PM किसान सम्मान निधि का 18 वां क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश के किसानों को साल में 6 हज़ार रूपये मिलता है. अब तक इस योजना से 17 क़िस्त प्रदान किया जा चूका है. 17 वां क़िस्त किसानों के खाते में 18 जून 2024 को डाला गया था. 17 वां क़िस्त मिले अब तक 3 माह से अधिक हो चूका है. 18 अक्तूबर 2024 को 4 माह पूरा हो जायेगा. इस योजना अंतर्गत 4 माह में एक क़िस्त मिलता है.
इस योजना अंतर्गत 18 वां क़िस्त अक्तूबर माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में क़िस्त आ सकता है. राज्य लेवल से किसानों के भुगतान के लिए RFT SIGN हो चूका है, मतलब भुगतान के लिए फाइल बन कर राज्य शासन द्वारा उसमें हस्ताक्षर भी किया जा चूका है. इसी के आधार पर केंद्र शासन पात्र-अपात्र किसानों को पहचान कर किस्त का भुगतान करती है।
क्या आपको भी 18 वां किस्त मिलने वाली है, आप आसानी से पता कर सकतें हैं। इसके लिए आपको pmkisan application या सीधे गूगल में pmkisan. gov.in सर्च करके Beneficiary status में जाकर अपने आधार नंबर डालकर अपना registration नंबर प्राप्त कर सकतें हैं। इस समय आधार में जो मोबाईल नंबर लिंक रहता है उसमें 3 अंकों का OTP आता है, उसे डालकर अपना Registration number प्राप्त कर सकतें हैं। इस Registration number को डालकर अपने पंजीकृत मोबाईल में एक OTP भेजना होता है, जिसे डालते ही आपका पूरा डीटेल निकल जाता है।
उदाहरण के लिए एक किसान का विवरण नीचे दिखाया गया है –
आप इस फोटो में देख सकतें हैं, इस किसान का Land seeding-yes, e-KYC-yes, Aadhar Bank Account Seeding Status-yes दिखा रहा है, इसी को DBT भी कहतें हैं। मतलब इनका सब ठीक है, इसलिए इनका नीचे Payment Status: देखिए, जिसमें लिखा है – Rft Signed by State for 13 th Installment दिखा रहा है, मतलब इनको 18 वां किस्त मिलने में कोई कठिनाई नहीं है।
यह योजना 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन यह किसान तुरंत पंजीयन नहीं कराया था, इसलिए इनको जब से पंजीयन कराएं हैं, उसके बाद का सभी किस्त मिला है। इस किसान को अब तक कुल 12 किस्त मिल चुका है। इनको इस बार 13 वां किस्त मिलेगा, लेकिन शासन द्वारा देय यह 18 वां किस्त होगा।
Eligible Status में अगर कोई भी NO लिखा रहेगा तो उनको किस्त का भुगतान नहीं होता है, भले ही यह किस्त बाद में जब उनका सब ठीक हो जाता है तब मिल जाता है। इसलिए अपना स्टैटस जरूर देखना चाहिए।
ऊपरोक्त तीनों के अलावा Eligible Status में और अन्य त्रुटि भी दिख सकती है, जिसे अपने कृषि अधिकारी से मिलकर ठीक करा लेना चाहिए।
क्या हिस्सेदार किसान को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है?
हाँ। इस योजना अंतर्गत हिस्सेदार किसान भी पात्र हैं, लेकिन उनका आपसी काल्पनिक बंटवारा हो गया हो, भले ही ऋणपुस्तिका अलग नहीं बना हो। इसके अलावा उस किसान का अलग परिवार होना चाहिए और उनके परिवार में कोई भी अपात्र किसान या पहले से लाभ प्राप्त हो रहे किसान नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उनका जमीन 1 फरवरी 2019 से पहले का हो। अगर उनका जमीन 01 फरवरी 2019 का बाद का है तो वह फौत अंतरण से प्राप्त वाला हो, अगर 1 फरवरी 2019 के बाद का बंटवारा, खरीदी वाली, दान पत्र या फौत को छोड़कर अन्य प्रकार से प्राप्त हुआ हो तो वह किसान पात्र नहीं है।
लेकिन अगर किसी हिस्सेदार किसान के पास 2.5 hactare से अधिक जमीन है तो वह इस योजना अंतर्गत अपात्र है।
इसके अलावा उस किसान का परिवार में कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी, इंकम टैक्स पटाने वाले, जिला लेवल से ऊपर का जनप्रतिनिधि नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आपको छत्तीसगढ़ शासन का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का यह दिशा निर्देश पढ़ना चाहिए।
Pm Kisan Nirdeshika Chhattisgarh.pdf
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाईट – https://pmkisan.gov.in/
हमारा अन्य लेख-
पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें – New useful Update PMKISAN 2024-25
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन स्वयं करें, बहुत ही आसान एवं नई विधि 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024 में 16 आवश्यक ऐसी जानकारी, जो आप शायद ही जानते होंगे