धान के तना छेदक किट (Stem Borer Insect of Paddy)
तना छेदक किट का लक्षण
इसका अटैक नर्सरी अवस्था तथा गभोट अवस्था दोनों में होता है । नर्सरी अवस्था में तना छेदक से प्रभावित धान का पेड़ का बीच वाली तना पीला पड़कर सुख जाता है । और जब गभोट अवस्था में इसका अटैक होता है तो धान का पेड़ हरा होता है लेकिन बाली सफेद रंग का होकर सुख जाता है , जैसे बाली वाला तना नीचे से कोई काट दिए हो । दानों में दूध भी नहीं भरता है इसकरण दानें नहीं बनतें हैं । पौधे को फाड़कर देखने पर तना छेदक का इल्ली आसानी से दिख जाता है ।
धान के तना छेदक किट का प्रकार
यह मुख्यतः 5 प्रकार का होता है – पहला पीला तना छेदक (Yellow stem borer) , दूसरा सफेद मुख वाले तना छेदक (White Headed Stem Borer) , तीसरा सामान्य तना छेदक (Stem Borer), चौथा गुलाबी तना छेदक (Pink stem borer) और काला तना छेदक (dark headed stem borer) । इन पांचों में से सबसे ज्यादा हानिकारक पीला तना छेदक होता है ।
धान के तना छेदक किट का नियंत्रण
हमेशा अपने खेत का निरीक्षण करते रहना चाहिए , जैसे ही इसका लक्षण दिखे तुरंत सही दवाई का छिड़काव करें । तना छेदक एक साथ पूरे खेत में नहीं लगता है , यह हमेशा ग्रुप में (एक निश्चित क्षेत्र) में पहले लगता है , फिर यहाँ से अलग अलग जगहों पर नियंत्रित नहीं होने पर फैलता है । इस लिए शुरुवाती लक्षण दिखे तो पूरे खेत में दवाई डालने से अच्छा जहां -जहां लगा है वहाँ – वहाँ पर थोड़ा एरिया बढ़ाकर किटनाशक का छिड़काव करना चाहिए । इससे किट भी नियंत्रिक होगा और खर्चे भी कम होगा ।
तना छेदक किट के लिए प्रभावकारी सही दवाई (किटनाशक )tana chedak ki dawa
जब धान बड़ा हो जाए , छिड़काव करने में परेशानी हो तो दानेदार किटनाशक का प्रयोग करें जैसे –
- Chlorantraniliprole 0.4% GR – यह दवा फटेरा और कोराजन के नाम से फेमस है . 4kg प्रति एकड़
- Imidachlorprid 0.3 G – 5 kg प्रति एकड़
- cartap Hydrochloride 4G – 10 kg प्रति एकड़
- fipronil 0.3 G – 10 kg प्रति एकड़
जब धान 1.5 – 2 माह तक का हो या पौधे छोटे हो तो , स्प्रे वाले किटनाशक का प्रयोग करना चाहिए जसे –
- Chlorantraniliprol 18.5 SC – 60 ml प्रति एकड़
- Flubendiamide 20 WP – 50 gram प्रति एकड़
- Thiaclopride 21.7 SC – 200 ml प्रति एकड़
- Cartap Hydrochloride 75 % SG – 200 gram प्रति एकड़
- Flubendiamide 19.92 % + Buprofezin 20% SC – 350 ml प्रति एकड़
Note– ऊपरोक्त लिखा गया किटनाशक दवाई IRRI कटक उड़ीसा के द्वारा Recommended है । लिखा गया किटनाशक दवाई रासायनिक नाम में है । बाजार में यह कई नामों से मिल सकता है , लेकिन अच्छी कंपनी का ही दवाई उपयोग करें । ऊपरोक्त में से कोई 1 ही दवाई का प्रयोग करें और अगर काम ना करें तो दूसरी बार दूसरी दवाई डालें । एक ही दवाई का बार बार उपयोग करने से कीटों में प्रतिरोधक क्षमता आ जाता है फिर दवाई काम नहीं करता ।