राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत सब्सिडी में स्प्रैयर वितरण
यह केंद्र सरकार का योजना है , जो देश के सभी राज्यों में संचालित है। इस योजना के अंतर्गत हस्थ चलित स्प्रैयर / नेपसेक स्प्रैयर /फूट स्प्रैयर अनुदान में किसानों को वितरण किया जाता है।
सब्सिडी में बैटरी स्प्रैयर – एससी /एसटी / लघु सीमांत किसान / महिला किसान को – 750 रुपये सब्सिडी प्रति स्प्रैयर
सामान्य वर्ग के किसानों को 600 रुपये प्रति यंत्र सब्सिडी का प्रावधान है।
छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालयों में ऊपरोक्त सब्सिडी अंतर्गत हस्थचलित स्प्रैयर लगभग 800-900 मे मिल जाता है, वहीँ बैटरी स्प्रैयर लगभग 2000-2100 रुपये मे किसानों को वितरण किया जाता है।
आजकल किसान हस्थचलित स्प्रैयर के जगह बैटरी वाले स्प्रैयर को ज्यादा उपयोग में लाने लगे हैं, क्यूकी इसका कार्यक्षमता अच्छा और ज्यादा है।