अनुशंसा पर ही किया जा सकेगा।

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online में सहायता राशि

योजनांतर्गत प्रतिवर्ष राशि रूपये 7000/- पात्र चिन्हित हितग्राही परिवार के मुखिया को किश्तों में अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
अनुदान सहायता राशि चिन्हित सूचीबद्ध परिवार के मुखिया को सीधे बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) द्वारा की जाएगी। अब इन कृषक मजदूरों को मिलेगा 10000 रुपये सालाना, इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी नें किया है, हालांकि अभी 7000 रुपये सालाना ही मिल रहा है।

छूटे हुए पात्र हितग्राही परिवार के मुखिया को जिला अनुश्रवण समिति की अनुशंसा पर आर्थिक अनुदान सहायता राशि दी जा सकेगी। अनुश्रवण समिति की अनुशंसा पर असत्य जानकारी के आधार पर आर्थिक अनुदान प्राप्त करने वाले हितग्राही परिवार के मुखिया के विरुद्ध विधिक कार्यवाही तथा दी गई अनुदान सहायता राशि भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल की जा सकेगी।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना मोबाईल एप डाउनलोड

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.nicsi.rggbkmny    bhumihin kisan majdur bhumihin kisan majdur

राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना Online की भुगतान किस्त चेक करें

इस लिंक से आप इस मोबाईल एप को डाउनलोड करके भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का कब-कब कितना किस्त मिला है आसानी से चेक कर सकतें हैं। भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना की किस्त/राशि चेक करने के लिए अपने नाम, पंजीयन क्रमांक, आधार नंबर या मोबाईल नंबर डालकर आसानी से चेक कर सकतें हैं।

अगर आप सीधे गूगल से चेक करना चाहते हैं तो इस लिंक – https://rggbkmny.cg.nic.in/reginfo.aspx  से डायरेक्ट आप चेक करने वाले पेज में जा सकतें हैं, और वहाँ अपना आधार नंबर/ मोबाईल नंबर या पंजीयन नंबर डालकर किस्त भुगतसन की स्थिति आसानी से चेक कर सकतें हैं। 

Bhumihin majdur status

Bhumihin majdur status check