कवर्धा – इस वर्ष बायोमेट्रिक आधारित MSP में धान खरीदी होगी । मतलब इस साल किसानों को धान बेचने के लिए अंगूठा लगाना पड़ेगा । कबीरधाम कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे में 13/09/2023 के समीक्षा बैठक में बताया की इस साल बायोमेट्रिक पद्धति से धान खरीदी पूर्ण पारदर्शिता पूर्वक खरीदी के उद्देश्य से लाया गया हैं ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना (rgkny) जिसके योजना अंतर्गत किसानों को धान का अंतर की राशि बोनस के रूप में दिया जाता है और धान के बदले अन्य कोई भी फसल खरीफ में बोने पर 10000 रुपये और इसके अतिरिक्त भररी भाठा जमीन पर कोई भी दलहन तिलहन सब्जी भाजी लगाने पर 9000 रुपये प्रति एकड़ का सहायता राशि छत्तीसगढ़ के किसानों को दिया जा रहा है । बायोमेट्रिक आधारिक धान खरीदी में भी यह बहुत सहयोग करेगा , आसान बना देगा ।
इस वर्ष 2023 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा । पिछले साल 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा गया था । बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया की अगर कोई किसान गंभीर बीमारी से पीड़ित है या बुजुर्ग हो गए हैं , जो खरीदी केंद्र नहीं आ सकते , उनको भी लाभ मिलेगा । ऐसा किसान अपने पुत्र – पुत्री , भाई को अपना नॉमिनी बना सकता है , और जिनको नॉमिनी बनाया गया है ओ किसान धान बेचने जा सकता है ।
और अगर गलती से कोई किसान नॉमिनी भी नहीं रख पाया है और अचानक तबीयत खराब खराब हो जाएगा , धान बेचने नहीं जा सकता इस स्थिति में भी उस किसान का धान खरीदा जाएगा , इसके लिए धान खरीदी केंद्र का नोडेल अधिकारी उस किसान के जगह अपना अंगूठा लगाकर उस किसान को प्रमाणित करेगा और उसका धान खरीद किया जा सकेगा ।
धान पंजीयन का अंतिम तिथि – 31-10-2023 है । किसानों से आग्रह है की समय सीमा में अपना नवीन धान पंजीयन , रकबा साँसोधन , कैरी फॉरवर्ड कर लेवें ।
आवश्यक दस्तावेज –
- आवश्यक फॉर्म
- खेत का रीड पुस्तिका का फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक का फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- बी -1
- पी -2
- फसल विवरण (इस खरीफ का)