google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pm kisan samman nidhi yojana- 18 किस्त किसानो के खाते में भुगतान हो गया है। अगर यह कमी रही तो आपके खाते में किस्त आने से चूक सकतें हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की Best Complete जानकारी पढ़ें @2024-25

माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी , सिकर नामक स्थान, राजस्थान से  दिनांकः 27/07/2023 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 14 वीं किस्त का 2000 रुपये सभी किसान भाईयों के खाते में डालना आरम्भ हो गया है। और 15 वां किस्त 15 नवम्बर 2023 से किसानों के खाते में डालना आरंभ हो गया है। 

Index of Contents

यह केंद्र सरकार का बहुत ही महत्व पूर्ण योजना है , जिसमें किसानों को सम्मान स्वरूप साल में 2000 का तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये केंद्र सरकार से दिया जाता है। मतलब हर 4 माह में 1 किस्त दिया जाता है।  इस योजना से लाभ पाने का चाहत सभी किसानों को है क्यूकी खेती किसानी और अन्य कार्यों में इससे उनका मदद हो जाता है।

लेकिन कई किसान भाइयों का पंजीयन तो हो गया है लेकिन उनके खाते में किस्त नहीं डलता है , और कुछ किसानों के खाते में पहले डलता था अब नहीं डाल रहें है। जिससे किसानों को समझ नहीं आता आखिर क्यू ऐसा हो रहा है। शासन का अभी निर्देश आया है जिसमें लिखा है की अगर किसान का पंजीयन में सब कुछ सही नहीं रहेगा तो उसे भुगतान नहीं किया जाएगा । पहले आसानी से किस्त मिल जाता था लेकिन अब बहुत कुछ नियमों में बदलाव हो गया है ।

प्रमुख कारण और उसका ऊपाय जिसके कारण (Pmkisan किसान सम्मान निधि) का किस्त/पैसा रुक सकता है

अगर नियमों में चलकर आवश्यक सुधार नहीं करेंगे तो किस्त नहीं मिल पाएगा । उसका प्रमुख कारण नीचे बताए गए हैं –

  1. DBT वाला खाता न होना (Aadhar Seeding)
  2. EKYC नहीं हुआ होना
  3. Land Seeding नहीं हुए रहना 
  4. आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होना 

इसका विस्तार पूर्वक वर्णन

1. DBT वाला खाता न होना (Aadhar Seeding Not Done)

डीबीटी का पूरा नाम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर है, इसका मतलब हमारा सरकार जो भी किसानों को सहायता राशि या अन्य राशि किसी योजना से देती है वह उनको डायरेक्ट रूप से उनके खाते में ट्रांसफर कर देती है। इससे किसानों को विभाग का चक्कर काटना नहीं पड़ता , जो भी लाभांश यह सहायता होता है वह उसके खाते में उसको मिल जाता है इसी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या डीबीटी कहते हैं। वर्तमान में सरकार डीबीटी को बहुत ज्यादा फोकस कर रही है ।

इसमें होता यह है कि किसान के पास कई बैंक अकाउंट हो सकता है लेकिन आधार कार्ड एक ही होता है । जब कभी भी किसान किसी योजना में लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराता है तो त्रुटि वश किसान का नाम या खाता नंबर गलत एंट्री हो जाता है जिससे किसानों को समय में लाभ नहीं मिल पाता है । जबकि शासन से उसको पैसा उसके खाता में ट्रांसफर किया गया होता है फिर भी उसको प्राप्त नहीं होता।

इसी को रोकने के लिए डीपीटी का कांसेप्ट लाया गया है जिसमें किसान का कोई भी बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक है उसमें ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसके कारण से किसानों को लाभांश पानें  में कोई परेशानी नहीं होती है। कदर जिसका भी बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू नहीं हुआ है तो उसको अपने बैंक में जाकर डीबीटी शुरू करने के लिए डीबीटी वाला फार्म के साथ अपना बैंक पासबुक का फोटोकॉपी बैंक में दिया जाना होता है।

बैंक वाले उसके अकाउंट में आमतौर पर डीबीटी को डिसएबल रखते हैं मतलब बंद रखते हैं लेकिन आवेदन प्राप्त कर डीबीटी को इनेबल कर देते हैं मतलब शुरू कर देते हैं। अगर यह डीबीटी बैंक वाले आपके खाता में बंद रखते हैं तो आपको शासन का सहायता राशि प्राप्त नहीं होता है भले ही आपके खाते बहुत पुराने हो , यह केवाईसी भी करवा चुके हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

हमारे छत्तीसगढ़ में आजकल बैंकों का चक्कर काटने से अच्छा सुविधा इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें किसानों को पोस्ट ऑफिस में फ्री में डीबीटी चालू वाला खाता खोला जा रहा है, अगर आपका पैसा भी डीपीटी के कारण से रुका हुआ है इसी को आधार सीडिंग भी कहते हैं तो आप यह तो अपने कोई भी बैंक में जाकर डीबीटी चालू कराने फॉर्म भर सकते हैं या पोस्ट ऑफिस में जाकर डायरेक्ट डीबीटी वाला खाता खुलवा सकते हैं। डीबीटी खाता खोलने के हफ्ता या 15 दिनों के अंदर आपके पीएम किसान (pmkisan) के पोर्टल में आधार सीडिंग ओके हो जाता है और आपको किस से मिलने लगता है।

आजकल डीबीटी वाला खाता होना बहुत आवश्यक है क्योंकि नरेगा में कार्य करने पर जो पैसा मिलता है वह भी डीबीटी के माध्यम से ही मिलता है। अगर डीबीटी नहीं होगा तो आपको पैसा मिलने में बहुत परेशानी होगी, भले ही आपको पहले पैसा मिल रहा था होगा।

2. Pmkisan EKYC नहीं हुआ होना (eKyc No)

ईकेवाईसी भी पीएम किसान (pmkisan) में लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसको कराने का मुख्य उद्देश्य जिसका खाता है उसी का यह अकाउंट है कि नहीं, कोई फर्जी या दूसरे के अकाउंट तो नहीं है यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। जिससे सही किसानों को ही इसका लाभ मिल सके। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर पीएम किसान में ईकेवाईसी कराना है।

अगर आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में लिंक नहीं है तो भी आपके अंगूठे से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से आपका ईकेवाईसी किया जा सकता है। अगर आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप भी पीएम किसान (pmkisan) में जाकर नीचे बताए गए लिंक से अपना e-kyc अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते हैं। जब अपना आधार कार्ड का नंबर डालेंगे तो लिंक वाला मोबाइल में ओटीपी आता है जिसको डालते ही आपका ई केवाईसी डन हो जाता है।

3. Pmkisan Land Seeding नहीं हुए रहना (Land Seeding-NO)

लैंड सीडिंग इसका मतलब यह है कि आपके पास जमीन है कि नहीं, उसको आज के डेट में अपडेट कराना होता है क्योंकि हो सकता है 2 साल पहले या 1 साल पहले या कुछ समय पहले आपके पास जमीन था और अब वह बिक चुका है ऐसे में कंप्यूटर इस चीज को पकड़ लेता है कि आपका ऑनलाइन जमीन आपके नाम से नहीं दिखा रहा है। तो इस कंडीशन में आपका पेमेंट को अस्थाई रूप से रोक दिया गया रहता है।

अगर आपका भी लैंड सीडिंग नो दिखा रहा है तो अपना आधार कार्ड और खेत का ऋण पुस्तिका या b1 लेकर कृषि विभाग में जाकर पीएम किसान के (pmkisan) पोर्टल में अपना खसरा नंबर और रकबा चढ़ाना पड़ेगा तभी आप को आगामी किस्त प्राप्त होगा। इसके लिए आप अपना गांव का कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

4. बैंक में kyc न हुआ होना / आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होना

इस प्रकार का प्रॉब्लम बहुत कम लोगों में आता है, भले ही आपकी केवाईसी करा लिए हो और डीबीटी भी आपके खाता में इनेबल हो गया हो फिर भी आधार ऑथेंटिकेशन फेल बता रहा होगा या रिजेक्टेड बता रहा होगा। और आपका पेमेंट रुक गया होगा। ऐसे में आपको आप के आधार कार्ड में चालू वाला मोबाइल नंबर जुड़ा है कि नहीं यह चेक करा लेना चाहिए, हो सकता है बहुत पहले आपने जो मोबाइल नंबर उसमें जोड़ वाये थे वह अब बंद हो गया होगा।

या हो सकता है आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर डाला ही नहीं होगा। ऐसे कंडीशन में पीएम किसान (pmkisan)पोर्टल जब आपका आधार को वेरीफाई करता है तो उसको सही मोबाइल लिंक नहीं मिलता या आपके बैंक में केवाईसी नहीं हुआ रहता, तो भी पोर्टल इसे रिजेक्ट कर देता है। ऐसे कंडीशन में आपको अपना बैंक में जाकर केवाईसी कराना चाहिए और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहिए। फिर अपने आप ही पोर्टल में आधार ऑथेंटिकेशन रिजेक्टेड था वह एक्सेप्टेड हो जाएगा।

जिन किसान भाइयों का किस्त रुक गया है वह अपने कृषि विभाग या अपने नजदिकी लोक सेवा में जाकर आधार कार्ड से चेक कराएं। और जो भी दिशा निर्देश विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी जाये उसका पालन करें।

छत्तीसगढ़ में पीएम किसान (pmkisan) पोर्टल में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार प्रदेश में 177576 हितग्राहियों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है, 140673 हितग्राहियों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, 135027 हितग्राहियों का भूमि विवरण अपलोड करना लंबित है।

आज दिनांक तक राज्य में कुल 1976267 किसान ही 14 किस्त हेतु तीनों अर्हता का पूर्ण कर पात्र हैं। उक्त संख्या राज्य में 13 वीं  किस्त से लाभांवित हितग्राहियों की तुलना में अति अल्प है । 

बहुत महत्वपूर्ण PMkisan का  लिंक 

Beneficiary status check करने के लिए यहाँ क्लिक करें

DBT हुआ है की नहीं चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अगर नया पंजीयन कराए है तो पंजीयन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Ekyc खुद से करने या आधार नंबर से चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अपने गाँव में किसको किसको लाभ मिल रहा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पोर्टल में अगर आपका नाम में गलती हो गई हो तो खुद से सुधारने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अगर आप अपात्र है और खुद से इस योजना से लाभ नहीं लेना चाहते या खाता क्लोज़ करने के लिए यहाँ क्लिक करें

pmkisan.gov.in status

pm kisan samman nidhi

pm kisan beneficiary status

pm kisan status ekyc

pm kisan beneficiary list

FAQ

 

How can I check my PM Kisan 2023 Aadhar card?

Step 1 – First of all go to PM Kisan portal by clicking on https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx.
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this, the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.

How can I check my Kisan Samman Nidhi eKYC status?

If you want to check your ekyc status in pmkisan then click on this link https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx. And you have to enter your Aadhaar number. If ekyc has been done then already done will come, and if not done then OTP will be sent to your Aadhaar linked mobile number and the number given at the time of pmkisan registration. You can also do your ekyc by entering both otp.

What is PM Kisan beneficiary 2023?

Step 1 – First of all go to PM Kisan portal by clicking on https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx.
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this, the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.

मैं अपना पीएम किसान 2023 आधार कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?

स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

How can I check my Kisan status in 2023?

Step 1 – First of all go to PM Kisan portal by clicking on https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx.
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.

मैं अपना पीएम किसान आधार नंबर कैसे बदल सकता हूं?

अगर आपका pmkisan में पंजीयन के समय गलती से aadhar number गलत डल गया हो तो आप अपने तालुका या ब्लॉक के संबंधित कृषि विभाग के ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते है। जिसमे अपना आधार कार्ड का फोटोकापी लगाना अनिवार्य है। या फिर दूसरा तरीका आपको pmkisan.gov.in में जाकर एक option होता है । आधार कार्ड update का उसमें क्लिक करके अपना गलत वाला आधार नंबर डालना है जिससे आपका id ओपन हो जाएगा फिर अपना सही आधार number डालकर डालकर सबमिट कर देना है। मोबाईल में otp भी आता है।

पीएम किसान सम्मान निधि 14 किस्त कब आएगी 2023?

शासन द्वारा सभी जिलों के कृषि ऑफिस को लेटर लिखा गया है , जिसमे 15 जून तक जिन किसानों का ekyc , aadhar seeding या land seeding बच गया है उनका सुधारने कहा गया है। इसका मतलब 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है। जो की किसान सम्मान निधि के deskboard या होम पेज में शासन के द्वारा date fix होने पर डेट लिख दिया जाता है ,कोई भी देख सकता है। देखने के लिए समय समय पर आपको pmkisan.gov.in को देखते रहना पड़ेगा। इसके अलावा आपको परफेक्ट कोई नहीं बात सकते

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023?

इसके लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ के साइट में जाना होगा। फिर स्क्रॉल करेंगे तो देखेंगे नीचे में pmkisan beneficiary list करके ऑप्शन होता है । उसमे क्लिक करेंगे तो जिला तहसील और आपका गाँव select करने का ऑप्शन आता है , उसमे सब सिलेक्ट कर लेंगे फिर पूरा आपके गाँव में कितने लोग का पंजीयन हुआ है सबका नाम के साथ लिस्ट निकाल जाता है।

2000 की किस्त कैसे देखें?

पहले डायरेक्ट आधार नंबर से अपना किस्त देख सकते थे । लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा इसे देखने के लिए कुछ सुधार किये है। अब अपना किस्त देखने के लिए आपको अपना registration number निकालना पड़ेगा फिर उससे अप अपना किस्त की जानकारी देख पाएंगे उसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

आधार कार्ड से सम्मान निधि कैसे चेक करें?

पहले डायरेक्ट आधार नंबर से अपना किस्त देख सकते थे । लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा इसे देखने के लिए कुछ सुधार किये है। अब अपना किस्त देखने के लिए आपको अपना registration number निकालना पड़ेगा फिर उससे अप अपना किस्त की जानकारी देख पाएंगे उसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

14 वि किस्त कब आएगी?

शासन द्वारा सभी जिलों के कृषि ऑफिस को लेटर लिखा गया है , जिसमे 15 जून तक जिन किसानों का ekyc , aadhar seeding या land seeding बच गया है उनका सुधारने कहा गया है। इसका मतलब 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है। जो की किसान सम्मान निधि के deskboard या होम पेज में शासन के द्वारा date fix होने पर डेट लिख दिया जाता है ,कोई भी देख सकता है। देखने के लिए समय समय पर आपको pmkisan.gov.in को देखते रहना पड़ेगा। इसके अलावा आपको परफेक्ट कोई नहीं बात सकते

किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से?

किसान सम्मान निधि में डायरेक्ट मोबाईल नंबर से पैसा चेक नहीं कर सकते उसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करना होगा-
पहले डायरेक्ट आधार नंबर से अपना किस्त देख सकते थे । लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा इसे देखने के लिए कुछ सुधार किये है। अब अपना किस्त देखने के लिए आपको अपना registration number निकालना पड़ेगा फिर उससे अप अपना किस्त की जानकारी देख पाएंगे उसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

मैं अपनी पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे चेक करूं?

इसके लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ के साइट में जाना होगा। फिर स्क्रॉल करेंगे तो देखेंगे नीचे में pmkisan beneficiary list करके ऑप्शन होता है । उसमे क्लिक करेंगे तो जिला तहसील और आपका गाँव select करने का ऑप्शन आता है , उसमे सब सिलेक्ट कर लेंगे फिर पूरा आपके गाँव में कितने लोग का पंजीयन हुआ है सबका नाम के साथ लिस्ट निकाल जाता है। जिसमे आप अपना नाम खोज सकते हैं।
और अगर अपना पूरा detail देखना है तो नीचे बताए गए स्टेप follow करना पड़ेगा –
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

14 किस्त कब मिलेगी?

शासन द्वारा सभी जिलों के कृषि ऑफिस को लेटर लिखा गया है , जिसमे 15 जून तक जिन किसानों का ekyc , aadhar seeding या land seeding बच गया है उनका सुधारने कहा गया है। इसका मतलब 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है। जो की किसान सम्मान निधि के deskboard या होम पेज में शासन के द्वारा date fix होने पर डेट लिख दिया जाता है ,कोई भी देख सकता है। देखने के लिए समय समय पर आपको pmkisan.gov.in को देखते रहना पड़ेगा। इसके अलावा आपको परफेक्ट कोई नहीं बात सकते

मैं पीएम किसान में अपना खाता नंबर कैसे बदल सकता हूं?

आप खुद से नहीं बदल सकते इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग में आवेदन करना पड़ेगा । या फिर आप जिस बैंक में पैसा आए चाहते हैं उस बैंक में जाकर dbt शुरू कर लीजिए । automatic pmkisan का किस्त दूसरे बैंक में आने लगेंगे क्यूकी अब पैसा dbt के माध्यम से डाला जा रहा है।

पीएम किसान नहीं मिला तो क्या करें?

अगर आपका pmkisan योजना में पंजीयन नहीं है तो पहले पंजीयन कराएं । और अगर आपका पंजीयन है , कुछ किस्त मिल भी है और अभी रुक गया है तो ekyc कराएं , dbt आपके खाते में शुरू है की नहीं check कराएं, या फिर land seeding yes है या no है चेक कराएं। चेक करने के लिए अपना आधार कार्ड और लिंक मोबाईल रखकर लोक सेवा केंद्र जाकर चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान के लिए कौन पात्र नहीं हैं?

प्रत्येक किसान जिसके पास खुद के नाम में जमीन है, लेकिन एक परिवार में केवल एक किसान को ही मिलेगा। यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक बच्चे से है। भले ही सब के नाम में जमीन क्यू न हो। ग्रैड -4 के शासकीय कर्मचारी भी पात्र है लेकिन 10000 से ऊपर मासिक salery न हो। इसके अलावा अन्य कोई भी सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं है। और वह कोई भी किसान जो इंकम टैक्स पटाता हो वो भी पात्र नहीं हैं ।

किसानों के खाते में 2000 कब आएंगे?

शासन द्वारा सभी जिलों के कृषि ऑफिस को लेटर लिखा गया है , जिसमे 15 जून तक जिन किसानों का ekyc , aadhar seeding या land seeding बच गया है उनका सुधारने कहा गया है। इसका मतलब 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है। जो की किसान सम्मान निधि के deskboard या होम पेज में शासन के द्वारा date fix होने पर डेट लिख दिया जाता है ,कोई भी देख सकता है। देखने के लिए समय समय पर आपको pmkisan.gov.in को देखते रहना पड़ेगा। इसके अलावा आपको परफेक्ट कोई नहीं बाता सकते हैं ।

परिवार में कितने सदस्यों को पीएम किसान मिल सकता है?

प्रत्येक किसान जिसके पास खुद के नाम में जमीन है, लेकिन एक परिवार में केवल एक किसान को ही मिलेगा। यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक बच्चे से है। भले ही सब के नाम में जमीन क्यू न हो।

मेरे पीएम किसान को रिजेक्ट क्यों किया जाता है?

इसके कारण जाने के लिए आपको अपना pmkisan का status देखना पड़ेगा। उसके बाद उसमे rejection का कारण लिखा होता है। बिना कारण का किसी का भी रिजेक्ट नहीं होता है। अपने कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर अपने आधार कार्ड से भी status देख कर rejection का कारण पता किया जा सकता है।
status देखने के लिए निम्न step फॉलो करें-
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।

सम्मान निधि योजना की पात्रता क्या है?

प्रत्येक किसान जिसके पास खुद के नाम में जमीन है, लेकिन एक परिवार में केवल एक किसान को ही मिलेगा। यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक बच्चे से है। भले ही सब के नाम में जमीन क्यू न हो। ग्रैड -4 के शासकीय कर्मचारी भी पात्र है लेकिन 10000 से ऊपर मासिक salery न हो। इसके अलावा अन्य कोई भी सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं है। और वह कोई भी किसान जो इंकम टैक्स पटाता हो वो भी पात्र नहीं हैं ।

किस योजना में किसानों को 6000 प्रति वर्ष मिलता है?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना , जो की केंद्र सरकार की बहुत ही महत्व पूर्ण योजना है , जिसमे किसानों को साल मे कुल 6000 का आर्थिक सहायता किया जाता है। या 3 किस्तों 2000 x 3 में दिया जाता है। मतलब साल में 3 किस्त 2000 का। हर 4 माह में एक किस्त।

पीएम किसान का लाभ कौन उठा सकता है?

प्रत्येक किसान जिसके पास खुद के नाम में जमीन है, लेकिन एक परिवार में केवल एक किसान को ही मिलेगा। यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक बच्चे से है। भले ही सब के नाम में जमीन क्यू न हो। ग्रैड -4 के शासकीय कर्मचारी भी पात्र है लेकिन 10000 से ऊपर मासिक salery न हो। इसके अलावा अन्य कोई भी सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं है। और वह कोई भी किसान जो इंकम टैक्स पटाता हो वो भी पात्र नहीं हैं ।

किसान सम्मान निधि के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

प्रत्येक किसान जिसके पास खुद के नाम में जमीन है, लेकिन एक परिवार में केवल एक किसान को ही मिलेगा। यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और नाबालिक बच्चे से है। भले ही सब के नाम में जमीन क्यू न हो। ग्रैड -4 के शासकीय कर्मचारी भी पात्र है लेकिन 10000 से ऊपर मासिक salery न हो। इसके अलावा अन्य कोई भी सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं है। और वह कोई भी किसान जो इंकम टैक्स पटाता हो वो भी पात्र नहीं हैं ।

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

Pmkisan पोर्टल में रेजिस्ट्रैशन करने का तीन तरीके हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज है pmkisan का form जो आपको अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में मिल जाएगा , आधार कार्ड , ब-1 , खेत का पर्ची , बैंक खाता , आधार से लिंक मोबाईल जिसमे otp जाता है । –

1. अपने कृषि विभाग के ऑफिस में जाकर
2. लोक सेवा केंद्र में जाकर
3. अपने खुद के मोबाईल या लैपटॉप से।

पंजीयन के लिए लिंक – https://pmkisan.gov.in/ इसमे क्लिक करने के बाद new registration में जाना है।

पीएम किसान फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

Pmkisan पोर्टल में रेजिस्ट्रैशन करने का तीन तरीके हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज है pmkisan का form जो आपको अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में मिल जाएगा , आधार कार्ड , ब-1 , खेत का पर्ची , बैंक खाता , आधार से लिंक मोबाईल जिसमे otp जाता है । –

1. अपने कृषि विभाग के ऑफिस में जाकर
2. लोक सेवा केंद्र में जाकर
3. अपने खुद के मोबाईल या लैपटॉप से।

पंजीयन के लिए लिंक – https://pmkisan.gov.in/ इसमे क्लिक करने के बाद new registration में जाना है।

What is Aadhar seeding?

The full name of DBT is Direct Benefit Transfer, which means that our government directly transfers the assistance amount or other amounts to the farmers from any scheme to their account. Due to this, the farmers do not have to go around the department, whatever dividend this assistance is, they get it in their account, this is called Direct Benefit Transfer or DBT. Presently the government is focusing a lot on DBT.

What is meant by land seeding?

In pmkisan land seeding means that whether you have land or not, it has to be updated in today’s date because maybe 2 years ago or 1 year ago or some time ago you had land and now it has been sold. The computer detects that your online land is not showing in your name. So in this condition your payment is temporarily stopped.

लैंड सीडिंग से क्या तात्पर्य है?

लैंड सीडिंग इसका मतलब यह है कि आपके पास जमीन है कि नहीं, उसको आज के डेट में अपडेट कराना होता है क्योंकि हो सकता है 2 साल पहले या 1 साल पहले या कुछ समय पहले आपके पास जमीन था और अब वह बिक चुका है ऐसे में कंप्यूटर इस चीज को पकड़ लेता है कि आपका ऑनलाइन जमीन आपके नाम से नहीं दिखा रहा है। तो इस कंडीशन में आपका पेमेंट को अस्थाई रूप से रोक दिया गया रहता है।

सीडिंग क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है?

लैंड सीडिंग इसका मतलब यह है कि आपके पास जमीन है कि नहीं, उसको आज के डेट में अपडेट कराना होता है क्योंकि हो सकता है 2 साल पहले या 1 साल पहले या कुछ समय पहले आपके पास जमीन था और अब वह बिक चुका है ऐसे में कंप्यूटर इस चीज को पकड़ लेता है कि आपका ऑनलाइन जमीन आपके नाम से नहीं दिखा रहा है। तो इस कंडीशन में आपका पेमेंट को अस्थाई रूप से रोक दिया गया रहता है।
अगर आपका भी लैंड सीडिंग नो दिखा रहा है तो अपना आधार कार्ड और खेत का ऋण पुस्तिका या b1 लेकर कृषि विभाग में जाकर पीएम किसान के (pmkisan) पोर्टल में अपना खसरा नंबर और रकबा चढ़ाना पड़ेगा तभी आप को आगामी किस्त प्राप्त होगा। इसके लिए आप अपना गांव का कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

How do I check my PM Kisan KYC online?

If you want to check your ekyc status in pmkisan then click on this link https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx. And you have to enter your Aadhaar number. If ekyc has been done then already done will come, and if not done then OTP will be sent to your Aadhaar linked mobile number and the number given at the time of pmkisan registration. You can also do your ekyc by entering both otp.

पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें?

pmkisan में अगर आपको अपना ekyc status चेक करना है तो इस link https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx में क्लिक करना है । और अपना आधार नंबर डालना है। अगर ekyc हो गया होगा तो already done आएगा , और अगर नहीं हुआ रहेगा तो आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर और pmkisan के पंजीयन के समय जो नंबर दिए थे उसमे OTP जाएगा। दोनों otp डालकर आप अपना ekyc भी कर सकते हैं ।

कैसे पता करें कि केवाईसी हो गया है?

pmkisan में अगर आपको अपना ekyc status चेक करना है तो इस link https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx में क्लिक करना है । और अपना आधार नंबर डालना है। अगर ekyc हो गया होगा तो already done आएगा , और अगर नहीं हुआ रहेगा तो आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर और pmkisan के पंजीयन के समय जो नंबर दिए थे उसमे OTP जाएगा। दोनों otp डालकर आप अपना ekyc भी कर सकते हैं ।