google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

खाद बीज का दुकान /कृषि केंद्र खोलने के लिए जरूरी जानकारी। 10 वी पास भी खोल सकते हैं।

खाद बीज का दुकान /कृषि केंद्र 

अगर आप भी कृषि केंद्र खोलना चाहते हैं और उसमें पौध संरक्षण कीटनाशक दवाई/ खाद /बीज वितरण करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का समय उसके लिए बहुत ही अनुकूल है क्योंकि कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है धान के अलावा सब्जी भाजी दलहनी तिलहनी फसलों की खेती लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण किसानों को उन्नत किस्म के बीच अच्छे खाद एवं अच्छी क्वालिटी का कीटनाशक दवाई का आवश्यकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

कृषि केंद्र खोलने के लिए आपको बीएससी कृषि या बीएससी हॉर्टिकल्चर या फिर बीएससी रसायन होना अनिवार्य है। और अगर इसमें से आपके पास कोई भी डिग्री उपलब्ध नहीं है तो अगर आप 10वीं पास कर लिए हैं तो भी आप किसी केंद्र खोल सकते हैं। इसके लिए आपके जिले का कृषि विज्ञान केंद्र KVK में DAESI नाम का कोर्स कराया जाता है जिसमें खाद बीज कीटनाशक दवाई के संबंध में संपूर्ण पढ़ाई कराया जाता है, इससे आप किसानों को सही बीज/ सही दवा /सही खाद की आवश्यकता के अनुसार दे सकें।

इस डिग्री के आधार पर भी आप कृषि विज्ञान केंद्र खोल सकते हैं।

आप यह मत सोचिएगा कि जहां पर आप कृषि केंद्र खोलना चाहते हैं वहां पहले से बहुत सारे कृषि केंद्र खुला हुआ है तो हमारा नहीं चलेगा ।अगर आप उनसे बेहतर मूल्य में अच्छी क्वालिटी की दवाई/ खाद या बीज के साथ किसानों को उपयुक्त सलाह प्रदान करेंगे तो किसान आपके दुकान में ज्यादा आने लगेंगे, उनके में कम जाने लगेंगे और आपका इनकम अच्छा होने लगेगा और किसानों को भी आपके अच्छे सलाह से लाभ होगा।

किसानों को दुकान कितना भी रहे उससे कोई मतलब नहीं होता है उनको अच्छी क्वालिटी का बीज खाद कीटनाशक दवाई अच्छे मूल्य पर अच्छे सलाह के साथ जहां प्राप्त होता है वह वहीं जातें हैं।

कृषि केंद्र में कितनी कमाई होती होगी ?

किसी केंद्र में आराम से आप प्रतिदिन हजार 2000 3000 या इससे अधिक भी कमा सकते हैं। क्योंकि कोई भी दवाई आज के टाइम में ₹100 डेढ़ सौ रुपए से कम का नहीं होता। प्रत्येक दवाई में काम से कम 10 से 15% का मार्जिन होता ही है, अगर आपके दुकान में प्रतिदिन 20 किसान भी आते हैं और वह ₹200 के एवरेज से आप से दवाई खरीदने हैं तो टोटल 4000 रुपए का दवाई खरीदे। तो आपको 10% के हिसाब से ₹400 और 15% के हिसाब से 600 रुपए होता है रुपए होता है।

ऊपर जो गणना बताया गया है वह एक सामान्य गड़ना है, जबकि एक किसान एक बार में ही 2000 से 4-5000 तक का दवाई अकेले ही खरीदते हैं। तो सोचिए आपको कितना इनकम हो सकता है।

किसी केंद्र के लाइसेंस के लिए कहां अप्लाई करें?

कृषि केंद्र के लाइसेंस के लिए आपको आपके किसी विभाग में जाकर संपर्क करना चाहिए, क्योंकि इसका लाइसेंस कृषि विभाग ही प्रदान करती है। प्रत्येक वर्ष इसकी लाइसेंस का रिन्यूअल करवाना पड़ता है।

कृषि केंद्र के लिए खाद बीज दवाई आपको कहां से मिलेगा?

शुरुआत में आपको कोई बड़े डीलर से बात करके उनसे आप खाद बीज दवाई ले सकते हैं, लेकिन जैसे आपका दुकान खुल जाता है फिर खुद कंपनी वाले आपसे संपर्क करते हैं और दवाई के बारे में बताते हैं, और आपसे कौन सी दवाई चाहिए कौन से बीच चाहिए उसका आर्डर लेते हैं और आपके दुकान में पहुंचा देते हैं।

इसका फॉर्म कहां से प्राप्त होगा?

कृषि विभाग के ऑफिस से।

उर्वरक/खाद/बीज/कीटनाशक दवाई के लाइसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज

1. आवेदन पत्र

2. आवेदक का दो फोटो

3. आवेदक का पैन कार्ड/ जीएसटी नंबर/ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर

4. अगर स्वयं का मकान नहीं है तो मकान मालिक का किरायानामा

5. जहां दुकान खोलना चाहते हैं वहां का नजरी नक्शा कर प्रति में ट्रेसिंग पेपर में बनाकर

6. अगर आप चिल्हर बेचने के लिए खोल रहे हैं तो 1250 रुपए का चालान और अगर थोक विक्रय करने के लिए कृषि केंद्र खोल रहें है तो 2250 रुपए का चालान।

7. अगर आप ग्राम पंचायत में कृषि केंद्र खोलना चाहते हैं तो पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र या नगर पंचायत में खोलना चाहते हैं तो नगर पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र।

8. स्रोत प्रमाण पत्र के साथ संबंधित संस्था के लाइसेंस की छाया प्रति।

9. कृषि स्थाई समिति की अनुशंसा। यह समिति जनपद पंचायत में जनपदों का बना होता है।

10. किसी स्नातक या बीएससी रसायन विज्ञान या देसी का डिप्लोमा का छाया प्रति।

नोट– उपयुक्त दस्तावेज और फीस छत्तीसगढ़ में कृषि केंद्र खोलने के लिए मांगा जाता है, यह अलग अलग राज्यों के लिए अंतर कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के  कृषि विभाग जाकर अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।