google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Best Book for Agriculture Job- RAEO, RHEO, Agriculture Teacher, SADO,AFO, ADA, ADH Preparation in 2023-24

Best Book for Agriculture Competition Examinations 

आप सभी ऐग्रिकल्चर B. Sc / M. Sc कर रहे /पूर्ण कर चुके Student का उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए 

नमस्कार। इस लेख को लिखने का मुख्य उद्देश्य आपको अपना अनुभव शेयर करना है जो आपका भविष्य में किसी Competitive Exams की तैयारी करने में सहयोग कर सके । मैं अभी वर्तमान में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) के पद पर पदस्थ हूं। मेरी पढ़ाई B.Sc. (Horticulture) तथा एमएससी (कृषि) पादप रोग विज्ञान  (MSc. (Ag.) Plant Pathology , IGKV Raipur CG) से पूर्ण हुआ है।

बहुत सारे होनहार स्टूडेंट की यह मुख्य समस्या होती है कि उसको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, कौन से एग्जाम की तैयारी करनी है, कैसे करनी है, कौन सी बुक पढ़नी है और कितनी  पढ़नी है।

बहुत सारे स्टूडेंट  की तरह मैं भी बहुत क्यूरियस स्टूडेंट था, मेरे कई दोस्त / परिचित – असिस्टेंट डायरेक्टर आफ एग्रीकल्चर (ADA), आर ए ई ओ (RAEO), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO), वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO), फूड इंस्पेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार जैसे अच्छे – अच्छे पदों में पदस्थ हैं।

जिनसे मैं समय-समय पर उनकी रणनीति और कैसे तैयारी करते हैं के बारे में पूछते रहता हूं ताकि मैं भी कुछ नई चीज सीख सकूं। इसी अनुभव को मैं आपको इस लेख में शेयर करूंगा

1. एक मेरा दोस्त का  RAEO का पोस्ट आया था 2016 में तो उसका सिले क्शन नहीं हो पाया, उसका रैंक 800-900 से ऊपर गया, ओबीसी वर्ग से था। वह परेशान नहीं हुआ, कुछ दिनों बाद फिर RHEO का पोस्ट आया ,वह पूरी तैयारी के साथ RHEO में सेलेक्ट होना है करके तैयारी करने लग गया। उसका RHEO में सेकंड या थर्ड रैंक आया। 

और वह ज्यादा बुक नहीं पड़ा, उसके बताने के हिसाब से वह मुख्य रूप से नेमराज सुंडा और Glaustus horticulture , एसएन गुप्ता का इंस्टेंट हॉर्टिकल्चर को ही मात्र पढ़ा था और इन तीनों बुक को कई बार पड़ा। उसके बताने के अनुसार बहुत सारी बुक पढ़ने से अच्छा है की कुछ अच्छी बुक को बहुत ही ज्यादा अच्छे से गहराई से समझते हुए पढ़ना चाहिए।

2.  RAEO 2018 – में  श्रीकांत साहू सर फर्स्ट रैंक लाया था। मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे इतना अच्छा रैंक आया , हम भी तो पढ़ते हैं हमारा तो टॉप 10 में भी नहीं आया भले सिलेक्शन हो गया। तो वह बताया कि वह सिर्फ नेम राज सुंडा और जनरल एग्रोनॉमी का बुक को ही बहुत अच्छे से पढ़ा था , उसका 1-1 वर्ड उसको याद था, इसलिए वह RAEO RHEO दोनों एग्जाम बहुत ही आसानी से निकाल लिया और अभी वर्तमान में RAEO के पोस्ट को छोड़कर कृषि शिक्षक के पद के लिए उनका चयन हुआ है।

3. राकेश खत्री सर (फूड इंस्पेक्टर) में सिलेक्ट हुए  हैं , उनसे मैंने  पूछा कि छत्तीसगढ़ के लिए कौन सा बुक पढ़ना चाहिए  जो हमारे एग्रीकल्चर के कंपटीशन एग्जाम के लिए  सफिशिएंट को, तो वह बताया की सबसे अच्छी बुक हरिराम पटेल का ऑब्जेक्टिव वाला और थ्योरी वाला है ,उसी को बहुत ही अच्छे से पढ़ो, आराम से मैक्सिमम questions आप  बना लोगे और यह भी बताया कि जो सेलेक्ट हो जाते हैं, उनसे पूछने पर कई बुक बताते हैं लेकिन सभी हरिराम पटेल का बुक मुख्य रूप से पढ़ते हैं।

3. श्री संदीप श्रीवास सर (RAEO)  है। उनका 10वीं 12वीं 80 परसेंटेज से ऊपर है। जो पहली बार में ही JRF के लिए कृषि कीट विज्ञान से चयन होकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से अपना स्नातकोत्तर की पढ़ाई कृषि किट विज्ञान से  पूर्ण किए हैं। इनका पढ़ने तरीका- यह ज्यादा पढ़ते नहीं है, और जितना पढ़ते हैं उसको बार-बार पढ़ते हैं

और उसको बिल्कुल याद रखने का पूरा कोशिश करते हैं, जैसे कि दूसरे स्टूडेंट 1 दिन में अगर 50 पेज पड़ेगा तो यह 10 से 12 पेज पड़ेगा ले, इसलिए उनको  उसको दोबारा पढ़ने की जरूरत  बहुत कम पड़ता है।

4. कु. पायल शर्मा मैडम (AFO) ,जो बीएससी में गोल्ड मेडल एवं एमएससी में सिल्वर मेडल प्राप्त की है। जो  मेरे साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) के पद में पदस्थ थी, अभी वर्तमान में AFO में सिलेक्ट होकर सेंट्रल बैंक भोपाल में पदस्थ है। वह  बहुत ही ज्यादा मेहनती है , वह पहली अटेम्प्ट में AFO interview तक गई थी , 0.80 नंबर से चुकी ।

वह Chandigarh Agri Coaching का  Mobile app download करके अनलाईन मोबाईल से कोचिंग की थी । जैसे ही  इंटरव्यू दिलाकर आई उसके दूसरे दिन से फिर सब्स्क्रिप्शन लेकर तैयारी में जुट गई थी । यह दिन भर RAEO का deuty करती थी , छुट्टी के दिन और नाइट में देर रात तक पढ़ती थी ।

कही भी फिजूल का घूमने नहीं जाती थी , अपना 100 %  टाइम पढ़ाई को देती थी। सेकंड अटेम्प्ट में बहुत आसानी से उनका selection हो गया । उनके सेंट्रल बैंक मिला , स्टार्टिंग payement उनका 60000 + है । उसके अलावा कई भत्ते भी मिलता है , टाइम टू टाइम deuty.  इनके अनुसार syllabus के अनुसार कई बुक पढ़ना चाहिए और जब पोस्ट नहीं आया है

तब से पढ़ते रहना चाहिए, अचानक तैयारी नहीं होता । और यह हमेशा उच्चारण करते हुए लिख -लिख के पढ़ती है , इनके अनुसार अगर हम बोलकर , लिखकर , देख कर , सुनकर -पढ़ते हैं तो हमारा दिमाग उसको  बहुत समय तक ज्यादा clear याद रख पाता है । यह कोचिंग के नोट्स के अलावा सभी सब्जेक्ट का थ्योरी वाला बुक जो हम कॉलेज टाइम में पढ़ते थे , उसे प्राथमिकता देती थी ।

5. श्री अविनाश भोई सर (Deputy Collector) आपका एक Interview आपका selection होने के बाद का  सुना था कि हमारा दिमाग भी मोबाईल के मोमोरी कार्ड जैसे होता है । एक लिमिट तक ही किसी चीज को save रख पाता है । इसलिए फालतू चीजों से इसे नहीं भरना चाहिए , इसका मतलब क्या पढ़ना है उससे ज्यादा जरूरी क्या नहीं पढ़ना है जानना है ।

इसलिए हमेशा आगे बढ़ चुके लोगों से  उनका अनुभव जरूर लेना चाहिए क्यूकी वह उस अज्ञान रास्ता (सफलता का रास्ता) को आप से ज्यादा अच्छा जानकर सफल हुए हैं । 

6. विपिन बंजारे (RAEO)- मेरा स्वयं का पढ़ने का तरीका और अनुभव आप से शेयर करना चाहता हूँ – जब मै CET और RAEO की पोस्ट आया तो जितना भी उस टाइम में competion का जो भी  बुक मिला , सभी को मै ले  लिया जैसे – मुनिराज सिंह , अरुण कात्यायन , नेमराज सुंडा , इन्स्टेन्ट हॉर्टिकल्चर , Glaustus हॉर्टिकल्चर, RK  sharma , SR kantawa , नीरज प्रताप सिंह और 2-3 बुक।

मेरा मानना था मेरे पास बुक की कमी नहीं होनी चाहिए । मेरे बहुत सारे दोस्त कोचिंग करने जाते थे , मोटी रकम और अपना कीमती समय कोचिंग में लगाते थे। मुझे कोचिंग से कई गुना अच्छा self study करना लगता है । कोचिंग से अच्छा उस पैसे से अच्छी अच्छी बुक खरीदकर पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है ।

मै सभी बुक को  पढ़ता था , यह सोचकर की कुछ नया सीखने को मिलेगा । मै RAEO के टाइम पर सभी बुक को जनरल पढ़ता था, RAEO में मेरा रैंक 192 आया था, यह मेरा  गलत तरीका था  , जो मुझे उस टाइम तक पता नहीं था , बाद में समझ आया । सबसे अच्छा तरीका है सभी बुक को अपने पास रखो और जो पोस्ट आया है उसका Syllabus wise एक -एक टॉपिक खोजकर  पढ़ना चाहिए ,

जो की किसी एक या 2 बुक में नहीं मिल सकता । सभी बुक से मिलाते हुए पढ़ना चाहिए । Exam टाइम में extra पढ़ने का कोई मतलब नहीं होता । सिर्फ syllabus का टॉपिक अच्छे से पढ़ना चाहिए । अगर आपको Knowledge Gain करना है , अपना बेसिक knowledge  strong करना है तो जब पोस्ट नहीं आया है तब करना चाहिए ।

ऐग्रिकल्चर में कई subject है , उसको जनरल तरीके से पढ़ना बहुत आसान है , जो आपका कोई काम का नहीं है । उसमे क्या लिखा है ? क्यू लिखा है ? आप उस Subject या Science का उपयोग अपने परिवार के लिए कुछ New Bussiness Idea या पैसा कमाने में कैसे कर सकते है , यह समझते हुए पढ़ना  जरूरी और काम का है ।

और यह बहुत देर तक आपको याद भी रहेगा । भविष्य में आपको अगर जॉब न भी मिले तो अप अपने Knowledge के base पर नौकरी वालों से बेहतर और आराम दायक जिंदगी जी सकते है । अपने आस पास अगर हम गौर से देखें तो बहुत ज्यादा Scope है , जिसका हम लाभ ले सकते हैं॥

किसी भी बुक को पढ़ने में घंटों या कुछ दिन लग जाता  है , उस बुक को शॉर्ट नोट्स यह सोचते हुए बनाते हुए पढ़ना चाहिए कि अब यह मोटी बुक दोबारा नहीं पढ़ना पड़े । आपका बनाया नोट्स उस पूरे बुक को represent करे ।

जीतने भी मैंने अब तक सफल लोग देखें हैं (कुछ को छोड़कर) वह बहुत ही Queriuos Nature के बहुत Hard Working , Full of Dedication, Consistancy, No time Waste और अपने लक्ष्य में Full Focused तथा  Regular खुद को Update करते रहना, Broad Thinking जैसे गुण वाले होते हैं । 

छतीसगढ़ का बुक ADA ADH एवं कृषि शिक्षक की तैयारी के लिए अनिवार्य है , क्यूकी उसमे 50 question छत्तीसगढ़ का पूछता है और बाँकी 100 question ऐग्रिकल्चर का पूछता है । कुल 150 Questions. 

अगर आपको कोई topic न मिले तो , इस लिंक से आप पूरा BSc Agriculture और BSc Horticulture का 4 साल का syallabus पढ़ सकते हैं CLICK here to visite and Read

Best Book for Agriculture Job (Booklist) जिसे आप फोटो पर click कर Amazon ऑर्डर कर मँगा सकते हैं –

1. QUESTION BANK ON AGRICULTURE FOR COMPETITIVE EXAMS, 5TH REPRINT REVISED AND ENLARGED THIRD EDITION Paperback – 1 January 2020

best book for agriculture

 

2. A Competitive Book of Agriculture new raj Sunda with colour page 12th Jan 2023 edition [Perfect Paperback] Nem Raj Sunda Perfect Paperback

 

3. Agriculture at a Glance: An Enhanced Competition Explorer 24th Revised Edition Paperback – 4 February 2023
 

 

4. Instant Horticulture (21st Edition,2023) Paperback – 1 January 2023
 

 

5. Sasya Vigyan Ke Sidhant 2nd Ed (Hindi) Paperback – 1 January 2021
                                                                                                                                                       
6. Glaustas Horticulture – Fully Revised and Enlarged Edition,2024 Paperback – 1 January 2023
 

 

7. General Agriculture For I.C.A.R. Examinations (34th Edition) Paperback – 1 January 2023
 

 

8. Arun Katyayan – Fundamentals of Agriculture – Vol – I & II – 10th/Ed. Revised for 2023-24 – Set of 2 Books [ENGLISH MEDIUM] [bundle] Arun Katyayan [Feb 04, 2023]… Unknown Binding – 4 February 2023
 

 

9. Chhattisgarh Vastunisth Solved Paper 13th Edition 2023 (HR Publication) by Hari Ram Patel Paperback
 

 

10. Chhattisgarh Special Studies Vol 1 & II Combo 7th Edition 2023 (HR Publication) By Hari Ram Patel Paperback

 

11. AGRI COACHING CHANDIGARH Animal Husbandry For Agriculture Engineering 7th Edition Perfect Paperback – 1 January 2022
 

 

12. General Agriculture For I.C.A.R. and other Agri Competitive Exam (J.R.F, S.R.F, A.R.S, Ph.D., M.Sc, Agri, IBPS AFO, AO, IFS, NABARD) – 34th Edition-2023 Paperback – Student Calendar, 1 January 1970
 

 

कुछ सवाल और जवाब –

Que 1. कितना घंटा पढ़ना चाहिए ?

Ans. प्रति दिन कम से कम सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे पढ़ना चाहिए , इग्ज़ैम टाइम में टाइम टेबल बनाकर पढ़ना चाहिए , जैसे अप एक दिन में कितना page पढ़ सकते है , कितना बुक आपको पढ़ना है और कितने बार revision करना है , उसके हिसाब से दिन या घंटों में time टेबल बनाना चाहिए ।

Que 2. रात में पढ़ना चाहिए की दिन में ?

Ans. आपको जो अच्छा लगे , जिसमे आप comfortable हो । अपने दिमाग को प्रेशर देकर पढ़ने पर दिमाग कभी उसको स्टोर नहीं करेगा या बहुत कम समय के लिए स्टोर रखेगा ।

Que 3. एक जैसा पढ़ने के बाद भी कोई ज्यादा नंबर कैसे ले आता है ?

Ans. जो शुरू से पढ़ाई कर रहा है और समझ के पढ़ाई कर रहा है उसका basic knowledge आपसे बेहतर हो सकता है ,इसलिए आपको जो चीज बहुत लेट में समझ आता है उसे सामने वाला बहुत कम समय में बहुत अच्छे से समझ लेता है , और exam निकालता है। इसलिए अगर समय हो तो अपना basic knowledge strong करना चाहिए ।

Que 4. इतनी सारी बुक में कौन सी बुक पढ़ना चाहिए ?

Ans. अगर समय है तो सभी बुक पढ़ना चाहिए , क्यूकी सभी बुक में कुछ न कुछ special होता है । और अगर इग्ज़ैम नजदीक है तो सभी बुक से सिर्फ अपना syllabus का topic पढ़ना चाहिए । क्यूकी इग्ज़ैम में निर्धारित syallabus के हिसाब से questions आते हैं।

Que 5. RAEO RHEO में बेहतर कौन -स है ?

Ans. – दोनों पोस्ट का अपना – अपना मूल्य है , लेकिन RAEO RHEO दोनों का same salery है , लेकिन work laod , public का direct involvement , work pressure आदि  RAEO में बहुत ज्यादा है , और girls के लिए भी  RHEO बेहतर है ।

Que 6. RAEO RHEO की Salery कितनी होती होगी ?

Ans. 2018 बैच वाले RAEO RHEO दोनों को इस माह से (13-8-2023)  इन hand 46000 + मिल रहा है। लेकिन जो नए आएंगे उनको लगभग 24000-25000 starting salery मिलेगा । पहले RHEO का ग्रैड पी 2400 था और RAEO का 2800 था , तो RHEO को कम salery मिलती थी , लेकिन वर्तमान में RHEO का भी 2800 ग्रैड पे हो गया है , इसलिए सामान वेतन हो गया है ।

Que 7. जो सिर्फ BSc किएन है उनके लिए कौन कौन सा job है ?

Ans. RAEO, RHEO, AFO,कृषि शिक्षक, ATM आत्मा, BTM आत्मा, क्षेत्र विस्तार अधिकारी, प्रयोगसाला तकनीशियन आदि ।

Que 8. जो MSc कर चुके हैं उनके लिए कौन कौन स exam है ?

Ans. RAEO, RHEO, AFO, कृषि शिक्षक,ATM आत्मा, BTM आत्मा,  क्षेत्र विस्तार अधिकारी, प्रयोगसाला तकनीशियन , ADA, ADH, SADO, Asst. Professore, ARS आदि ।

Que 9. अगर RAEO RHEO का post नहीं आ रहा हो तो क्या करें ?

Ans. AFO की तैयारी करना चाहिए , इसकी सलेरी 60000 + रहता है , प्रमोशन जल्दी होता है । हर साल पोस्ट आता है ।

Que 10. जिनसे कोई भी परीक्षा नहीं निकल रहा है , या जिनको लगता है उनसे exam नहीं निकलेगा , फालतू टाइम डे रहा हूँ उनको क्या करना चाहिए ?

Ans. इस लेख में मै 18 ऐग्रिकल्चर से संबंधित bussiness idea लिखा हु , उसे पढ़ें । पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें । Top18 Easy & Best Agriculture Based Bussiness Plan – कृषि आधारित 18 व्यवसायों की सूची