google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुर्गी पालन योजना – बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना छत्तीसगढ़ 2023

बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना(मुर्गी पालन योजना)

योजना का उद्देश्य :-

1. प्रदेश में गरीब एवं छोटे कुक्कुट पालकों को उन्नत कुक्कुट एवं लो इनपुट इनपुट टेक्नालॉजी के पक्षी पालन से अगवत कराना ।

2. प्रदेश में अण्डा एवं मांस उत्पादन में वृद्धि लाना ।

3. प्रदेश में अण्डा एवं मांस उत्पादन में वृद्धि लाना ।

4. प्रदेश के कुक्कुट पालकों के आर्थिक विकास के साथ-साथ उनके परिवार को पौष्टिक भोजन उपलब्धता सुनिश्चित कराना ।

योजना का स्वरुप

1. योजना का स्वरुप कार्य क्षेत्र कार्य प्रणाली- 28 दिवसीय 45 रंगीन उन्नत नस्ल के मुर्गी चूजें / बतख चूजे अथवा 28 दिवसीय 80 बटेर चूजों के साथ कुक्कुट आहार, परिवहन व्यय सहित।

2. इकाई लागत- 45 चूजों की कीमत – रु.2250 (रु.50/- प्रति चूजा
खाद्यान्न – रु.450.00
बटेर इकाई 80 बटेर चूजों की कीमत- रु. 2240
(रु. 28 /- प्रति बटेर)
खाद्यान्न- रु.460.00
पेकिंग/परिवहन – रु.300.00 पेकिंग/परिवहन – रु.300.00
योग – रु.3000
योग – रु.3000/

3. अनुदान-

1. अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के लिये 90 प्रतिशत अनुदान, 2. सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के लिये 75 प्रतिशत अनुदान

4. प्रदायक एजेंसी का निर्धारण-

चूजों का प्रदाय केवल विभागीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्रों में उपलब्ध चूजों से किया जावेगा।