Original v/s Duplicate Potash khad
Original Potash Khad- इस लेख में MOP ( Murret of potash) के बारे में जानकारी साझा किया जा रहा है , जो हल्का लाल का होता है। यह सीधे ही खदानों से निकाला जाता है, इसे लैब में तैयार नही किया जाता है। ओरिजिनल पोटाश खाद में 60 प्रतीशत पोटास होता है।
यह धान तथा अन्य सभी फ़सलों के लिये उतना ही आवश्यक होता है जितना यूरिया और DAP ।
हमारे भारत देश में इसका बहुत ही कम शायद एक या 2 खदान ही है। पुरी खाद अन्य देशों जैसे युक्रैन आदि से मंगाया जाता है। इसलिये यह खाद बहुत महंगा होता है।
इसी कारण गलत लोग इस कमी का फायदा उठाते हुये पैसे कमाने के लालच में नमक में डिस्टेंपर कलर, या यूरिया और नमक आदि मिलाकर एक जैसे बोरियों में पैक करके बेच डेटन है, जो दिखने में ओरिजिनल लाल पोटाश जैसे ही दिखता है।
इसकी पहचान के लिये हमे 2 कांच का गिलास में साफ पानी भर लेना चाहिये, और फिर 1 चम्मच पोटाश लेकर ग्लास का पानी में डालना चाहिये। डालकर उसे अच्छी तरह चम्मच चलाकर घोलना चाहिये।
घोलने के बाद 5-7 मिनट तक उसे छोड देना है, फिर देखना है ।
अगर सही पोटाश होगा तो पानी का रंग जैसे का तैसा ही रहेगा, और अगर नकली पोटाश होगा तो पानी का रंग सिर्फ पोटाश को घोलते समय ही लाल रहेगा , 5 मिनट बाद पानी फीका पड़ जाएगा, पानी साफ हो जाएगा। और दुसरा लक्षण जो डुप्लीकेट पोटाश बनाने के लिये रंग प्रयोग किये राहतें है , ओ भी गिलास के उपर आकर तैरने लगता है , ऊपर में जम जाता है।
इस तरह हम आसानी से सही और गलत पोटाश खाद को पहचानकर नुक्सान से बच सकते हैं। इससे हमारे पैसे के साथ हमारे फसल का भी सुरक्षा होगा।