B.Sc. Nursing Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में B.Sc. Nursing के लिए 27884 बच्चों नें परीक्षा दिए थे। यह परीक्षा 14.07.2024 को सुबह 10 से 12.15 तक हुआ था। इसके अंतर्गत मॉडल ऐन्सर 05.08.2024 को जारी किया गया था। मॉडल ऐन्सर जारी करने के बाद 12.08.2024 तक दावा आपत्ति के लिए समय दिया गया था। दावा आपत्ति के बाद दिनांक 31.08.2024 को रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट के साथ-साथ कम्बाइन मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है।
परीक्षा परिणाम और मेरिट लिस्ट देखने के लिए आप व्यापम के साइट में जाकर देख सकतें हैं, इसके अलावा आपके व्यापम वाला आइडी में भी रिजल्ट आ गया है। लेकिन मेरिट लिस्ट सिर्फ व्यापम के साइट में अपलोड हुआ है।
कम्बाइन मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें – https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2024-08/MERIT_COMBINED%20_BCN.pdf
मार्क सीट/रिजल्ट डाउनलोड करें- https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/
What is Percentile in B.Sc. Nursing Chhattisgarh ?
रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देखने के बाद अधिकांश बच्चों को यह समझ नहीं आ रहा है कि यह कम्बाइन मेरिट लिस्ट कैसे बना है, और यह percentile क्या है? तो आपको बता दें, जैसे percentage होता है वैसे ही percentile होता है। percentage टोटल मार्क्स में से पाया गया मार्क्स से निकाला जाता है जबकि percentile निकालने के लिए टोटल मार्क्स बच्चों द्वारा पाया गया highest मार्क्स को आधार मान कर उससे दूसरे बच्चे कितना मार्क्स पाया है, उसका कितना % है? यह निकाला जाता है। इसे ही percentile कहतें हैं।
जैसे- B.Sc. Nursing में 5 सब्जेक्ट था, सभी 20-20 नंबर का था, मतलब कुल 100 नंबर का। एक बच्चे का B.Sc. Nursing का रिजल्ट नीचे दिया जा रहा है, उसे देखिए-
जैसे की आप इस स्टूडेंट के B.Sc. Nursing के रिजल्ट में देख सकतें हैं, 100 नंबर का इग्ज़ैम हुआ था, जिसमें से 47 नंबर पाई है, इस प्राप्तांक के हिसाब से इनका 47 % है। जबकि पर्सेन्टाइल 98.82011189 लिखा है। इसका ओवर ऑल रैंक 322 है। यह पर्सेन्टाइल किसी बच्चे द्वारा प्राप्त highest नंबर से इस विद्यार्थी नें कितना नंबर पाई है? उसका निकाली गई % है। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया गया है।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की जो मेरिट लिस्ट पर फर्स्ट नंबर है, उसी का मार्क्स को आधार माना गया है। यह कोई भी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट हो सकता है, भले ही वह कोई 1 सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर लाकर अन्य सब्जेक्ट में बहुत कम मार्क्स लाएं हो, और जब उनका percentile calculate हुआ तब उनका ओवरऑल रैंक बहुत नीचे हो।
B.Sc. Nursing में percentage के जगह percentile में मेरिट लिस्ट निकालने की वजह
पिछले वर्ष B.Sc. Nursing के लिए लगभग 40000 बच्चों नें फॉर्म भरे थे, जिसमें से लगभग 33000 बच्चों नें परीक्षा दिए थे। जिसमें से सिर्फ 225 बच्चों नें सभी सब्जेक्ट को कटऑफ के हिसाब से पास किये थे। इसका मुख्य कारण है अनिवार्य अंक प्राप्त करना। जैसे – सामान्य वर्ग के बच्चों को 50 % मार्क्स, एससी एसटी, ओबीसी वर्ग के बच्चों को 40 % मार्क्स और दिव्यान्ग स्टूडेंट के लिए 45% मार्क्स लाना अनिवार्य था, तभी उसको एलिजबल माना जा रहा था। इसके कारण सभी शासकीय और प्राइवेट कॉलेज में सीट भर नहीं रही थी, बहुत से बच्चे इनेलिजबल देख हतोत्साहित हो रहे थे, जिसके कारण कॉउन्सलिंग में भी भाग नहीं ले रहे थे।
इसी को ध्यान में रखते हुए DME नें INC को percentage के बजाय percentile में मेरिट लिस्ट निकालने की अनुमति मांगी थी। DME (Directorate of Medical Education, Raipur ही छत्तीसगढ़ में B.Sc. Nursing और NEET की कॉउन्सलिंग कराती है। इसलिए कॉउन्सलिंग के बारे में जानकारी के लिए बच्चों को इस वेबसाईट को देखते रहना है। इसी वेबसाईट में अनलाईन कॉउन्सलिंग होना है। कॉउन्सलिंग का अभी डेट नहीं आया है, चूंकि इस वर्ष B.Sc. Nursing का रिजल्ट थोड़ा लेट से आया है, इसलिए कॉउन्सलिंग जल्द हो सकता है। 15 दिवस के अंदर कॉउन्सलिंग का Notification आ सकता है।
Total Government college of B.Sc. Nursing in Chhattisgarh
राज्य में अभी कुल 8 शासकीय कॉलेज और लगभग 100 के आसपास प्राइवेट कॉलेज है। सभी मिलाकर लगभग 6000 सीट है। नीचे आपको शासकीय नर्सींग कॉलेज की सूची दिया जा रहा है:
2. Government College of Nursing Ambikapur
3.Govt. Nursing College Kawardha
4.Govt. G.N.M & A.N.M School Of Nursing Raipur (C.G)
5. Govt. Nursing College, Durg
6.Govt. College Of Nursing Pendri, Rajnandgaon
7. Govt. College of Nursing Raigarh(C.G.)
8. Govt. College of Nursing, Jagdalpur
B.Sc. Nursing 2024 Combine Merit List Download
B.Sc. Nursing Counselling के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं एवं 12 वीं का अरिजनल marksheat एवं 2 फोटोकॉपी
- जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का मूल प्रति एवं 2 फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज़ 4 फोटो
- प्रवेश पत्र का 2 फोटोकॉपी
- रिजल्ट का 2 फोटोकॉपी
- ट्रांसफर एवं चरित्र प्रमाण पत्र का अरिजनल प्रति के साथ 2 फोटोकॉपी
- कॉउन्सलिंग अनलाईन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- अगर 12 वीं के बाद गेप हो तो 20 रुपये के स्टाम्प पेपर में गेप सर्टिफिकेट बनवाकर लेजाना है।
हमारे अन्य लेख- मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें? कितनी हाजरी चढ़ाएं हैं? कितने पैसे कौन सी बैंक खाते में आने वाला है? वर्तमान वर्ष 2024