google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024 में 16 आवश्यक ऐसी जानकारी, जो आप शायद ही जानते होंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024

1. यह योजना 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुआ था ।

2. इस योजना अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि पूर्ण रूप से केंद्र सरकार देती है ।

3. इस योजना अंतर्गत 01 फरवरी 2019 के बाद खरीदा हुआ, दान से प्राप्त या बंटवारा से प्राप्त जमीन धारक किसानों को इस योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा ।

4. इस योजना अंतर्गत सिर्फ फौत उपरांत प्राप्त जमीन धारक किसानों को ही इस योजना अंतर्गत लाभ मिलेगा, बाँकी सभी किसान अपात्र होंगे।

5. इस संबंध में छ:ग: शासन का पत्र पढ़ें – Pmkisan govt. letter

6. अगर कोई किसान, समय में ekyc, aadhar seeding या Land seeding नहीं करातें हैं, लंबे समय तक कृषि विभाग से संपर्क नहीं करतें हैं, उनका किस्त रुक जाता है।

7. चतुर्थ ग्रैड या ग्रुप -D के शासकीय कर्मचारियों को भी इस योजना अंतर्गत पात्रता है।

8. कोई भी किसान पिछले साल अगर इंकम टैक्स पटाया हो तो भी उसे इस योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वे शासकीय नौकरी वाला ना हो।

9. पति पत्नी में से कोई एक भी अगर शासकीय नौकरी या बड़े नेता जैसे -मंत्री, विधायक, सांसद, मेयर एवं जिला पंचायत सदस्य या कोई संवैधानिक पद आदि में हो तो दूसरे के नाम से जमीन होने से भी लाभ नहीं मिलेगा।

10. अगर कोई शासकीय कर्मचारी रिटायर्ड हो गया है और उसका मासिक पेंशन 10000 रुपये या इससे अधिक हो तो भी उसे इस योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा, जबकि ग्रुप -D और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 10000 रुपये मासिक पेंशन होने पर भी लाभ मिलेगा।

11. सभी प्रकार के इन्स्टिच्यूशनल जमीन धारक किसान इस योजना अंतर्गत अपात्र होंगे।

12. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अनलाईन पंजीयन में अब बैंक खाता नंबर नहीं डालना पड़ता, अगर कोई इस योजना अंतर्गत पात्र किसान हैं तो सहायता राशि DBT के मध्यम से आधार लिंक वाला बैंक खटें में ऑटोमैटिक चले जाता है।

13. अगर कोई किसान वृद्ध हो गए हैं और ekyc नहीं हो पा रहा हो तो, उनको अपने कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए, उनका ekyc मोबाईल से फोटो खिचकर किया जा सकता है।

14. अगर किसी परिवार में जमीन नाबालिक बच्चे के नाम में है तो उनके माँ या पिता में से कोई एक को लाभ मिल सकता है।

15. पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीयन कराने आपको लोक सेवा केंद्र जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप अपने मोबाईल से घर बैठे ही online पंजीयन कर सकतें हैं।

16. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अगला किस्त कब आएगा आप खुद इसका ऑफिसियल वेबसाईट में जाकर चेक कर सकतें हैं, जैसे किस्त आना होता है, उसके कुछ दिन पहले पोर्टल में इसका डेट और समय बता दिया जाता है, इसलिए दूसरों के बातों में ना आयें। पीएमकिसान ऑफिसियल वेबसाईट – https://pmkisan.gov.in/

और पढ़ें – Kisan Samman Nidhi me Online Panjiyan Kaise Kare ? प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना नया पंजीयन @2024

Kisan Samman Nidhi me Online Panjiyan Kaise Kare ? प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना नया पंजीयन @2024

Leave a Comment