google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Mahtari Vandan Yojna Status Check -10 मार्च को मिलने वाली पहली किस्त. पाने के लिए करें खाते में DBT शुरू,जानिए कैसे होगा #CG

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna Status Check)

(आवेदन की स्थिति)

महतारी वंदन योजना परिचय- यह छत्तीसगढ़ के माताओं एवं विवाहित बहनों को स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखनें, आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाने एवं परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करने के बहुत ही अच्छे उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन का बहुत ही महत्वपुर्ण योजना है।

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी माताओं एवं विवाहित बहनों को प्रति माह 1000 Rs (एक हजार रुपये) के दर से सालाना 12000 Rs (बारह हजार रुपये) का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा। यह योजना राज्य के वर्तमान भाजपा शासन का बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।

महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरना 5 फ़रवरी से शुरू हुआ था जो कि 20 फ़रवरी को अंतिम हुआ। राज्य में लगभग 62 लाख से अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरें हैं। इस योजना में फॉर्म भरने और प्रति माह लाभ की राशि के लिए महिलाओं में बहुत ही ज्यादा उत्साह का माहौल है।

इस योजना अंतर्गत पहला किस्त दिनांक – 07/03/2024 को DBT के जगह डायरेक्ट खाते में डाले जाएंगे। जिसके बारे में विस्तार से हम नीचे बताएंगे।

Mahtari Vandan Yojna Status Check करने की क्रमबढ़ विधि

1. सर्वप्रथम अपने मोबाईल या कंप्युटर से गूगल क्रोम या गूगल ब्राउजर खोल लेना है।

2. उसके बाद आप सर्च बार में महतारी वंदन योजना डायरेक्ट लिख सकतें हैं या इस लिंक से आप डायरेक्ट महतारी वंदन योजना के वास्तविक वेबसाईट में जा सकतें हैं।

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ 

3. इसको क्लिक करने के बाद होमपेज खुल जाएगा, जिसमें मुख्य पेज के बगल में आवेदन की स्थिति लिखा रहता है उसे क्लिक करना है। या इस लिंक https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status से आप डायरेक्ट स्टैटस चेक करने वाले पेज में जा सकतें हैं। 

4.  उसके बाद महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति लिखा वाला पेज खुल जाएगा, जिसमें आप अपना आधार नंबर या पंजीकृत मोबाईल नंबर डालकर , Capcha कोड डालेंगे, फिर सबमिट करें पर क्लिक करेंगे।

5. उसके बाद आपका पूरा डीटेल, पंजीयन नंबर, नाम ग्राम, आंगनबाड़ी इत्यादि के साथ खुल जाएगा। इसी में आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकतें हैं। अगर आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी सूपर्वाइज़र दोनों के द्वारा स्वीकृत दिखा रहा है तो आपका फॉर्म OK है, और अगर आपके आधार नंबर या मोबाईल नंबर डालकर चेक करने पर पंजीकृत नहीं है आ रहा है तो इसका मतलब आपका फॉर्म ऑनलाइन नहीं हुआ है। यदि आपका फॉर्म स्वीकृत नहीं हुआ है दिखा रहा है तो आपके फॉर्म के साथ दिया गया दस्तावेजों में कुछ कमी रही होगी, जिसको जानने के लिए आपको अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैडम से मिलना चाहिए और वास्तविक स्थिति/परेशानी जानना चाहिए। 

Mahtari Vandan Yojna Status Check करने की क्रमबध विधि के लिए वेबसाईट का फोटो

महतारी वंदन योजना status check Mahtari Vandan Yojna Status Check

 

Mahtari Vandan Yojna Status Check

फ़ोटो – जैसे आप उपरोक्तानुसार एक हितग्राही का स्टैटस देख सकतें हैं, जिसमें इनका आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा जांच की स्थिति सत्यापित, सुपरवाइजर द्वारा जांच की स्थिति भी सत्यापित दिखा रहा है, मतलब इनका फॉर्म पूर्ण हो गया है। इसलिए इनका फॉर्म अंतिम सूची में शामिल हो गया है। अंतिम सूची मतलब फाइनल सूची। अंतिम सूची में जिनका नाम होगा उन्ही को महतारी वंदन योजना का किस्त मिलेगा।

महतारी वंदन योजना के लिए DBT वाला बैंक खाता क्या है जानिए ?

DBT का पूरा नाम डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर है। इसका मतलब जो बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक है उसमें शासन के योजनाओं का लाभ बिना खाता नंबर, बैंक के नाम, ifsc कोड के भेजना ही DBT कहलाता है। इसकी जरूरत इसलिए है क्योंकि बहुत से हितग्राहियों के ऑनलाइन फॉर्म भरते समय गलती से नाम, बैंक का नाम, खाता नंबर, ifsc कोड इत्यादि गलत एंट्री हो जाता है, जिसके फलस्वरूप शासन द्वारा दिए जाने वाले लाभ की राशि उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच पाता है।

चूंकि किसी भी हितग्राही का आधार नंबर एक ही होता है, कभी भी किसी 2 हितग्राहियों का आधार नंबर एक जैसे नहीं हो सकता, इसलिए हितग्राहियों के आधार नंबर से जुड़े हुए बैंक खाते में पैसे भेजने से 100 % सही किसान के खाते में पैसे चला जाता है।

महतारी वंदन योजना के लिए बैंक खाते में DBT कैसे शुरू कराएं ?

इसके लिए आपको अपने कोई भी एक बैंक में संपर्क करना चाहिए, जहां से आप अधिक लें दें करतें हो। कोई भी कंप्युटर दुकान से dbt शुरू करने वाले फॉर्म मिल जाता है, या सादे कागज में भी बैंक मैनेजर को पत्र लिख सकतें हैं। साथ में आपका बैंक पासबुक का छायाप्रति एवं आधार कार्ड का छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। फॉर्म जमा करने के बाद बैंक के द्वारा आपके खाते में dbt शुरू कर दिया जाता है।

क्या DBT और KYC दोनों एक है?

नहीं, दोनों एक नहीं है। लेकिन दोनों बहुत जरूरी है। kyc इसलिए कराया जाता है ताकि बैंक को आपका सक्रिय होना पता चल सके, और आपके बैंक खाते को आधार से लिंक कर दिया जाता है। KYC करने के बाद आप कहीं से भी आधार कार्ड के मध्यम से पैसा निकासी एवं जमा भी कर सकतें हैं। वहीं dbt शासन से पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक की अनुमति है समझा जा सकता है, जिसे बैंक द्वारा disable को enable किया जा सकता है। kyc करने के बाद भी dbt शुरू नहीं रहने पर आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।

किसी भी हितग्राही का एक समय में केवल एक ही बैंक में dbt चालू रह सकता है।

महतारी वंदन योजना हितग्राहियों के लिए विशेष सलाह

चूंकि यह योजना में किस्त DBT के माध्यम से दिया जाना है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जीतने भी हितग्राही अभी पंजीयन कराएं हैं, और पात्रता रखतें हैं, जिनके बैंक खाते में DBT चालू नहीं है उन सभी की सूची मिली हुई है। आप उनसे मिलकर कहीं आपका भी नाम तो नहीं है चेक कर सकते हैं।

अगर नाम होगा तो आपको भी बैंक जाकर dbt शुरू कराना चाहिए और अगर उस सूची में नाम नहीं है मतलब आपका किसी न किसी बैंक में dbt चालू है और उसी में आपका किस्त आएगा।

महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा?

पहली किस्त 08 मार्च 2024 को आएगा।

महतारी वंदन योजना में नया पंजीयन

चूंकि 8 मार्च 2024 को पहला किस्त आएगा , उसके बाद नया पंजीयन शुरू हो जाएगा। अगर कोई हितग्राही छूट गायें हैं तो उनको घबराना नहीं है, सभी को लाभ मिलेगा। यह योजना अब निरंतर चलती रहेगी।