किसान सम्मान निधि स्टेटस
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि स्टेटस देखने के लिए आपको सर्वप्रथम https://pmkisan.gov.in/ गूगल पर सर्च करना पड़ेगा। वेबसाईट खुलने के बाद थोड़ा नीचे जाने पर KNOW YOUR STATUS लिखा रहता है जिसमें क्लिक करना है, फिर किसान सम्मान निधि स्टेटस देखने के लिए आपको अपना पंजीयन क्रमांक का जरूरत पड़ेगा। अगर आपके पास पंजीयन क्रमांक नहीं है तो आप इसे https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx लिंक से ओपन कर प्राप्त कर सकतें हैं। इसके लिए आपको आधार से लिंक मोबाईल नंबर और आधार नंबर का जरूरत पड़ेगा।
KNOW YOUR STATUS पर क्लिक करने के बाद अगर आपको अपना पंजीयन क्रमांक पता हो तो आप उसको एंट्री करने के बाद captcha डालकर लॉगइन कर सकतें हैं, और अपना स्टैटस देख सकतें हैं।
और अगर आपको अपना सम्मान निधि का पंजीयन क्रमांक नहीं पता हो तो KNOW YOUR REGISTRATION NUMBER पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर या आधार नंबर डालेंगे फिर आपके मोबाईल में एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद नीचे आपका पंजीयन क्रमांक बता देता है, जिसे आप लिख कर रख सकतें हैं। इस पंजीयन क्रमांक या पंजीयन नंबर से आप कभी भी अपना किसान सम्मान निधि स्टेटस देख सकतें हैं, और कितना किस्त कब- कब डाला गया है, देख सकतें हैं।