जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalaya)
इस स्कूल का शुरुवात केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तर्ज पर चालू किया गया था। वर्तमान में यह स्कूल देश के 28 राज्यों एवं 8 यूनियन टेरेटरी जैसे – जम्मू &कश्मीर, चंडीगढ़, दादर एवं नगर हवेली, दिल्ली, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, पांडुचेरी में संचालित है। इस स्कूल के संचालन के लिए लगने वाले पैसे को पूर्ण रूप से केंद्र सरकार देती है। इस स्कूल में बच्चों के लिए रहना खाना पढ़ना सब फ्री होता है।
इस स्कूल में बच्चों को कक्षा 6 वीं में admission दिया जाता है। यहाँ बच्चे 6 वीं क्लास से 12 वीं तक पढ़ाई करते हैं। कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक बच्चों को मातृ भाषा एवं क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाया जाता है, उसके बाद 9 वीं से 12 वीं तक गणित और साइंस को इंग्लिश, समाजिक विज्ञान को हिन्दी में पढ़ाया जाता है।
यह स्कूल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन, न्यू दिल्ली (CBSE) अंतर्गत आता है। सिर्फ 11 वीं एवं 12 वीं क्लास के सामान्य वर्ग के APL वर्ग के बच्चों से यूनिफॉर्म/ पुस्तक आदि खरीदने के लिए 600 रुपये प्रति माह फीस ली जाती है। यह फीस सभी वर्ग के लड़कियों, एससी, एसटी और दिव्यंग स्टूडेंट से नहीं लिया जाता है। सामान्य वर्ग के बीपीएल केटेगरी के बच्चों से भी फीस नहीं ली जाती है।
शासकीय कर्मचारियों के बच्चों (इनको छोड़कर -6 वीं से 8 वीं तक के सभी बच्चों, लड़कियों, एससी, एसटी, बीपीएल परिवार और दिव्यंग स्टूडेंट) से 1500 रुपये प्रति माह फीस लिया जाता है। यह फीस विद्यालय विकास निधि (VVN) द्वारा ली जाती है।
जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्देश्य क्या है? जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के फायदे-
- ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के तेलेनटेड बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना, खेल-कूद, फिज़िकल एजुकेशन, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, एडवेंचर ऐक्टिविटी आदि का शिक्षा प्रदान करना, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।
- बच्चों को कम से कम 3 भाषा में उचित स्तर का ज्ञान अर्जित/योग्यता अर्जित करें।
- बच्चों को हिन्दी भाषी राज्य से अन्य भाषी राज्यों और अन्य भाषी राज्यों से हिन्दी भाषी राज्यों आने-जाने हेतु प्रमोट करना, ताकि वह देश के संस्कृति में घुल मिल सके।
- प्रत्येक जिले में एक नवोदय विद्यालय खोला गया है, जिसे एक मोडेल स्कूल/शिक्षा का केंद्र के रूप में भी देखा जा सकता है, जिससे अन्य स्कूल भी उच्च स्तर के शिक्षा देने, अच्छी सुविधा और अनुभव शेयर करने के लिए प्रोत्साहित हो सके।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश हेतू काम्पिटिशन इग्ज़ैम होता है, मेरिट के आधार पर चयन होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में online फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
16 सितंबर 2024
जवाहर नवोदय विद्यालय संबंधित आवश्यक लिंक
Click here for Registration for Class VI JNVST (2025-26)
Click Here to Print Registration Form
Click Here to Find Your Registration No.
Click Here to View Previous Year Question Booklet
Click Here to View Block Details of Andhra Pradesh
Click Here to View Districts of UT Delhi
Click Here to View Block Details of Telangana
अधिक जानकारी के लिए आप इस जवाहर नोवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाईट में जाकर पढ़ सकतें हैं – https://navodaya.gov.in/