google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, जब भी सोसाइटी में राशन आएगा, आपको मिलेगा मोबाईल मैसेज से जानकारी Best @2024

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

जो आपका उचित मूल्य की दुकान (सोसाइटी) आप चुनेंगें, उस दुकान को जब भी खाद्यान लेकर ट्रक निकलती है, संबंधित जानकारी सहित ,एक SMS आपको दिया जाएगा। इस सुविधा को पाने के लिए नीचे दिए गए फार्म को भरिए।

Step -1

सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर Login करना है या इस लिंक से आप डायरेक्ट उस पेज में जा सकतें हैं- https://khadya.cg.nic.in/citizen/RegEng.aspx

Login करने के बाद निम्नानुसार पेज खुलेगा जिसमें जानकारी भरना है।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

 

Step – 2

ऊपरोक्त पेज में आपका नाम लिखना है, फिर जिला चयन करना है, फिर आपका राशन कार्ड गाँव में बना है तो Rural और शहर का है तो Urban चयन करना है, फिर आपका विकासखंड/नगर (Block/nagar) सिलेक्ट करना है, फिर आपका गाँव या आपका वार्ड चयन करना है।

Step -3

उसके बाद select fair price shop के नीचे खाली डिब्बे में क्लिक करना है और आपके गाँव या वार्ड में जितने भी उचित मूल्य की दुकान होंगी उसका नाम आ जाएगा (आमतौर पर एक गाँव में एक ही रहता है) ।

Step -4

अपने उचित मूल्य की दुकान चयन करके उसे ऊपर >> निशान में क्लिक करके दूसरे डिब्बे में भेजना है।

Step -5

उसके बाद आपको अपना कोई भी मोबाईल नंबर डाल देना है। उसके बाद नीचे लिखे capcha डालना है।

Step -6

उसके बाद मेरा मोबाईल नंबर खाद्य विभाग से अन्य जानकारी देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकतें हैं वाले डिब्बे चेक में क्लिक करना है, फिर save कर देना है।

अब आपके पंजीकृत मोबाईल नंबर में जब भी कोई राशन वाली गाड़ी राशन लेकर आएगी , आपके मोबाईल मे विभाग द्वारा मैसेज भेजा जाएगा, जिससे आम जनता को राशन भंडारण वितरण की समय में सही जानकारी हो सके।

Rashan dukan ka msg
जब भी राशन लेकर गाड़ी उचित मूल्य के दुकान के लिए निकलेगी , इस प्रकार आपके मोबाइल में सूचना आएगा।