AwaasPlus 2025 Online आवेदन करें मोबाइल से (Step by Step आसान विधि )

AwaasPlus 2025 Online Mobile से करने की आसान विधि

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य 2024 तक सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्न आय समूहों और मध्यम आय समूहों को किफायती आवास प्रदान करती है। इस योजना के दो मुख्य घटक हैं:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U): यह शहरी क्षेत्रों में आवास की आवश्यकता को पूरा करता है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G): यह ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की आवश्यकता को पूरा करता है।

आवास प्लस क्या है?

आवास प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) का ही एक हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य उन लाभार्थियों को शामिल करना है जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 की सूची में शामिल नहीं थे, लेकिन वे आवासहीन हैं और उन्हें आवास की आवश्यकता है।

आवास प्लस की सूची क्या है?

आवास प्लस की सूची में उन सभी पात्र लाभार्थियों का नाम होता है जो SECC 2011 की सूची में शामिल नहीं थे, लेकिन PMAY-G के तहत आवास प्राप्त करने के लिए पात्र पाए गए हैं। इस सूची को ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार किया जाता है और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाता है।

आवास प्लस सूची में अपना नाम कैसे देखें?

आवास प्लस सूची में अपना नाम देखने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
  2. अब “Awaassoft” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर “Report” विकल्प का चयन करें।
  4. अब अपने राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  5. कैप्चा कोड दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

इसके अलावा, आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय से भी आवास प्लस सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवास प्लस के लाभ:

  • आवास प्लस के माध्यम से, उन गरीब और बेघर लोगों को भी आवास मिल पाता है जो SECC 2011 की सूची में शामिल नहीं थे।
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या को कम करने में मदद करती है।
  • यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देती है।

AwaasPlus 2025 Online Survey अपने मोबाइल से करने की क्रमबद्ध फोटो सहित विधि 

जो आवासहीन ग्रामीण या शहरी परिवार पिछले आवास प्लस की सूचि में भी नहीं जुड़ पायें हैं, उनका सर्वे करने के लिए पुनः आवास प्लस सर्वे 2025 मोबाइल एप से कराया जा रहा है, ताकि कोई भी जरुरतमंद परिवार जो छुट गए थे, उनको भी लाभ मिल सके. उनका भी पक्का और सभी सुविधा युक्त मकान बन सके. यह शासन का बहुत ही अच्छा पहल है.

इस ऑनलाइन मोबाइल एप से सर्वे को आप स्वयं अपने मोबाइल से कर सकते हैं या आप अपने ग्राम के रोजगार सहायक या आवास मित्र या कोई भी पढ़े लिखे युवा से करा सकतें हैं.

ऑनलाइन करते समय आवश्यक दस्तावेज और आवश्यक जानकारी 

सर्वे के लिए जॉब कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड और परिवार के मुख्या का DBT वाला बैंक खाता. अगर DBT वाला बैंक खाता नहीं है तो आपके पास जो भी बैंक खाता उपलब्ध है उसे दाल सकते हैं.  लेकिन ध्यान रखें एक मोबाइल से सिर्फ एक बार किसी का पंजीयन कर सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके मोबाइल का EMI नंबर को पकड़ लेता है. इसलिए दूसरा सिम लगाकर दुसरे का पंजीयन कर पाना संभव नहीं है.

इसके अलावा अगर आपके जॉब कार्ड में कभी भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल चूका होगा तो भी यह एप इसे बता देता है. अगर पहले मिल चूका है तो work allready exist करके आता है.

इसके अलावा अगर आप 2-3 बार गलत जानकारी भरकर सबमिट करेंगे और फाइनल सबमिट नहीं हो पायेगा तो error बताने लगता है, ऐसे में डरे नहीं, उस मोबाइल एप को uninstall करके पुनः install करें. और पुनः नया पंजीयन करें. लेकिन ध्यान रखें जो गलती पिछले बार किये थे उसे और ना करें.

निचे बताये गए दोनों एप को इंस्टाल करने के बाद मोबाइल का ३ प्रकार का अनुमति मांगता है, उसे allow जरुर करें, नहीं करने पर एप अच्छे से काम नहीं करेगा.

इसके लिए आपको 2 मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ता है. इस मोबाइल एप को आप अपने मोबाइल का गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं या हमारे इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं-

Awaasplus 2024 version 2.1.13 Download

Aadhar face Rd survice Download

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

Aadhar Face rd survice मोबाइल एप से आपका मोबाइल awaasplus एप को फोटो खीचने की अनुमति देता है. यह आधार कार्ड का विश्वसनीय मोबाइल एप है. उपरोक्त दोनों मोबाइल एप को अपने मोबाइल में install करने के बाद निम्न प्रकार से अगला पेज खुलेगा. ध्यान रखें आधार rd एप को install बस करना है, उसे खोलना नहीं है. आपको पूरा पंजीयन का कार्य awaasplus एप से करना है.

 

आवास प्लस सर्वे २०२५
इस तरह परमिशन मांगेगा, उसे ok करें.
AwaasPlus 2025 Online आवेदन
आपको जो भाषा आसान लगता है, उसे चयन करें. फिर चयनित भाषा में मोबाइल एप्प खुलेगा
AwaasPlus 2025 Online आवेदन
self survey में क्लिक करने और परिवार के मुख्या, आमतौर पर महिला का आधार नंबर डालें
AwaasPlus 2025 Online avedan
आधार डालने के बाद निचे aunthenticate लिखा विकल्प का चयन करें, उसके बाद जिन सदस्य का आधार डालें हैं उनके चेहरे का फोटो लेना है, फोटो लेते समय पलक झपकना है, तभी अच्छे से फोटो हो पाता है.
AwaasPlus 2025 Online avedan
जैसे ही आपके फोटो को ले लेगा, उसके बाद आपका आधार का फोटो सहित पूरा डिटेल खुल जायेगा, जिसे आपको ok कर देना है.
AwaasPlus 2025 Online avedan
उसके बाद आपको 4 अंको का 1-9 तक कोई पिन कोड बनाना है, जैसे मोबाइल का लॉक बनाये होते हैं, वैसे ही. इसे 2 बार डालना है. उसके बाद creat pin लिखा विकल्प को चयन करना है. इस तरह आपका 4 अंको का pin कोड बन जायेगा
AwaasPlus 2025 Online avedan
बनाया गया pin कोड डालना है. उसके बाद लॉग इन कर लेना है.
AwaasPlus 2025 Online avedan
इसमें से सिर्फ ऊपर का 2 विकल्प हमारे काम आता है, परिवार के सदस्यों के आधार नंबर और बैंक खाता डालने के लिए आपको पहला वाला विकल्प चयन करना है और जब सभी सदस्यों की जानकारी ऐड हो जाये उसके बाद लास्ट में सभी जानकारी को अपलोड करना होता है. तब दूसरा वाला विकल्प काम आता है.
AwaasPlus 2025 Online आवेदन
पहले बार में परिवार की मुख्या की जानकारी भरना है. उसके बाद अगला पेज खुलता है, जिमें परिवार की एनी सदस्यों की जानकारी ऐड करना होता है .

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

AwaasPlus 2025 Online आवेदन

आवास प्लस ऑनलाइन आवेदन २०२५
सभी सदस्यों की जानकारी एड हो जाता है, उसके बाद इस तरह से दीखता है. जिसमें से आपको कोई एक का नाम चयन करना होता है, जिनका आप आवास प्लस में पंजीयन करना चाहते हैं.
आवास प्लस ऑनलाइन आवेदन २०२५
जिनको आप चयन करेंगे, उनका बैंक खाता का विवरण, इसमें डालना होता है, इसके बाद फोटो खीचने वाला विकल्प खुलता है.

AwaasPlus 2025 Online आवेदन AwaasPlus 2025 Online आवेदन AwaasPlus 2025 Online आवेदन AwaasPlus 2025 Online आवेदन AwaasPlus 2025 Online आवेदन AwaasPlus 2025 Online आवेदन

इस तरह आपका सर्वे पूर्ण हो जाता है, आप अपने सभी डिटेल को अपलोड कर सकते हैं. ध्यान दें, जब तक आपका पूरी दाता अपलोड नहीं हो जाता. आपका सर्वे अधुरा है. अगर आपको अपना सर्वे पूरा हुआ है की नहीं जानना है तो इस मोबाइल एप को uninstall करके पुन: इंस्टाल करें, और अपना आधार नंबर डालकर देखें. अगर  सर्वे पूर्ण हो गया रहेगा तो सर्वे कोम्पलिट् करके बताता है और अगर सर्वे पूर्ण नहीं हुआ रहेगा तो फिर से आवेदन होने लगेगा.

हमारे अन्य लेख: दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना 2025 छ:ग में मिलेंगे सालाना 10,000 रूपये आर्थिक सहायता 

Leave a Comment