Mahtari Vandan Yojna ka Paisa nahi aa raha hai तो करें यह आसान उपाय, कुछ दिन बाद से पूरा पैसा 1000 रुपये प्रति माह आने लगेगा
योजना का परिचय: महतारी वंदन योजना(Mahtari vandan Yojna) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के विवाहित, तलाकसुदा या प्रत्यक्तता महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह सहायता राशि दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रथम किस्त मार्च 2024 महीने में मिला था। इस योजना के तहत अब तक कुल 5 किस्त प्राप्त हो चूकें हैं।
इस योजना के तहत पैसा महिलाओं के dbt वाला/ आधार लिंक वाला बैंक खाते में जाता है। यह योजना मध्यप्रदेश राज्य के लाड़ली बहना योजना के जैसे ही है।
समस्या: महतारी वंदन योजना के तहत राज्य के महिलाओं को निम्न समस्यों का सामना करना पड़ता है-
1. कुछ वृद्ध, विधवा महिलाओं को वृद्धा पेंशन या निराश्रित पेंशन नहीं मिलता है, उसके बाद भी पंजीयन के समय गलती से पेंशन मिलता है, करके डल गया है, जिसके कारण प्रति माह मिलने वाला 1000 रुपये की सहायता राशि पुरी ना आकार मात्र 500 रुपये ही खाते में आता है।
2. DBT वाला खाता खोलाने, बैंक में dbt चालू कराने के बाद भी किस्त नहीं आ रहा है, मतलब पोर्टल में अपडेट नहीं हुआ है।
3. आंगनबाड़ी और supervisor से अप्रूवल होने के बाद अंतरिम सूची में सामील होने के बाद भी किस्त नहीं आना।
4. किस्त वापस हो जाने जैसे अन्य समस्या ।
ऊपरोक्त समस्या का समाधान
सबसे पहले अपने वार्ड का अंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर अपने समस्या से अवगत कराना चाहिए, वह आपके समस्या को अपने सूपर्वाइज़र को बता कर हल करने के कोशिश करेंगी। अगर इसके बाद भी आपका समस्या का हल नहीं होता है तो शासन द्वारा अनलाईन शिकायत करने की सुविधा दिया गया है, जिसमें आप घर बैठे, अपने मोबाईल फोन से आपने आधार कार्ड या रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में otp के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों को अपने समस्या से अवगत करा सकतें हैं, जिससे वह आपके समस्या का तुरंत हल करेंगे।
आपके समस्या का शिकायत करने के बाद आप अपने समस्या का निराकरण हुआ है की नहीं आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या आधार कार्ड के मध्यम से देख सकतें हैं।
महतारी वंदन योजना का ऑफिसियल वेबसाईट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
शिकायत करने का लिंक – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/add-complaint
शिकायत का निराकरण देखने का लिंक –https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/complaint-solution
उसके बाद आपको 6 प्रकार का समस्या का नाम दिखेगा, जिसमें से आपको अपना समस्या चयन करना है जिसे – भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधित, गलत खाते में भुगतान होने संबंधित, कम राशि प्राप्त होने संबंधित, आवेदिक अपात्र होने संबंधित, आवेदिका के मृत्यु हो जाने संबंधित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होने संबंधित ।
समस्या चयन करने के बाद आपको अपने समस्या के बारे में पुरी जानकारी डिब्बे में लिखना है। उसके बाद आपको शिकायतकर्ता का नाम, पति/पिता का नाम और शिकायतकर्ता का पता लिखना है।
उसके बाद आपको ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा, उसको डालकर सबमिट कर देना है, इस तरह आपका शिकायत पोर्टल में दर्ज हो जाएगा।
आपने शिकायत की स्थिति चेक करते रहना है, चेक करना के आप डायरेक्ट पोर्टल में जाकर शिकायत की स्थिति देख सकतें हैं। शिकायत का निराकरण देखने का लिंक –https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/complaint-solution
हमारे अन्य लेख – Post Office Vacancy 2024 Apply Online Step by Step Easy Method with Photoes