धान का बोनस का 4 किस्त कब आएगा , अपने मोबाईल से चेक करने के तरीके
इसके लिए आपको अपना या जिनका भी धान का बोनस का दूसरा किस्त चेक करना है उसका आधार नंबर या किसान कोड (धान बेचने के समय जो टोकन मिला रहता है या धान बेचने के बाद जो पावती मिलता है उसमे लिखा होता है) उसके द्वारा चेक कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप सिर्फ दूसरा किस्त ही नहीं आगामी किस्त भी चेक कर पाएंगे ।
इस वर्ष 2023-24 में 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी हुई है, जिसका समर्थन मूल्य 2183 रुपए का भुगतान तुरंत हो गया था, बकाया अंतर की राशि का भुगतान 12 मार्च 2024 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
निम्न तारीख को आगामी किस्त किसानों के खाते में डाले जाएंगे –
धान बोनस दूसरा किस्त (राजीव गांधी जयंती के उपलक्ष्य में) – 20 अगस्त 2023
धान बोनस तीसरा किस्त (छत्तीसगढ़ राज्य गठन दिवस पर ) – 28 सितंबर 2023
धान बोनस चौथा और अंतिम किस्त (वित्तीय वर्ष का आखिरी दिवस पर) – 31 मार्च 2024
धान बोनस 2024 का अंतर की राशि – 12 मार्च 2024
सर्वप्रथम धान का बोनस चेक करने के लिए आपको इस लिंक में क्लिक करना है – https://kisan.cg.nic.in/#/farmerDetails
क्लिक करने के बाद ऐसा खुलेगा
धान का बोनस- अब यहाँ पर अपना आधार नंबर या किसान कोड दोनों मे से कोई एक जो आपके पास उपलब्ध हो सिलेक्ट करना है। फिर उसमे आधार या किसान कोड डालना है । फिर जानकारी देखें में क्लिक करना है। उसके बाद इस प्रकार का अगला पेज खुलेगा
इस प्रकार आपकी जानकारी खुल जाएगी, जिसमे आपका नाम पिता का नाम, एकीकृत किसान पोर्टल का ID और बैंक विवरण दिखेगा , फिर ऊपर दूसरे नंबर पर किसान की जानकारी के बगल में भुगतान की जानकारी लिखा है उसमे क्लिक करना है। फिर ऐसे आपका भुगतान की जानकारी खुल जाएगा
उपरोक्त पेज खुलने के बाद आप अपना पिछले साल का 4 किस्त और इस साल का पहला और दूसरा किस्त डला है उसे देख सकते हैं। सही का चिन्ह बना हुआ है और success लिखा है , मतलब बोनस का पैसा आपके खाते में डल गया है। जिस खाते मे पैसा गया है उसका अंतिम चार अंक भी दिखाता है।
इसमे कितने राशि डला है नहीं दिखेगा, सिर्फ भुगतान हुआ है की नहीं देख सकते है।
भुगतान के बगल में फसल विवरण है उसमे क्लिक करने पर आपका कौन सी फसल का कितना रकबा उसके खसरा नंबर पंजीयन हुआ है को भी आप देख सकते हैं। जैसे नीचे देखें एक किसान का उदाहरण के लिए —