google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

About us

नमस्कार! आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। मैं छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर की रहने वाली हूं। मेरा नाम श्रीमति सुषमा है। मेरा ग्रेजुएशन डिग्री बीएससी कृषि (B.Sc. (Ag.) से 2021 में में पूर्ण हुआ है। मै वर्तमान में एक गृहणी हूँ एवं साथ-साथ शासकीय नौकरी की तैयारी कर रही हूँ । मुझे अपने काम से बहुत प्यार है क्योंकि मुझे लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारियाँ  प्रदान करने का सौभाग्य मिलता है और मुझे हर अच्छी जानकारीयां लिखना पसंद है। मुझे समय-समय पर शासकीय योजनाओं एवं किसानों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहती है। जिससे उन्हें योजनाओं के लाभ लेने में मदद मिल सकता है। चूंकि मेरी पढ़ाई कृषि संकाय से पूरी हुई है एवं उन्नत किसानों से लगातार संपर्क में रहने से उनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिसे आम आदमी पढ़कर उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
यह वेबसाईट पूर्णतः निजी है, शासन के विभिन्न वेबसाईटों एवं विभिन्न समाचार पत्रों को पढ़कर पोस्ट लिखती हूं । मैं पुरी तरह विश्वशनीय जानकारी प्रदान करने की पुरी कोशिश करती हूं।

मेरा अनुभव

पिछले 2 वर्षो (2022) से विभिन्न विषयों पर आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिख रही हूं। इसके अलावा शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड और इक्विटी में 2018 से इन्वेस्टमेंट कर रही हूं।

आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्ध जीवन की शुभ मंगलमय कामना करती हूँ । धन्यवाद!