google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ड्रोन स्प्रेयर पंप की कीमत 2024. ड्रोन खरीदने के लिए सरकार देगी 5 लाख तक अनुदान

ड्रोन स्प्रेयर पंप (Drone Spray Pump)

ड्रोन स्प्रेयर पंप क्या है?

यह रीमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन है जो हवा में स्वयं उड़कर खेत में दवाई छिड़कता है। इसमें 4 पंखे लगे होतें हैं। इसके मदद से बहुत कम समय में बहुत बड़ा खेत में दवाई छिड़क सकता है। जिस प्रकार से आज के समय में अपने खेत में लगे फसलों में किटनाशक दवाई छिड़काव करने में बहुत परेशानी होती है, समय ज्यादा लगता है, समय में छिड़काव नहीं हो पाता, ऐसे में यह ड्रोन स्प्रे पम्प बहुत ही मददगार है।

आने वाले समय में मजदूर लगाकर दवाई छिड़काव कराना बहुत कम लोग पसंद करेंगे, क्योंकि मजदूर आसानी से नहीं मिलते नहीं हैं, समय में नहीं मिलते हैं, अच्छी तरह दवाई नहीं छिड़काव कर पते हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक रहता है, समय बहुत लगता है इत्यादि।

ड्रोन स्प्रे पंप की कीमत 2024 ड्रोन स्प्रे पंप की कीमत 2024

विदेशों में Population कम होता है जबकि एक-एक आदमी के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन होता है। इसलिए इनके मजदूरों द्वारा खेती करना संभव नहीं है। कहतें है कि आवश्यकता ही विकास की जननी है। उनकी आवश्यकता है technology. इसलिए विकसित देशों में उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग बहुताया में करतें हैं। कृषि का यही उन्नत तकनीकों में से एक हैं। ड्रोन स्प्रे पंप के माध्यम से दवाई छिड़काव करना। हमारे भारत देश में भी अब धीरे-धीरे उन्नत कृषि तकनीकों को किसानों द्वारा अपनाया जा रहा है।

इसीलिए अब शासन द्वारा उन्नत कृषि यंत्रों में भारी अनुदान किसानों को प्रदान किया जा रहा है। ताकि उन्नत कृषि यंत्र छोटे से छोटे किसानों तक पहुँच सके और उनके खेती का लागत जितना हो सके कम करना है।

ड्रोन स्प्रेयर पंप की कीमत 2024

ड्रोन स्प्रे पंप की क्षमता एवं कंपनी के हिसाब से इनका मूल्य अलग-अलग हो सकता है। लेकिन 20 लिटर क्षमता वाला सिंचाई ड्रोन स्प्रे पंप का अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये होता है। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेल आयोजित किया गया था, जिसमें ड्रोन विक्रय करने वाले कंपनीयों का भी स्टॉल लगा था, जिसमें डेमो के लिए स्प्रे ड्रोन मशीन लाया गया था। इसका कुल कीमत 5 लाख रुपये बिना सब्सिडी का बताया गया, इसकी क्षमता 16 लिटर था। नीचे उस ड्रोन का फोटो और कंपनी का विजिटिंग कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें कॉल करके आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। ड्रोन बनाने वाली कंपनी स्प्रे ड्रोन मशीन स्प्रे ड्रोन मशीन

ड्रोन स्प्रेयर पंप खरीदने के लिए शासन द्वारा दिया जा रहा अनुदान 

देश के किसानों का कृषि लागत को बहुत कम करने के उद्देश्य से नई-नई खोज/रिसर्च कार्य किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा दवाई छिड़काव करने का ड्रोन खरीदने के लिए भारी अनुदान प्रदान किया जा रहा है। यह अनुदान सिर्फ एकल किसानों को ही नहीं बल्कि किसान संगठन, महिला समूह, कृषि महाविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि प्रशिक्षण संस्थानों आदि को भी प्रदान किया जा रहा है।

  • केंद्र शासन द्वारा किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40% से 100 % तक का अनुदान प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। कृषि प्रशिक्षण संस्थानों एवं कृषि विश्वविद्यालयों को ड्रोन स्प्रे पंप खरीदने के लिए 100% तक केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस छूट के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान राशि मिलती है।
  • आजकल विकसखंडों में कृषि उत्पादन संगठन भी बनाया जा रहा है, जिनको भी अन्य तरह से केंद्र सरकार प्रोत्साहित करती है। इनको ड्रोन खरीदने के लिए 75% तक अधिकतम 7.5 लाख रुपये तक ड्रोन स्प्रे पंप खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है।
  • इनके अलावा कृषि से स्नातक (B.Sc. Ag) या कृषि के दूसरे शाखा हॉर्टिकल्चर या कृषि इंजीनियरिंग किये हुए युवाओं को एवं SC/ST/महिला किसानों को भी अलग से ड्रोन स्प्रे पंप खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है। इनको 50% तक का अनुदान दिया जाता है मतलब अधिकतम 5 लाख रुपये तक अनुदान मिलता है।
  • इनके अलावा अन्य सभी किसानों को सिंचाई ड्रोन स्प्रे पंप खरीदने के लिए 40% अनुदान, अधिकतम 4 लाख रुपये तक का अनुदान मिलता है।

ड्रोन स्प्रे पंप का खेती में उपयोग करने से किसानों को निम्न फायदा हो सकता है-

  • किसान भाई ड्रोन स्प्रे पंप के उपयोग से सभी प्रकार के किटनाशक/फफूंदनाशक/जीवाणु नाशक/जल में घुलनशील उर्वरकों का आसानी से अपने फसलों में छिड़काव कर सकेंगे।
  • दवाई छिड़काव के लिए मजदूरों पर निर्भरता कम/खत्म होगी।
  • कम समय में बहुत बड़े क्षेत्रों में दवाई छिड़काव कर सकेंगे।
  • किसानों का समय और फसल लागत दोनों में बचाव होगा।

ड्रोन स्प्रे पंप के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी 

  • यह ड्रोन पम्प अलग-अलग क्षमता जैसे- 5 लिटर, 20 लिटर,26 लिटर एवं 30 लिटर के आतें हैं।
  • इस ड्रोन का कुल वजन 42-45 किलो तक वजन उठाने का क्षमता होता है, जिसमें दवाई घोल के साथ ड्रोन का भी वजन शामिल होता है। मतलब 20 लिटर क्षमता वाले ड्रोन का वजन लगभग 22-25 किलो होता है।
  • ड्रोन स्प्रे पंप का बैटरी क्षमता लगभग 22000 mAH होता है। जो एक चार्ज पर लगभग 6 घंटे उड़ सकता है।
  • ड्रोन स्प्रे पंप का उड़ाने की गति अधिकतम 10 मीटर प्रति सेकंड होता है।
  • यह लगातार 15-20 मिनट तक उड़ सकता है।
  • अपने रीमोट से लगभग 500 मीटर दूरी तक उड़ कर जा सकता है, मतलब आधा किलोमिटर दूरी तक दवाई छिड़काव कर सकता है।
  • यह ड्रोन फ़ाइबर/कार्बन और एल्युमिनियम का बना होता है।
  • सिंचाई ड्रोन का सिंचाई क्षमता 1500 से 2400 वर्ग मीटर प्रति मिनट होता है। जबकि एक एकड़ में कुल वर्ग मीटर 4080 होता है। इसके हिसाब से इस सिंचाई ड्रोन को एक एकड़ में दवाई छिड़काव करने में लगभग 4-5 मिनट लगना चाहिए। लेकिन एक एकड़ में लगभग 120 से 150 लिटर तक पानी लगता है। मतलब 7-8 बार ड्रोन को उतार कर उसमें दवाई युक्त पानी भरना पड़ेगा। इसमें मुख्य समय लगेगा। सब मिलाकर लगभग 20-30 मिनट में 1 एकड़ में दवाई छिड़काव किया जा सकता है।

नोट: इस लेख में जो जानकारी लिखा गया है, वह निम्न वेबसाईट और NFL कंपनी का लीफलेट से लिया गया है। नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का फोन नंबर- 0120-2412294, 0120-2412445 है, जिसमें आप कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। अपने विकासखण्ड अंतर्गत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

https://hindi.industrialgrade-drone.com

हमारे अन्य लेख- पीएम किसान बैलेंस कैसे चेक करें? मोबाईल से चेक करने के आसान विधि (PMKISAN-2024)

Leave a Comment