google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त 1000/- रूपये आया खाते में। माताओं बहनों में होली से पहले खुशियों का बौछार।

महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त 1000/- रूपये

महतारी वंदन योजना – प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़कर राशि जारी किया गया। 

छःग: में 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते (Bank Account) में आज हुआ जारी एक हजार रु.

महतारी वंदन योजना के तहत आज दिन रविवार को 2 बजे प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के मोबाइल पर एक मैसेज आया होगा । इसके साथ ही उनके खाते में 1000/- (एक हज़ार रूपये) पहुंच गया होगा।

आज, साइंस कालेज मैदान रायपुर में आयोजित महतारी वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली जुड़कर राशि जारी किए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा किया गया।

योजना के पहले चरण में 10 March को 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया ।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने कहा कि यह योजना सतत चलती रहेगी। हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण आवेदन लिए जाएंगे और राशि का भुगतान होता रहेगा। यह योजना 5 फरवरी 2024 को शुरू की गई। 20 फरवरी तक आवदेन प्राप्त कर रिकार्ड 15 दिन में सभी 70 लाख आवेदन पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं से किया गया संवाद

यह कार्यक्रम रविवार को प्रदेश के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ आयोजित किए गए हैं । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ब्लॉकों में कार्यक्रम में शामिल महिलाओं से सीधा संवाद किये। योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में लगभग 5 लाख महिलाएं शामिल हुई ।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गयी। योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगी।

बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 1 March 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 साल  से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

10 March को राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

नोट – अभी महतारी वंदन योजना का ऑफिसियल पोर्टल में क़िस्त चेक करने की सुविधा नहीं दिया गया है, जो की जल्द अपडेट हो सकता है, जिससे अगर आपके मोबाइल में पैसे का sms नहीं भी आया होगा तो आप चेक कर सकेंगे । अगर मोबाईल में मैसेज नहीं आया होगा तो आपको अपना बैंक जाकर या जहां से आधार कार्ड से पैसा चेक कराते या निकालते हैं वहाँ जाकर अपना किस्त चेक करा सकतें हैं।

चेक कराने पर निम्न तरह से भुगतान दिखाएगा ।

महतारी वंदन योजना पहला किस्त
याह एक महतारी वंदन योजना हितग्राही का आधार कार्ड से निकाला हुआ मिनी स्टैट्मन्ट है, जिसमें आप देख सकतें हैं कि FIK/D/WCD MAHTA नाम से 1000 रुपये जमा हुआ है और FIK/W/WCD MAHTA नाम से पैसा निकाला गया है।