google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

धान में बंकी और पत्ती मोडक कीट का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले प्रभावशाली किटनाशक दवाई , एक छिड़काव में सभी कीट हो जाएंगे खत्म

धान में बंकी और पत्ती मोडक कीट 

पत्ती मोड़क कीट का लक्षण – पत्ती मोड़क कीट धान की पत्तीयों को गोल मोड़कर उसके अंदर रहकर पत्तीयों के हरितलवक को खाते हैं , जिसके कारण पत्तीयों में नोचने जैसा निशान बन जाता है, पत्ती मोड़क कीट का मल भी प्रभावित पत्तीयों आसानी से दिख जाते हैं, और मुड़े हुवे पत्तीयों को खोलकर देखने पर उसके अंदर पानी रंग की इल्ली भी दिख जाती है।

धान में बंकी का लक्षण – वहीं धान की बंकी का लक्षण भी पत्ती मोड़क से हल्का मिलता जुलता होता है। यह एक काले रंग का कीट होता है , जो पत्तीयों के हरितलवक को खुरचकर खाता है , लेकिन यह पत्तीयों को मोड़ता नहीं है। पत्ती मोड़क हमेसा धान की ऊपरी पत्तीयों को मोड़कर खाता है , लेकिन बंकी का कीट धान की पत्तीयों में सभी जगह पूरे पौधों को खाता है, इसलिए इसका लक्षण पूरे पौधों में दिखता है।

धान की बंकी का कीट को Rice Hispa कीट के नाम से जानते हैं। यह पत्ती मोड़क से काफी ज्यादा नुकसान दायक होता है।

पत्ती मोड़क के लिए किटनाशक दवाई – यह कीट Chloropyriphos 40 % EC + Cypermethrin 5 % – (350 ml प्रति एकड़) या Flubendiamide 20 Wp (50-60 ग्राम प्रति एकड़) के छिड़काव से आसानी से नियंत्रित हो जाता है। यह बंकी के लिए भी काम करता है।

धान में बंकी नियंत्रण के लिए दवाई – खेत के मेड़ों को साफ रखना चाहिए । रोपा लगाने से पहले धान के पौधों के ऊपरी भाग को काट देना चाहिए क्योंकि इसमें बंकी कीट का अंडा होता है।

  1. Imidacloprid 6% + Lambda – Cyhalothrin 4% SL – 120 ml प्रति एकड़ इसके लिए सबसे प्रभावी दवाई है। या
  2. Ethofenprox 10 EC – 200 ml प्रति एकड़ या 
  3. Fipronil 5 SC – 300 ml प्रति एकड़