google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

How to Check Mahtari Vandana Yojana Status चेक मोबाईल से- किस्त भुगतान, अनलाईन फॉर्म में कुछ कमी आदि चेक कर सकतें हैं Best #2024

How to Check Mahtari Vandana Yojana Status

(महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ शासन 2024)

छत्तीसगढ़ शासन का राज्य के विवाहित महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सबसे महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना है। इस योजना के तहत राज्य के माता एवं बहनों को प्रति माह 1000 रुपये के दर से 12 माह में 12000 रुपये देने का प्रावधान है। इसके लिए 5 फ़रवरी से अनलाईन एवं ऑफलाइन फॉर्म अंगनबाड़ी केंद्रों या लोक सेवा केंद्रों के मध्यम से भराना शुरू हो गया है, जिसका अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2024 है। 

फॉर्म अनलाईन भरने या ऑफलाइन जमा करने के बाद लगभग सभी माताओं/बहनों के मन यह सवाल हमेशा बना रहता है कि-

  • उनके फॉर्म का क्या हुआ?
  • अनलाईन कितना आगे बढ़ा?
  • रिजेक्ट तो नहीं हो गया?
  • अगर रिजेक्ट हो गया है तो क्यों हुआ है?
  • कब अप्रूवल होगा?
  • कितना किस्त मिला?
  • कौन सा खाते में पैसा जा रहा है?
  • फॉर्म जमा करने के बाद अनलाईन हुआ है की नहीं?
  • मेरा कौन से बैंक में DBT है? इत्यादि।
  • आंगनबाड़ी द्वारा सत्यापन हुआ कि नहीं ?
  • आंगनबाड़ी सूपर्वाइज़र द्वारा सत्यापन हुआ कि नहीं ? इत्यादि

इस लेख में ऊपरोक्त सवालों का जवाब आसानी से आपको मिल सकता है। इसके लिए आपको इस लिंक से महतारी वंदन योजना के शासकीय वेबसाईट में लॉगइन करना है, और अपने मोबाईल नंबर और capcha डालकर अपने और अपने परिवार के किसी भी सदस्य की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

How to Check Mahtari Vandana Yojana Status in Mobile Phone/Computer

Step- 1

सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ 

इसके बाद पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।  जैसे –

How to Check Mahtari Vandana Yojana Status

Step -2

होम पेज खुलने के बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है। उसके बाद निम्न प्रकार से पेज खुलेगा, जिसमें आधार नंबर या मोबाईल नंबर (जो पंजीयन के समय दिए थे/ फॉर्म में लिखे थे) उस नंबर को डालना है। उसके बाद नीचे लिखे Capcha डालना है। पहले सिर्फ मोबाईल नंबर से चेक करने का ऑप्शन था, लेकिन अब आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर दोनों से चेक कर सकतें हैं , अभी इसमें बिना मोबाईल otp के चेक हो जा रहा है। भविष्य में आधार लिंक मोबाईल नंबर में otp के मध्यम से चेक हो सकता है, जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में होता है । https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status

 

Step- 3

Mahtari Vandana Yojana Status

पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं Capcha डालने के बाद हितग्राही की पुरी जानकारी निम्नानुसार खुल जाती ।

महतारी वंदन योजना स्टेटस

 

Step -4

जैसे आप इस पेज में देख सकतें हैं, हितग्राही का पंजीयन क्रमांक, उनका नाम, आँगनबड़ी द्वारा पंजीयन की स्थिति अभी लंबित है, मतलब इसका अंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने आइडी से अप्रूवल नहीं किया गया है। ऊपरोक्त हितग्राही का अप्रूवल पुब्लिक द्वारा लिखा है इसका मतलब इस हितग्राही नें महतारी वंदन योजना में अपना पंजीयन स्वयं के मोबाईल द्वारा या किसी कंप्युटर दुकान जाकर कराया है।

जैसे ही इस हितग्राही का अप्रूवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कर दिया जाएगा फिर यह अप्रूवल के लिए उस अंगनबाड़ी के सूपर्वाइज़र के आइडी में अप्रूवल के लिए चला जाएगा। जैसे ही अंगनबाड़ी सूपर्वाइज़र इनका अप्रूवल कर देंगी फिर इस हितग्राही का फाइनल पंजीयन महतारी वंदन योजना में हो जाएगा एवं उपरोकतानुसार जांच की स्थिति में स्वीकृत लिखा होगा।

Mahtari Vandan Yojana Status
Fig. इस हितग्राही के स्टैटस में देख सकतें हैं कि इसका आंगनबाड़ी और आँगनबाड़ी सूपर्वाइज़र दोनों द्वारा स्वीकृत (Approval) कर दिया गया है।

महतारी वंदन योजना हितग्राही के लिए सलाह

हितग्राही को अपने पंजीयन की स्थिति को चेक करते रहना चाहिए, तभी आपको आपके फॉर्म में अगर कुछ कमी होगी, अप्रूवल या रिजेक्ट आदि की स्थिति के बारे में पता चलता रहेगा, और आपको सही जानकारी मिलती रहेगी। अगर स्वयं चेक नहीं कर सकते तो अपने नजदीकी कंप्युटर दुकान या आपके मोहल्ले में जो मोबाईल का अच्छा जानकार हों, उसके पास अपने मोबाईल नंबर लेजाकर चेक कराते रहना चाहिए।

हितग्राही स्तर पर महतारी वंदन योजना का अनलाईन फॉर्म भरते समय कुछ गलत एंट्री हो जाए तो क्या करें?

अधिकांश जगहों में महतारी वंदन योजना का फॉर्म कंप्युटर दुकान/स्वयं हितग्राही अपने मोबाईल से/csc सेंटर के द्वारा भरी गई है और अभी भी छूटे हुए हितग्राही अनलाईन आवेदन कर ही रहे हैं। कुछ जगह अंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं अपने मोबाईल फोन से जमा कराए गए फॉर्म को अनलाईन किया जा रहा है।

त्रुटिवश अगर फॉर्म में कुछ जानकारी छूट जाती है या गलत एंट्री हो जाती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। अब आप कहीं से भी फॉर्म अनलाईन कराएं हैं, उसका त्रुटि सुधार अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के आइडी से करा सकतें है। अगर आपको किसी का या स्वयं के अनलाईन फॉर्म में कुछ गलत एंट्री हुआ है अगर पता हो तो आपको जल्द अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मिलकर सुधार करा लेना चाहिए। क्योंकि त्रुटि सुधार भी एक समय तक होता है।

Mahtari Vandana Yojna Ke liye toll-free Helpline numbers Chhattisgarh All district


महतारी वंदन योजना के लिए टोल फ्री नंबर

महतारी वंदन योजना के लिए टोल फ्री नंबरमहतारी वंदन योजना हितग्राही स्थिति

आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा महतारी वंदन योजना में हुए निम्न गलतियों को अपने id सुधार किया जा सकता है

1. आधार नंबर

2. आपका नाम/पिता का नाम

3. बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, IFSC code

4. Category

5. राशन कार्ड नंबर

6. मोबाइल नंबर एवं

7. जन्म तिथि

नोट- अगर पंजीयन के समय आपका आंगनबाड़ी केंद्र गलत हो गया हो तो इसे आंगनबाड़ी के id से नहीं सुधार किया जा सकता, इस गलती को उस आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर के id से सुधार किया जा सकता है।

बहुत लोग ऐसे हैं जिनका आंगनबाड़ी गलत चयन होने के कारण फॉर्म दूसरे जगह चला गया है, इसलिए वास्तविक आंगनबाड़ी में उनका नाम नही दिखा रहा है। ऐसा समस्या हितग्राही द्वारा स्वयं या कंप्युटर दुकानों से पंजीयन कराने पर हुआ है, जबकि स्वयं के आंगनबाड़ी में पंजीयन कराने पर सिलेक्ट करने के लिए सिर्फ 1 ही (वही) आंगनबाड़ी केंद्र का नाम होता है।

महतारी वंदन योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी से भरना ज्यादा अच्छा है कि किसी कंप्युटर दुकान या स्वयं से?

आंगनबाड़ी में फॉर्म जमा करना और उन्ही के द्वारा अपना पंजीयन कराना सबसे उचित है, क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम का नाम, जिला का नाम इत्यादि गलत होने का कोई संभावना नहीं होता, क्योंकि अंगनबाड़ी के id में गाँव, अंगनबाड़ी केंद्र, जिला इत्यादि पहले से सिलेक्ट रहता है, जबकि इसके विपरीत स्वयं या किसी कंप्युटर दुकान से अनलाईन कराने पर पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिले, चयनित जिले , तहसील के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नाम खुलता है,

जिसमें से जो सही हो उसका चयन करना होता है, ऐसे में कुछ लोगों को अपने आंगनबाड़ी केंद्र, सेक्टर, जिला आदि के नाम में कन्फ़्युशन होता है, या गलती से गलत चयन हो जाता है। इस गलती के कारण हितग्राही का फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है, इसलिए अगर संभव हो तो आंगनबाड़ी के आइडी से ही पंजीयन कराना चाहिए।