google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

DAP : खाद-उर्वरकों का विक्रय दर- यूरिया, DAP, केचुवा खाद, पोटाश और अन्य रासायनिक खादों का प्राइवेट दुकानों और सहकारी समितियों में कितना मूल्य निर्धारित किया गया है। जानें Important information #2024

छत्तीसगढ़ में इस साल खरीफ 2023-24 में रासायनिक खादों(DAP, Urea etc) का रेट / विक्रय दर 

 

dap

यूरिया, DAP, केचुवा खाद, पोटाश और अन्य रासायनिक खाद

खाद का रेट छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, नवा रायपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च के महीने में खाद बीज का विक्रय दर निर्धारित की जाती है, जो कि महाप्रबंधक के हस्ताक्षर से निकाला जाता है । महाप्रबंधक द्वारा समस्त जिला विपणन अधिकारी (छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित) एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित) को रासायनिक उर्वरक का विक्रय दर के संबंध में पत्र लिखा जाता है।

खरीफ 2023 के लिए अग्रिम क्रय हेतु रसायनिक उर्वरक जैसे नीम कोटेड यूरिया, डीएपी एनपीके, 12:32:16, 20:20:0:13 एवं पोटाश उर्वरक के विक्रय हेतु निम्नानुसार कृषक दर  एवं समिति दर निर्धारित किया गया है

क्रमांक खाद का नाम खाद की भर्ती/बोरी  कृषकों के लिए प्रति बोरी मूल्य 
1Neem Coated Urea Price (नीम कोटेड यूरिया)45 किलो266.5
2DAP (18:46:0) Price Today50 किलो1350
3Iffco DAP Price  12:32:1650 किलो1470
4NPK Fertilizer Price 20:20:0:1350 किलो1200
5Potash Price  (पोटाश)50 किलो1699
6Vermicompost Price (केचुवा खाद)30 किलो300
  1. सिंगल सुपर फास्फैट (single super phosphate 50 kg price)- इसे राखड़ भी कहते हैं। सहकारी समिति में  3 प्रकार में मिल रहा है –
  2. सिंगल सुपर फास्फैट पावडर (Single super phosphate price powder) -494 रुपये/ बोरी
  3. सिंगल सुपर फास्फैट दानेदार (Single super phosphate price granular) -535 रुपये/ बोरी
  4. सिंगल सुपर फास्फैट जिंक (Single super phosphate price Zinked)-514 रुपये / बोरी

महत्वपूर्ण सलाह –

  1. आप चाहें सहकारी समिति से खाद खरीदें या प्राइवेट कृषि केंद्रों से खाद खरीदें, किसी भी किसान भाईयों को इतना ही मूल्य में खाद देना होता है। किसी भी किसान को इससे ज्यादा मूल्य में खाद नहीं देना होता है। यह नियम सभी सहकारी समितियों और प्राइवेट विक्रेताओं दोनों पर लागू होता है।
  2. लेकिन किसान भाइयों की भी जिम्मेदारी होती है की जरूरत से ज्यादा मात्रा जैसे जितना खेत है उसके हिसाब से खाद खरीद कर भंडारण करके रखें  ना की ज्यादा  खरीदें। ताकि सभी किसानों को उनके आवश्यकता अनुसार समय पर खाद मिल सके।
  3. जहां से  भी खाद खरीदें अपना आधार कार्ड से POS मशीन में एंट्री कराकर  खरीदें और पावती लें।
  4. अगर pos मशीन में अपने आधार कार्ड से नहीं खरीदते है तो अनलाईन में हमारे छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों  के अंदर  सहकारी समितियों/ निजी खाद विक्रेताओं के id मे खाद बकाया दिखाते रहता है , और केंद्र सरकार को लगता है इनके पास allready बहुत सारा खाद बकाया है/ वितरण नहीं हुआ है । और इस कारण केंद्र सरकार उस राज्य को खाद नहीं भेजतें ।
  5. और जब हमें खाद का रियल में जरूरत होता है तो हमे काही भी खाद नहीं मिलता।
  6. ऐसा करके खुद का और सरकार का भी  मदद कर सकतें हैं।

Reference

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपदन संघ मर्यादित, नवा रायपुर , पत्र क्रमांक /खाद लेख / 112/08/6972/2023 दिनांक 02-03-2023