प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 क्या है?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केंद्र शासन का बहुत ही महत्वपुर्ण योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है। इसके रीफिल कराने पर भी सब्सिडी दिया जाता है। इस योजना के कई लाभ माता-बहनों को मिला है जैसे- लकड़ी/कोयला जलाने से धुवां से बचतें हैं, जल्दी खाना पका पातीं हैं, बरसात में गीली लकड़ी का समस्या से बचाव, लकड़ी/कोयला भूसी से सस्ता पड़ता है, पेंड-पौधों के कटाई भी कम हुई है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुरुवात महिलाओं के स्वस्थ और सम्मान को ध्यान में रखते हुए, 13 अगस्त 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के आने से महिलाओं में काफी उत्साह दिखता है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मात्र 200 रुपये में निःशुल्क नया गैस कनेक्शन (2 बर्नर वाला चूल्हा+1 भरा सिलेंडर) प्रदान किया गया था।
जानिए कितनी सब्सिडी मिलती है?
वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 लाई है, इसके अंतर्गत अब 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर लेने के लिए 2200 रुपये एवं 5 किलो का सिलेंडर लेने के लिए 1300 रुपये प्रदान किया जाता है। इसके लिए जो परिवार लाभ लेना चाहतें हैं वह कोई नजदीकी गैस एजेंसी जाकर फॉर्म भर सकतें हैं।
जिसमें से 1850 रुपये 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, 950 रुपये 5 किलो वाला गैस सिलेंडर के लिए, 150 रुपये रेगुलेटर, 100 रुपये LPG होज, 25 रुपये कार्ड और 75 रुपये गैस कनेक्शन स्थापना/निरीक्षण के लिए होता है। बाद में पुनः गैस भराने पर 200-300 रुपये तक सब्सिडी मिलती है। यह राशि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। यह
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए बिना ब्याज का ऋण देने का भी सुविधा है, जैसे- तेल विपणन कंपनी (OMC) द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थीयों को ब्याज फ्री ऋण दिया जाता है। इसके अंतर्गत 1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये एवं 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये दिया जाता है। इसके अलावा पहली बार लिया जाने वाले गैस सिलेंडर का भी रेट इसी ऋण में शामिल किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 37.85 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 हेतु आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले से उसके नाम से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- फॉर्म के साथ महिला सदस्य का राशन कार्ड का छायाप्रति।
- बैंक पासबुक छायाप्रति IFSC कोड के साथ- क्योंकि इसी में सब्सिडी का पैसा आता है।
- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसमें से एक कार्ड में लगेगा और अन्य पंजियों में चिपकाया जाता है।
- परिवार के अन्य सभी वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाईल नंबर लगाना अनिवार्य होता है।
- अगर कोई परिवार अन्य राज्य में रहता है लेकिन राशन कार्ड दूसरे राज्य का है तो उनको प्रवासी परिवार कहेंगे, उनको एक शपथ पत्र/स्व. घोषणा पत्र देना पड़ता है।
- असम और मेघालय राज्यों के हितग्राहियों को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के हितग्राहियों के लिए अपने निवास का प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, परिचय पत्र देना अनिवार्य होता है।
- जब भी कोई परिवार प्रधान मंत्री उज्जवला योजना 2.0 का लाभ लेना चाहता है, तो उनको kyc फॉर्म भरना पड़ता है। यह फॉर्म असम एवं मेघालय राज्यों के हितग्राहियों को आवश्यक नहीं है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 हेतु पात्रता क्या है?
यह सिर्फ महिला हितग्राही को ही मिलता है।
इसके लिए आवेदन कर्ता महिला का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
इसके पहले उसके परिवार में किसी अन्य के नाम से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए, जैसे-पति, बच्चें आदि।
इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (MBC), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी, चाय बागान से संबंधित जनजाति परिवार, वनवासी परिवार, नदी या द्वीप समूह में रहने वाला परिवार, HECC परिवार या अन्य 14 सूत्री घोषणा के अनुसार कोई भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ पाने पात्र है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 हेल्पलाइन नंबर
LPG Emergency Helpline Number – 1906
Toll Free Helpline Number – 1800-233-3555
Ujjawala Helpline Line- 1800-266-6696
नोट- अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करना चाहिए और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का ऑफिसियल वेबसाईट – https://pmuy.gov.in/hi/ पढ़ना चाहिए।
हमारे अन्य लेख- आवास योजना लिस्ट 2024 देखें अपने मोबाईल से। इस तरह आप किसी भी गाँव की सूची निकाल सकतें हैं।