google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2023 – खेत के ट्यूबवेल में 3 HP – 5 HP का सौर ऊर्जा मात्रा लगेगा 12000 रुपये में

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2023

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2023- छ. ग. शासन द्वारा किसानों के लिए सिंचाई की समस्या से राहत के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके खेत के ट्यूब वेल या कुआं में 3 एचपी एवं 5 एचपी का सौर ऊर्जा लगाया जाता है।

सौर ऊर्जा क्या होता है ?

सूर्य की रोशनी से बैटरी चार्ज होता है , इससे नलकूप चलता है। मतलब जब ट्यूब वेल में जब सौर ऊर्जा फिट किया जाता है तब उसमें बैटरी और पैनल लगाया जाता है । पैनल (छतरी) का कार्य सूर्य से आने वाली किरणों / रोशनी को बिजली में बदलना होता है और जो बैटरी लगी होती है उसका कार्य पैनल द्वारा बनाए गए बैटरी को संग्रहीत करना होता है , जिससे ट्यूब वेल चलेगा ।

सौर ऊर्जा लगवाने के लिए कितना पैसा लगता है ?

3 HP का सौर ऊर्जा

SC एवं ST वर्ग के किसानों के लिए 7000 में लग जाता है , जब फॉर्म जमा करते हैं उस समय इसमें प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 3000 का DD कार्यपालन अभियंता क्रेडा के नाम से जमा करना पड़ता है , मतलब 10000 टोटल पड़ेगा ।

OBC वर्ग के किसानों को  3000 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क और कृषक अंश 12000 रुपये लगता है, कुल 15000 रुपये ।

सामान्य वर्ग के किसानों को  3000 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 18000 रुपये कृषक अंश राशि लगता है, 21000 रुपये ।

5 HP सौर ऊर्जा 

सभी वर्गों के किसानों को फार्म भरते समय 4800 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क लगता है , जिसे DD बनाकर फार्म के साथ लगाया जाता है ।

SC ST वर्ग के किसानों के लिए कृषक अंश 10000 रुपये , कुल 14800 रुपये लगता है ।

OBC वर्ग के किसानों के लिए कृषक अंश 15000 रुपये , कुल 19800 रुपये ।

सामान्य वर्ग के किसानों के लिए कृषक अंश 20000 रुपये, कुल 24800 रुपये ।

सौर ऊर्जा लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. 3000 /- का DD कार्यपालन अभियंता क्रेडा (अपने जिले एवं राज्य के नाम से )

2. आधार कार्ड का छायाप्रति

3. बैंक पासबुक का छायाप्रति

4. पर्ची (ऋण पुस्तिका) का छायाप्रति

5. बी 1 ,खसरा, नक्शा (जिस खेत में बोर हो)

6. जाति प्रमाण पत्र सरपंच वाला

7. 1 पासपोर्ट फ़ोटो

8. हितग्राही/आवेदक के साथ खाली बोर का फोटो

9. ट्यूब वेल का यील्ड टेस्ट रिपोर्ट (जिनसे बोर खनन कराएं होंगे वे देते हैं)

सौर ऊर्जा लगवाने के लिए कितना जमीन होना चाहिए ?

किसान के पास जमीन 1.5 एकड़ से कम नही होना चाहिये। छोटा बड़ा किसान दोनों को लाभ दिया जाता है ।

नोट – यदि कोई किसान भाई सिर्फ 3hp एवं 5 HP का  सोलर पंप (सौर ऊर्जा) लगवाने के इच्छुक है तो अपने  क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

3 एचपी और 5 एचपी का सौर ऊर्जा से कितना खेत सिंचाई कर सकते हैं ?

3 एचपी के सौर ऊर्जा  लगभग 1.5 – 2 एकड़ खेत की सिंचाई के लिए पर्याप्त होता है।

5 एचपी का सौर ऊर्जा से लगभग 4-5 एकड़ खेत की सिंचाई किया जा सकता है ।

ड्रिप सिंचाई में सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाए तो और ज्यादा खेत में सिंचाई किया जा सकता है , क्योंकि ड्रिप सिंचाई विधि में बहुत कम पानी खर्च होता है ।