रायपुर – छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही किसानों में खुशहाली का माहौल है क्योंकि भाजपा सरकार ने जीतने के के बाद 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान 21 क्विंटल खरीदने का वादा किया था।
जिसको पूरा करते हुए सरकार ने कल 21 कुंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का आदेश जारी कर दिया और खाद्य विभाग को उचित कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया।
बहुत से किसान₹3100 में धान खरीदी का इंतजार कर रहे थे और इसी इंतजार में बहुत से किसान धान नहीं भेज रहे थे अब उनका इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हो चुका है।
आदेश में लिखा है कि – कृपया संदर्भित विभागीय पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नीति के बिंदु क्रमांक 3 प्रति एकड़ धान खरीदी निर्धारण के संबंध में निम्नानुसार परिवर्तन किया जाता है :-
खरीफ वर्ष 2023-24 में प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की जाती है ।
उपरोक्तानुसार धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित की पात्रता किसानों को दिनांक 1 नवंबर 2023 से होगी ।
ऐसे किसान जो अपना धान पूर्व में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर चुके हैं, उन्हें भी उक्त पात्रता अंतर्गत धान विक्रय करने की सुविधा होगी ।
कृपया तदनुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
इस प्रकार जो किसान पहले भी धान बेच चुके हैं इस आदेश से पहले वह भी बचत 21 कुंटल धान बेच सकते हैं।
3100 के हिसाब से 21 कुंटल धान का मूल्य प्रति एकड़ में 65100 का होता है।
इस आदेश से पहले तक किसानों को समर्थन मूल्य के दर से भुगतान किया जा रहा है। अभी भी 3100 के दर से भुगतान के लिए कोई स्पष्ट आदेश जारी नही हुआ है। अगर आदेश जारी हो जायेगा फिर जिनका समर्थन मूल्य के दर से ही भुगतान हुआ है, 3100 रुपए भुगतान नहीं हुआ है उनका भी धीरे-धीरे भुगतान किया जवेगा।
छ्त्तीसगढ़ के किसानों से होगी खरीफ़ वर्ष 2023-24 में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी
जनहित का नेक है इरादा
भाजपा ने पूरा किया अपना वादा pic.twitter.com/7iQr1p1Rf2— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 20, 2023