google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Dhan ka Bonus Kaise check karen ? छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में 2014-2015 का धान बोनस किस्त डल गया है। इसे मोबाईल में आसानी से ऐसे चेक करें। ।

Dhan ka Bonus Kaise check karen ?

300 रुपये प्रति क्विंटल के दर से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को 2014 और 2015 का बकाया 2 साल का धान बोनस 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खाते में ट्रांसफेर कर दी है। आप ऊपरोक्त दोनों वर्षों में कितना धान बेचे थे और कितना रुपया आपके बैंक खाते में जमा हुआ है , बहुत आसानी से चेक कर सकतें हैं। अगर आप पिछले वर्ष 2023 का धान बोनस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपना कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करना चाहिए, उनके आइडी से ही देखा जा सकता है, बाहर से नहीं देखा जा सकता।

पिछले वर्ष 2023 का 4 किस्तों में से 3 किस्त किसानों के खाते में डाल दिया गया है और 4 किस्त 31 मार्च 2024 को डाला जाएगा , इसका घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी किये थे। अपना बैंक पासबूक एंट्री करा कर भी आप अपना बोनस की राशि जान सकतें हैं।

 2014-2015 का धान बोनस चेक करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE

क्लिक करने के बाद खाद्य विभाग का ऑफिसियल वेबसाईट खुलेगा, जिसमें 2014 और 2015 लिखा होगा। जिसमें क्लिक करके आप अपना जिला ,फिर तहसील, फिर अपना सहकारी समिति चयन करके उस समिति में 2014 या 2015 में जितना भी किसान धान बेचे थे उनका लिस्ट निकाल सकतें हैं। रकबा के बगल में भुगतान की स्थिति देखें  का ऑप्शन होता है, जिसमें क्लिक करके आप बोनस का पैसा आपके खाते में गया है की नहीं देख सकतें हैं।

dhan ka bonus kaise dekhen
फ़ोटो – धान का बोनस देखने के लिए भुगतान की स्थिति में देखें पर क्लिक करना है ।

Dhan ka Bonus Kaise check karen

Dhan ka Bonus Kaise check karen
फ़ोटो – इस प्रकार आप देख सकतें हैं , आपका धान बोनस की राशि बैंक द्वारा भुगतान कर डी गई है। और अगर किसी कारण से राशि भुगतान नहीं हुआ रहता है तो भी भुगतान की स्थिति में आप देख सकतें हैं।