google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pm Internship Online Form Apply क्रमबद्ध Easy Method हिन्दी में 2024

PM INTERNSHIP ONLINE FORM APPLY PROCEDURE

योजना परिचय: यह योजना केंद्र सरकार की देश के बेरोजगार युवाओं के हिट के लिए चलाए जा रहे बहुत महत्वपुर्ण योजना है। यह योजना इसी वर्ष चालू हुआ है। इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के युवाओं को देश के नामी कंपनीयों में 1 साल का इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप मतलब एक साल का ट्रैनिंग है, लेकिन इस ट्रैनिंग में Scholership भी मिलती है। इस योजना के तहत अभी online रेजिस्ट्रैशन चालू हो गया है, जिसका अंतिम तिथि 15-11-2024 है।

स योजना के तहत चयनित युवाओं को प्रति माह 5000 रुपये Scholership या सहायता राशि के रूप में मिलेगी, और जब चयन होगी तो आने-जाने रुकने आदि के खर्च के लिए एकमुस्त 6000 रुपये अतिरिक्त मिलेगा। यह इंटर्नशिप एक साल के अवधि के लिए है। अभी पहली पाली में देश के 1.25 लाख युवाओं को चयनित किया जाएगा। इस हेतु देश के 500 बड़े-छोटे कंपनीयों को चयनित किया गया है। इसको आप पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑफिसियल वेबसाईट में जाकर देश सकतें हैं। इस योजना में युवाओं को अपने पसंद के कंपनी में रहकर उनका काम सीखने का सुनहरा मौका मिलेगा, जो युवाओं के बहुत अच्छी बात है।

Pm Internship yojna official website- Click Here

नोट: अभी पोर्टल में युवाओं का सिर्फ पंजीयन हो रहा है, इसके बाद आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाइ कर सकेंगे। अभी इसका डेट नहीं आया है, लेकिन बहुत जल्द आप अप्लाइ कर सकेंगे। इसके लिए आपको निरंतर वेबसाईट को चेक करते रहना चाहिए। 

Pm Internship Online Form Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार लिंक मोबाईल नंबर।
  • 10 वीं का मार्कशीट और इसका पीडीएफ़ फाइल अपलोड करने के लिए।
  • 12 वीं का मार्कशीट और इसका पीडीएफ़ फाइल अपलोड करने के लिए ।
  • कॉलेज का मार्कशीट और इसका पीडीएफ़ फाइल अपलोड करने के लिए ।
  • ITI या अन्य डिग्री/डिप्लोमा का मार्कशीट और इसका पीडीएफ़ फाइल अपलोड करने के लिए ।
  • Digilocker में अकाउंट होना चाहिए।
  • आपको कोई भी बैंक खाते में DBT (आधार सीडिंग) चालू होना चाहिए। इसी बैंक खाते में DBT के माध्यम से आपको सहायता राशि दिया जाएगा।

Pm Internship Last Date 

  • पंजीयन तिथि स्टार्ट- 12-10-2024
  • पंजीयन की अंतिम तिथि- 15-11-2024
  • Online पंजीयन शुल्क- निः शुल्क सभी वर्गों के लिए।
  • 10 वीं पास
  • उम्र 21 से 24 वर्ष

Pm Internship Online Form Apply करने की स्टेप बाइ स्टेप विधि

पीएम इंटर्नशिप योजना में online पंजीयन आप अपने मोबाईल या लैपटॉप कंप्युटर से कर सकतें हैं। इसके लिए आपको अपने गूगल ब्राउजर में जाकर https://pminternship.mca.gov.in/ सर्च करना है। या आप डायरेक्ट इस लिंक से भी पीएम इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाईट में जा सकतें हैं – Click Here 

क्लिक करने के बाद आपको नीचे जैसा पेज खुलेगा, जिसमें आपको राइट साइड में Youth Registration एवं Login का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें से Youth Registration पर क्लिक करना है।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

Youth Registration क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार से लिंक मोबाईल नंबर डालना है, उसके बाद आपके मोबाईल में 6 अंकों वाला एक OTP आएगा, उसे डालना है। उसके बाद आपके मोबाईल में एक पासवॉर्ड आएगा, उसे डालकर आप अपना नया पासवर्ड सेट करेंगे। नया पासवर्ड बनाने के बाद आपको पीएम इंटर्नशिप पोर्टल में पुनः जाना है और इस बार आपको Youth Registration के जगह lOGIN पर क्लिक करना है, और आपकोए मोबाईल नंबर और नया पासवर्ड के साथ login करना है। 

उसके बाद आपको digilocker अकाउंट को लिंक करने को कहेगा। digilocker में हमारी विभिन्न जानकारी जैसे आधार, pan कार्ड या डिग्री आदि सुरक्षित रहती है। उसे क्लिक करने के बाद आप digilocker account में redirect हो जाएंगे। अगर आपका पहले से ही digilocker में अकाउंट होगा तो आपको पुनः एक OTP आएगा, जिसे डालते ही पीएम इंटर्नशिप योजना से आपका digilocker account लिंक हो जाएगा। और अगर आपका digilocker में अकाउंट नहीं बना होगा तो आपको बनाना पड़ेगा। 

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

जैसे ही digilocker से आपका अकाउंट लिंक होगा, आपका पूरा डीटेल ऑटोमैटिक आ जाएगा। जैसे नीचे देखिए।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

उसके बाद आपको अपना परमानेंट address और वर्तमान address लिखना पड़ेगा। अगर परमानेंट address और वर्तमान पता (Current Address) एक ही है तो is your permanent address same as your current address? पर Yes कर देना है।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

Address डालने के बाद आपको अपना ईमेल आइडी भी OTP से वेरफाइ करना होगा है। अपना ईमेल आइडी डलने के बाद Send OTP पर क्लिक करने से 2 मिनट के अंदर 6 अंकों का OTP आता है, जिसे डालकर verify OTP पर क्लिक करना है। इस तरह आपके ईमेल आइडी भी पीएम इंटर्नशिप योजना में पंजीकृत हो जाएगा।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

उसके बाद आपको अपना शैक्षणिक योग्यता (Qualification) डालना है। इसे 10 वीं क्लास से अपना जो भी उच्च पढ़ाई/डिग्री होगी सभी को एक-एक करके अपलोड करना है। सभी मार्कशीट pdf फाइल के रूप में अपलोड करना है। एक अपलोड करने के बाद save/add more पर क्लिक करके अन्य दस्तावेज अपलोड करना है।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in
Pm Internship Online Form Apply
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in

उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि क्या आपके बैंक खाते में DBT (aadhar seeding) चालू है। yes या no पर क्लिक करना है। यह बहुत जरूरी है, क्योंकि जो बी सहायता राशि मिलेगी, वह DBT के माध्यम से आपके खाते में आएगा। अगर चालू नहीं है तो आपको अपने बैंक में जाकर इसके लिए बैंक मैनेजर को आवेदन करना चाहिए। उनलोग तुरंत चालू कर देते हैं। अगर आपके मोबाईल नंबर आधार से लिंक है तो आप इस लिंक से भी अपना कौन सा बैंक में DBT (aadhar seeding) चालू है, उसे चेक कर सकतें हैं। CLICK HERE to Check Bank Account(Aadhar Linked) – Aadhaar – uidai

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

अगले पेज में आपको आपने skill के बारे में पूछेगा, उसके लिए निम्न अनुसार बहुत सारे ऑप्शन खुलेगा, जिसमें से आपको चयन करना है। उसके बाद आपको कौन-कौन सी भाषा आती है, उसपर क्लिक करना है। इसके अलावा आपके पास पहले का कोई कार्य का Experience होगा तो उसे भी लिख सकतें हैं।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in
Pm Internship Online Form Apply
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in

उसके बाद फाइनली आपका पीएम इंटर्नशिप में पंजीयन (Registration) हो जाता है। उसके बाद निम्न तरह आपका प्रोफाइल दिखेगा।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in
Pm Internship Online Form Apply
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in

पंजीयन पूर्ण होने के बाद आपको अपना पासवॉर्ड लिख कर रख लेना है। इसी के आधार पर आपका पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल में Login पर जाकर अपने मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर login करना है। उसके बादनिम्न तरह से dashboard खुलेगा।

Pm Internship Online Form Apply
Photo Credit: https://pminternship.mca.gov.in

उसके बाद आपको view & apply internship पर क्लिक करना है, उसके बाद निम्न पेज खुलेगा।

pm internship online
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/

उसके बाद आपके सामने आप जिस भी राज्य के अंतर्गत कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उस राज्य को चयन करना है। सिर्फ राज्य चयन करके भी उस राज्य में जीतने भी इंटर्नशिप के लिए कंपनी चयनित किया गया है, उसे देख सकतें हैं। इसके अलावा आप अपने पसंद का सेक्टर या अपने योग्यता के अनुसार कंपनी का नाम भी देख सकतें हैं। इस सूची में कंपनी का नाम, उनका कार्य, मांगा गया योग्यता, कितने सीट है और कितने लोगों नें आपसे पहले अप्लाइ कर चुके हैं। सब कुछ दिखता है।

जब आपको कोई कंपनी आपके योग्यता और पसंद के हिसाब से हो तो आप उनका View में जाकर देख सकतें हैं कि उस कंपनी द्वारा कैसी डिग्री, कितनी योगया, कौन से विषय के युवा का मांग किया गया है। अगर आपको सब ठीक लगता है तो apply बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद निम्न तरह अगला पेज खुलेगा।

pm internship online
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/

इस पेज पर आपको 3 तरह की जानकारी देनी है। view model answer पर क्लिक करके आप किस तरह से अपना ऐन्सर लिखना है, उसका idea ले सकतें हैं। पहला वाला डिब्बे में आपको अपने बारे में संक्षिप्त परिचय देना है, दूसरे वाले डिब्बे में आपको अपना skill या योग्यता बताना है, मतलब आपके 3 खाशियत जो इस इंटर्नशिप को सफल बना सकता है। और तीसरे डिब्बे में आपका इस इंटर्नशिप से क्या सीखने का उम्मीद है, उसके बारे में लिखना है। यह सभी जानकारी भरने के बाद निम्न तरह से अगला पेज खुलेगा।

pm internship online
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/

इस पेज में आपको सभी चेक बॉक्स में क्लिक कर देना है। इसे अपने सहमति या कॉन्सेंट देना भी कह सकतें हैं। उसके बाद आपको अपना आवेदन फाइनल सबमिट कर देना है। इस तरह आप you have successfully applied करके आएगा, और आपके 1 कंपनी में आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा। इसी तरह आप कुल 5 कंपनीयों में आवेदन कर सकतें हैं।

pm internship online
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/

अपने dashboard में जाकर आप देख सकेंगे कि आप कितने कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाइ किये हैं? कितने कंपनी आपको ऑफर दिए हैं? कौन सी कंपनी आपका आवेदन इंटर्नशिप के लिए स्वीकार कर लिए हैं? कौन सी कंपनी में आपका नाम वैटिंग लिस्ट में है? इत्यादि आप देख सकेंगे।