प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बहुचर्चित एवं किसानों के लिए संचालित विशेष योजनाओं में से एक है। केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों के किसानों को वर्ष में कुल 6000/- रुपये 3 किस्तों में भुगतान करती है। प्रति किस्त 2000/- रुपये 4 माह में एक बार मिलती है। यह योजना दिसंबर 2018 में लागू हुआ है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया क्या करें ?
किसानों को अब तक 16 किस्तों का लाभ मिल चुका है, मतलब जिनका पंजीयन 2018 या जनवरी -फ़रवरी 2019 तक हुआ है उनको पूरा 16 किस्तों में 32000/- रुपयों का लाभ मिल चुका है।
कई किसान भाई ऐसें हैं जिनको शुरुवात में तो पैसा मिलता रहा लेकिन अचानक उनका किस्त आना बंद हो गया। इसके कारण वह किसान किस्त पाने के लिए कई जगह घूमते रहते हैं लेकिन उचित सलाह नहीं मिलता। इसलिए यह पोस्ट मई लिख रहा हूँ ताकि ऐसे किसानों को सही सलाह मिल सके।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आने के मुख्य कारण हैं –
1. eKYC नहीं हुआ होना ।
2. किसी भी बैंक खाते में DBT (आधार सीडिंग) नहीं हुआ होना ।
3. LAND SEEDING – NO रहना , मतलब आपका जमीन सम्मान निधि पोर्टल से हट गया होना।
4. ACCOUNT REJECTED हो गया होना ।
5. ACCOUNT INILIGIBLE हो गया होना ।
6. INCOME TAX पटायें हों ।
7. जमीन का बंटवारा हुआ हो या बिक्री हुई हो ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा ऊपरोक्त कारणों में से कौन-सा कारण से नहीं आ रहा है ? ऐसे जानिए
STEP -1
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है। इस लिंक पर क्लिक करके भी आप सम्मान निधि पोर्टल पर जा सकतें हैं –https://pmkisan.gov.in/
STEP -2
उसके बाद आपको know your status पर क्लिक करना है। जो की गुलाबी रंग में लिखा होगा।
STEP -3
उसके बाद आपको अपना स्टैटस देखने के लिए किसान सम्मान निधि का registration id की आवश्यकता होगी। इसे जानने के लिए know your registration id पर क्लिक करना है।
STEP -4
उसके बाद अपना आधार नंबर डालना है , फिर नीचे capcha कोड डालना है। उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाईल नंबर पर एक 6 अंकों का otp आएगा।
STEP -5
otp डालने के तुरंत बाद capcha कोड के जस्ट नीचे आपका नाम और आपका सम्मान निधि का registration number आ जाएगा। जिसे आपको कागज में लिख कर रख लेना है।
STEP -6
registration number प्राप्त होने के बाद पुनः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल खोलना है, और know your status पर क्लिक करना है। अब registration number लिखा होगा उसमें अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर डालना है फिर capcha कोड डालना है।
STEP -7
capcha कोड डालने के बाद send otp पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद आपके सम्मान निधि के पंजीयन के समय जो मोबाईल नंबर दिए होंगे उसमें 4 अंकों का otp जाएगा, जिसे डालना है फिर आपकी पुरी जानकारी निम्नप्रकार से निकलकर आ जाएगा ।
विशेष-
जैसे आप देख सकतें हैं इस किसान के खाते में किसान सम्मान निधि का 13 किस्त अब तक डल गया है। eligibility status में देखिए इनका Land seeding – YES, eKYC status – YES एवं Adhar बैंक seeding status भी YES है। मतलब इस किसान सब कुछ ok है।
इस किसान का 13 किस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में डला है, खाते का अंतिम 4 अंक भी दिखा रहा है एवं कब पैसे उनके खाते डला है भी लिखा हुआ है। लेकिन बहुत से किसानों के कौन सा बैंक खाते राशि का भुगतान हुआ है ये नहीं लिखा रहता । Payment mode : Aadhar लिखा रहता है। इसका मतलब ये है की जिस भी बैंक खाते में DBT चालू है उस बैंक खाते में इनका पैसा गया है।
अगर आपके स्टेटस में आधार सीडिंग स्टेटस (Aadhar Seeding Status) No दिखा रहा है तो आपको डीबीटी बैंक जाकर कराना होगा।
अगर आपका ekyc status No दिखा रहा हो तो आपको लोक सेवा केन्द्र जाकर ekyc पूर्ण कराना चाहिए। Ekyc के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। और अगर आधार से मोबाइल लिंक नही है, या लिंक वाला मोबाइल गुम गया है या बंद हो गया है तब भी आपका ekyc हो सकता है। इसके लिए आपको अपना कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
अगर आपका Land seeding No दिखा रहा है इसका मतलब आपके id में जमीन अपडेट नहीं है या हट गया है। इसको सुधरवाने के लिए अपने कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए और सुधार के लिए वर्तमान बि -1 एवं आधार कार्ड उनको देना चाहिए।
कैसे जाने किसान सम्मान निधि का पैसा कौन सा खाते में गया है?
चूंकि किसान सम्मान निधि योजना में शासन अब पूर्ण रूप से DBT के मध्यम से पैसा किसानों के खाते में पैसे डालती है। इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ें की इसे कैसे चेक करतें है। यह बहुत ही आसान विधि है। इसे UIDAI के पोर्टल से चेक किया जाता है। DBT चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड में चालू मोबाईल नंबर डला होना आवश्यक है कुयोनकी लॉगइन करने के समय मोबाईल में 6 अंकों का एक otp आता है।
किसान सम्मान निधि में FTO क्या है?
FTO का फूल फॉर्म fund transfer order है। मतलब शासन के द्वारा किसान के खाते में पैसा डालने की अनुमति प्राप्त हो गया है। अगर FTO processed लिखा है मतलब कभी भी आपके खाते में सम्मान निधि की राशि आ सकता है, शासन द्वारा पैसा डालने का प्रक्रिया पूर्ण कर लि गई है।
बैंक खाते में DBT चालू कराने के कितने दिनों बाद सम्मान निधि का पैसा आता है ?
कम से कम 15 दिनों का समय प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के आइडी में अपडेट होने में लगता है। कई मामलों में यह समय 15 दिनों से अधिक भी लग जाता है। जैसे आपका dbt सम्मान निधि पोर्टल में अपडेट हो जाता है उसके बाद काभी भी आपका रुक हुआ किस्त आपके dbt वाले खाते में आ जाता है, लेकिन फिक्स समय बता पाना कठिन है।
अगर बीच में रुकी हुई राशि का भुगतान नहीं होता है तो अगले किस्त भुगतान जब होगा टब आपका रुक हुआ पैसा 100 % आपके dbt वाले बैंक खाते में आसानी से आ जाता है।