Cg-Vyapam-Biometric-Verification
अभी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर (Cgvyapam) नें अलग -अलग विभागों में बहुत सारे नौकरी का आवेदन आमंत्रित किये हैं। सभी युवा नौकरी के तलास में बहुत समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हुआ।
वर्तमान समय techonology का है, अब हर हाथ में स्मार्ट फोन (Mobiles) है। अधिकांश युवा अब आसानी से अपने मोबाईल से ही फॉर्म भर लेते हैं। लेकिन व्यापम अभी अपना नया अपडेट निकाला है, जिसमें व्यापम में पंजीयन के साथ अपना आधार वेरीफिकेशन करना अनिवार्य कर दिया है। यह वेरीफिकेशन शुरू में आधार otp से हो जाता था लेकिन अब Thumb verification या Iris verification से वेरीफिकेशन हो रहा है।
और यह Thumb verification या Iris verification अपने मोबाईल फोन से नहीं होता, इसके लिए csc का id होना चाहिए , इसके लिए कोई भी choice center जाना ही एक मात्रा विकल्प है।
आवश्यक दस्तावेज
अगर आपका cgvyapam में पहले से पंजीयन है तो आपको सिर्फ आधार नंबर लगेगा साथ में पंजीकृत मोबाईल नंबर और पासवर्ड लगेगा, और अगर पंजीकृत नही हैं तो पहले cgvyapam में नया पंजीयन (New Registration) करना होगा, जिसे आप अपना मोबाईल फोन से आसानी से कर सकते हैं।
Biometric Verification क्यों है जरूरी ?
1. भविष्य में व्यापम और Student को Online कॉउन्सलिंग में इससे बहुत सुविधा होगी।
2. किसी Student का प्रोफाइल में गलती से कुछ गलत एंट्री हो जाती है , जैसे- नाम , पता, फॉर्म इत्यादि, तो उसको सुधरवाने व्यापम जाना पड़ता था और फीस पटाना पड़ता था , जिससे व्यापम और स्टूडेंट दोनों का समय खर्च होता था, लेकिन आधार वेरीफिकेशन हो जाने पर स्टूडेंट स्वयं घर बैठे अपनी जानकारी संशोधन कर सकेंगे, उनका पैसा भी बचेगा। व्यापम जाना नहीं पड़ेगा।
3. व्यापम अब सभी स्टूडेंट के लिए Biometric Verification (आधार सत्यापन) अनिवार्य कर दिया है, यह सिर्फ एक बार कराना है फिर सभी exam के लिए फॉर्म भर सकतें हैं। नहीं करने पर व्यापम आपका फॉर्म निरस्त भी कर सकता है।
Cgvyapam का Official Link
https://vyapam.cgstate.gov.in/
व्यापम का अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
1. पंजीकरण करते समय उम्मीदवारो से अनुरोध है कि सारी जानकारी ध्यान पूर्वक अंकित करे|
2. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (छत्तीसगढ़ व्यापम) की परीक्षा मेंशामिल होने के लिए, अभ्यर्थी को आवेदन के पूर्व पंजीकृत करना अनिवार्य हो गया है, बिना पंजीयन के कोई भी इग्ज़ैम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
3. छत्तीसगढ़ व्यापम में पंजीकरण के लिए , उम्मीदवार को अपने मोबाईल नंबर का उपयोग करना होगा । एक मोबाईल नंबर से एक ही उम्मीदवार का पंजीकरण कर पाएंगे। पंजीकृत मोबाईल नंबर ही उम्मीदवार का Login Id होगी ।
4. पंजीकृत मोबाईल नंबर से log in करने के पश्चात उम्मीदवार व्यापम द्वारा जारी किये गए सभी आवेदन (परीक्षा फॉर्म) में अप्लाई कर सकते है।
5. पंजीकरण के पश्चात्क किसी भी प्रकार के बदलाव करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर से संपर्क करें ।
6. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम पोर्टल में पंजीकरण के लिए, कृपया नीचे उल्लेखित लिंक पर क्लिक करें।