google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की विस्तृत जानकारी 2024

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna)

परिचय:- महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के महिलाओं महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाने, महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखने एवं परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इस योजना का शुरुवात तो विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा के द्वारा कर दिया गया था, लेकिन इस योजना अंतर्गत फॉर्म चुनाव के रिजल्ट आने के बाद किया गया। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य में 1 मार्च 2024 से लागू हुई है।

महतारी वंदन योजना ऑफिसियल वेबसाईट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 

  • जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हो।
  • जिनका विवाहित महिलाओं का उम्र 01 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष पूर्ण हो गया हो।
  • विधवा, तलाकशुदा एवं प्रत्यक्ततामहिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

महतारी वंदन योजना का लाभ इन महिलाओं को नहीं मिलेगा 

जिनके परिवार में कोई सदस्य इंकम टैक्स पटाता हो, यहाँ परिवार का मतलब पति पत्नी और अविवाहित बच्चे से है।

जिनके परिवार में कोई भी सदस्य शासकीय विभाग में स्थायी या अस्थायी रुप से कर्मचारी हो (चतुर्थ वर्ग को छोड़कर)

जिनके परिवार में कोई सदस्य वर्तमान में या पूर्व में सांसद/ विधायक रह चूकें हो।

ऐसा परिवार जिनका कोई भी सदस्य केंद्र शासन या राज्य शासन के किसी बोर्ड, निगम या मण्डल के वर्तमान में या पूर्व में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष रह चुके हों।

महतारी वंदन योजना का लाभ

प्रति माह 1000 रुपये का सहायता राशि, DBT के मध्यम से ।

अगर किसी महिला को किसी योजना के तहत पेंशन प्राप्त हो रही है तो महतारी वंदन योजना के लाभ में से पेंशन की राशि कट कर मिलेगी। जैसे किसी को 500 रुपये प्रति माह वृद्धा पेंशन मिल रही है तो उनको महतारी वंदन योजना अंतर्गत 500 रुपये ही मिलेगी।

महतारी वंदन योजना के लिए नया फॉर्म कब भराएगा?

महतारी वंदन योजना अंतर्गत राज्य के महिलाओं से 05/02/2024 से 20/02/2024 तक अनलाईन या ऑफलाइन फॉर्म मंगाया गया था। जीतने फॉर्म अनलाईन हुआ उनमें से पात्र महिलाओं को 08/03/2024 को इस योजना अंतर्गत पहली किस्त प्रदान किया गया था। उसके बाद और फॉर्म अभी तक नहीं लिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क करना चाहिए।

संभवतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आइडी से अनलाईन आवेदन, आवश्यक सुधार की सुविधा दिया गया था।

हमारे अन्य लेख – Mahtari Vandan Yojna ka Paisa nahi aa raha hai या आधा पैसा 500 रुपये मात्र आ रहा हो तो करें यह आसान काम

Mahtari Vandan Yojna ka Paisa nahi aa raha hai या आधा पैसा 500 रुपये मात्र आ रहा हो तो करें यह आसान काम

mahtari vandan yojna kya hai
Photo credit: https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

Leave a Comment