शासन के विभिन्न योजना के तहत दिव्यंग जनों को यातायात की सुविधा देने के उद्देश्य से निः शुल्क तिपहिया वाहन या सुगम्य केन वितरण किया जाता है, जिसका लाभ हितग्राही अपने पंचायत सचिव/सरपंच से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें इनको शामिल होना होता है और अपना पंजीयन कराना होता है। उसके बाद पात्र हितग्राहियों को संबंधित विभाग द्वारा निः शुल्क तिपहिया वाहन या सुगम्य केन प्रदान किया जाता है। इसी के संबंध में मुंगेली जिले का जनपद पंचायत द्वारा सरपंचों को लिखा गया पत्र नीचे दिया गया है, जिसे पढ़कर आप समझ सकतें हैं।
हमारे अन्य लेख: आपके बच्चे को फ्री में मिलेगी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन – जानिए कैसे और कब करें आवेदन! 2025
1 thought on “दिव्यंग जनों को निः शुल्क तिपहिया वाहन या सुगम्य केन प्राप्त करने के लिए जानकारी 2025”