Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act (MGNEGA)
परिचय: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act) ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की सबसे महत्वपुर्ण योजना है। इसका उद्देश्य गाँव के लोगों को पलायन रोकने के उद्देश्य से रोजगार प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को प्रति वर्ष बिना स्किल वाले 100 दिनों की रोजगार प्रदान किया जाता है। कार्य के हिसाब से प्रति दिन 90 रुपये से 255 रुपये तक मिलता है। यह राशि अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हो सकता है, जैसे- राजस्थान में 255 रुपये, बिहार एवं झारखंड में 228 रुपये, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में 221 रुपये प्रति कार्य दिवस मिलतें हैं।
मनरेगा के अंतर्गत पंचायत द्वारा विभिन्न कार्य कराया जाता है, जिसमें से कुछ कार्य हल्के और कुछ कार्य बहुत मेहनत का होता है। इसके हिसाब से कितना देना है, निर्धारित किया जाता है।
मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें?
मनरेगा में कार्य करने वाले अधिक लोगों के मन में हमेशा यही सवाल होता है कि, उनका कितने दिन का उपस्थिति चढ़ाया गया है? कितने रुपये प्रति दिन के हिसाब से चढ़ाया गया है? कौन से खाते में पैसा आएगा? पैसा कब तक डलेगा? कितने रुपये कहाँ वाला कार्य का मिल रहा है? अपने परिवार के बाँकी सदस्यों की मनरेगा भुगतान की क्या स्थिति है।
ऊपरोक्त सभी सवालों का बहुत ही आसान जवाब है, Janmanrega मोबाईल एप। इस मोबाईल एप का लिंक नीचे दिया गया है, जिसे आप डाउनलोड कर सकतें हैं। या आप इसे आप गूगल प्ले स्टोर से सर्च कर आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं। इसको डाउनलोड करने के बाद आपको dashboard पर क्लिक करना है। होम पेज में पहले ही नंबर पर Know workers attendance/Payments लिखा रहता है। इसका मतलब कार्य करने वालों की उपस्थिति और भुगतान की स्थिति देखें होता है।
इसमें क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपके पास अपने भुगतान की स्थिति देखने के दो विकल्प दिया होता है, पहले विकल्प में आप अपना राज्य, जिला, विकासखण्ड (Block), पंचायत, ग्राम चुनना पड़ेगा, फिर उसके बाद नीचे आपको फॅमिली आइडी डालना पड़ता है। यह थोड़ी लंबी विधि है।
सबसे आसान है दूसरा विकल्प, जिसमें आपको जॉब कार्ड के नंबर से अपने भुगतान की स्थिति देख सकतें हैं। जॉब कार्ड का नंबर आपके जॉब कार्ड के ऊपर लिखा होता है, जिसे – – करके लिखना होता है। उसके बाद आपको सर्च के चिन्ह पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका पूरा डीटेल खुल जाता है।
इस तरह आपके जॉब कार्ड में किसका-किसका नाम जुड़ा है? कब से आपका पंजीयन है? मतलब आपका जॉब कार्ड कब से बना है? देख सकतें हैं।
Attendance वाले सेक्शन में क्लिक करके आप कौन-कौन सदस्य कितने दिनों तक कहाँ-कहाँ पर कार्य किए हैं, कब-कब अनुपस्थित थे? यह सभी जानकारी आसानी से देख सकतें हैं। वहीं पेमेंट वाला सेक्शन में क्लिक करके आप अपने जॉब कार्ड में जुड़े हुए सभी सदस्यों को अब तक कुल कितना-कितना पैसा भुगतान हुआ है? कहाँ पर कार्य किये थे? उसका कितना भुगतान हुआ है? कितने रुपये के हिसाब से भुगतान हुआ है या होने वाला है? यह सभी जानकारी बहुत आसानी से चेक कर सकतें हैं।
इसके अलावा आप ABPS Status लिखा वाला सेक्शन में जाकर अपने जॉब कार्ड में जुड़े कौन-कौन सदस्यों के बैंक खाते में DBT चालू है कि नहीं? यह भी चेक कर सकतें हैं।
जैसे की आप जानतें होंगे अब शासन के विभिन्न योजनाओं मे लाभ लेने के लिए खटें में dbt चालू होना बहुत जरूरी है। इसके बिना अब लाभ की राशि कोई भी बैंक खाते में नहीं आता है। इसलिए ABPS status में चेक कर लें। अगर किसी भी सदस्य के aadhar seeded? Aadhar authenticated? नो लिखा है। मतलब खाते में dbt चालू नहीं है। ऐसे स्थिति में तुरंत अपने बैंक जाकर kyc कराएं और साथ में dbt भी चालू करने आवेदन करें।
Janmanrega मोबाईल एप डाउनलोड – https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.hp.ccmgnrega