google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Mahtari Vandana Yojana online form भरने की सरल विधि। मोबाईल से भरें कुछ मिनटों में।

Mahtari vandana yojana online form Chhattisgarh (परिचय)

महतारी वंदन योजना की घोषणा गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य मे एक चुनावी जनसभा मे की है। महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है।

Index of Contents

जिसमे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने राज्य मे किसानो और महिलाओं को लेकर बड़े वादे किये है उन्होने कहा है कि अगर छत्तीसगढ़ मे हमारी सरकार चुनाव जीतती है तो हम वहां पर महतारी वंदन योजना शुरू करेगें। इस योजना के जरिए विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता रूपेय मे 12 हजार रू. साल मे दिए जाएगें। जिसके माध्यम से वह अपने आर्थिक खर्ची को पूरा कर सकेगी।

गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार एवं गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुई हानि की प्रतिभूति राशि का भुगतान सुनिश्चित करना योजना का लाभ केवल प्रथम जीवित संतान हेतु देय है. महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना के तहत, राज्य की सभी विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।यह सहायता सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाती है।

महतारी वंदन योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:

महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना: इस योजना से महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इससे महिलाएं अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना: इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इससे महिलाएं अपनी आय के स्रोत विकसित कर सकेंगी और अपने परिवार का आर्थिक रूप से समर्थन कर सकेंगी।

महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना:: इस योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इससे महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होने और उन्हें प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) का नाम, प्रारंभ एवं विस्तार

इस योजना का नाम महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) होगा।

यह योजना 01 मार्च 2024 से लागू की जाएगी।

योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में होगा ।

क्रमांक गतिविधियां समय-सीमा
1महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिलों का निर्देश जारी हुआ02.02.2024
2महतारी वंदन योजना के पंजीयन के लिए पोर्टल तैयार हुआ04.02.2024
3महतारी वंदन योजना में अनलाईन/ऑफलाइन पंजीयन की शुरुवात05.02.2024
4आवेदन करने की अंतिम तिथि20.02.2024
5अंतिम सूची जारी करने की तिथि21.02.2024
6अंतिम सूची पर आपत्ति करने हेतु समय21-25.02.2024
7महतारी वंदन योजना में प्राप्त आवेदनों से अंतिम सूची का प्रकाशन01.03.2024
8स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि05.03.2024
9महतारी वंदन योजना का पहला किस्त डालने की तिथि08.03.2024

Mahtari Vandana Yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज़ फोटो,मतलब फॉर्म में फ़ोटो चिपका कर आधे फ़ोटो और आधे फॉर्म में क्रॉस साइन करना है।

2. स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़ (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र ), इनमें से कोई एक।

3. स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड , यह दोनों अनिवार्य है।

4. स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो)

5. विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र (अगर नहीं हो तो राशन कार्ड को भी मान्य किया जाएगा)

6. विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र । अगर मृत्य प्रमाण पत्र नहीं है तो सरपंच से भी प्रमाण पत्र में साइन करा सकतें हैं, या उसके जगह ऐसा कोई भी दस्तावेज दे सकतें हैं जिसमें पति का नाम में स्व. (स्वर्गीय) लिखा हो।

7. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत (सरपंच) द्वारा जारी प्रमाण पत्र । परित्यक्ता प्रमाण पत्र download

8. जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र / पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (इनमें से कोई एक )

9. पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति । ऐसे खाता जिनमे चालू मोबाइल नंबर जुड़ा हो और जिसमें kyc हो गया हो तथा DBT चालू हो, क्योंकि इस योजना से पैसा DBT  के मध्यम से आएगा।

10. स्व-घोषणा पत्र / शपथ-पत्र (आवेदन के साथ संलग्न)। नोटरी की आवश्यकता नहीं है।

आवेदको के द्वारा आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए उपरोक्त दस्तावेजो के सत्यापन की आवश्यकता होने पर आवेदक को स्वयं उल्लेखित स्थलो पर उपस्थित होना होगा।

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandanaa Yojna) अंतर्गत पात्रता

योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होंगी जो

विवाहित महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो ।

आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो ।

विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी ।

परित्यक्ता महिला – उन महिलाओं को कहते हैं जिनका पति 1 साल से ज्यादा समय से गुम हो गए हों या छोड़ दिए हों।

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojna) अंतर्गत निम्न महिलाएं अपात्र होंगी

जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो ।

जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी / अस्थायी / संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी / कर्मचारी हो ।

जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो ।

जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो ।

महतारी वंदन योजना पंजीयन में मोबाईल नंबर का महत्व

एक मोबाईल नंबर केवल एक ही पंजीयन में उपयोग होता है, अगर उसी नंबर को किसी और पंजीयन के लिए उपयोग करेंगे तो पोर्टल खुद बता देता है कि यह नंबर पहले से पंजीकृत है। इसलिए अगर घर में एक ही मोबाईल नंबर है तो नया सिम ले सकतें हैं या फिर परिवार में किसी अन्य का मोबाईल नंबर भी दे सकतें हैं।

महतारी वंदन योजना में बिना OTP के ऑनलाईन  पंजीयन कैसे करें ?

अगर हितग्राही के रूप में अपने मोबाईल या कंप्युटर दुकान जाकर पंजीयन करा रहें है तो otp के बिना पंजीयन संभव नहीं है। लेकिन बिना OTP के महतारी वंदन योजना में पंजीयन कराना चाहते हैं तो आगनबाड़ी कार्यकर्ता या पंचायत सचिव के आइडी से पंजीयन कराया जा सकता है। इनके id में भी एक नंबर एक बार ही लेता है, लेकिन मोबाईल पर कोई otp नहीं आता है।

Mahtari vandana yojana online form भरने की क्रमबद्ध विधि

इस लेख को पढ़कर आप आसानी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्युटर से भर सकते हैं।

STEP- 1

सबसे पहले आपके मोबाइल या कंप्यूटर में जाकर महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ शासन सर्च करना है। उसके बाद जिसमे gov.in लिखा होगा वह गवर्मनेट का सही साइट है।

या आप इस लिंक से डायरेक्ट हितग्राही लॉगिन पर जा सकतें हैं। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-verification

क्लिक करने के बाद महतारी वंदन योजना साइट का डैशबोर्ड निम्नप्रकार से खुल जायेगा। जिसमें से हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करना है।

Mahtari vandana yojana online form

STEP- 2

हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करने के बाद निम्नानुसार आवश्यक दिशानिर्देश खुलेगा जिसमे से डिब्बा में चेक पर क्लिक करना है।

निर्देश में बताया गया है कि एक मोबाइल नंबर को केवल एक हितग्राही के पंजीयन के लिए उपयोग किया जा सकता है।सभी दस्तावेज को साफ साफ पढ़ने योग्य स्कैन करके अपलोड करना है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना है।

अगर घर के दूसरे सदस्य का भी योजना में पंजीयन कराना हो तो कोई दूसरा नंबर डालना पड़ेगा।

Mahtari vandana yojana online form

STEP- 3

चेक पर क्लिक करने के बाद निम्नानुसार पेज खुलेगा, जिसमे मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा डालना है, फिर उस मोबाइल नंबर पर 6 अंक का otp जायेगा। जिसे डालने के बाद अगला पेज खुलेगा।

Mahtari vandana yojana online form

STEP- 4

Otp डालने के बाद निम्नानुसार अगला पेज खुलेगा। जिसमें आवेदिका के प्रकार में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, प्रत्यक्तता आदि में से कोई एक चयन करना है।

उसके बाद आवेदिका का आधार के हिसाब से हिंदी में नाम लिखना है, उसके पति, जाती वर्ग एवं जन्म तिथि डालना है।

अगर किसी का आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत हो तो 10 वीं 12 वीं, वोटर आईडी, pan card आदि में से जिसमें सही है, उसको चयन कर सकते हैं।

Mahtari vandana yojna form online

STEP- 5

आगे निम्नानुसार जानकारी भरना है। जिसमें स्टार लगा है उस जानकारी को भरना बहुत जरूरी है, उसको भरे बिना आपका आवेदन सबमिट नही होगा।

Mahtari vandana yojna form online

STEP- 6

आगे राशन कार्ड , pan card आदि की जानकारी भरना है। राशन कार्ड में जो मुखिया होगी उनका नाम राशनकार्डधारी के नाम में नाम लिखना है, भले ही यह फॉर्म उस राशन कार्ड में जुड़े अन्य लोग का पंजीयन कर रहे हों।

एक ही राशन कार्ड में एक से अधिक पात्र महिलाओं का नाम हो सकता है, जिनका राशन कार्ड अलग नहीं बना हो।

Mahtari vandana yojna form online

STEP- 7

आगे -चुने- लिखा है उसमें क्लिक करना है। पहला सरकारी नौकरी वाले हैं तो हां और नही हैं तो नही को चुनना है।

दूसरा में वृद्ध पेंशन, निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा विकलांग पेंशन या अन्य कोई पेंशन प्राप्त कर रहे हो तो हां चुनना है, और कितना पेंशन प्रति माह मिल रहा हो उसको लिखना है और पेंशन का नाम लिखना है।

उदाहरण के लिए अगर किसी को वृद्ध पेंशन 500 रुपए प्रति माह मिल रहा हो तो महतारी वंदन में से 1000 में 500 कम होकर मिलेगा। मतलब कुल 1000 ही मिलेगा।

Mahtari vandana yojna form online

STEP- 8

आगे आवेदिका का फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक जिसमे डीबीटी चालू है और मोबाइल नंबर लिंक है, पति का आधार कार्ड, आवेदिका का परिचय पत्र वोटर आईडी, घोषणा पत्र, विवाह प्रमाण पत्र ओरिजनल हो तो नही तो सरपंच वाला, प्रत्यक्ता प्रमाण पत्र, पति का मृत्यु हो गया हो तो मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य मांगे जाने वाले आवश्यक प्रमाण पत्र।

सभी को 100 Kb से कम साइज का बनाकर स्कैन करना है। फोटो को 100 kb से कम बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Image Resizer app Download करना है।

इस app से कोई भी फोटो का pdf ka size आप आसानी से छोटा बड़ा कर सकते हैं।

अगर लैपटॉप से फॉर्म भर रहे हों तो image Resizer direct गूगल में सर्च कर सकते है। इससे भी आप एक साथ या एक एक करके फोटो का साइज काम कर सकते हैं।

Mahtari vandana yojna men form bharne ki vidhi

STEP- 9

उपरोक्तानुसार फोटो और जानकारी भरने के बाद नीचे डिब्बा में क्लिक चेक पर क्लिक करना है, फिर फॉर्म को नीले रंग में लिखा सबमिट पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।

इस प्रकार आपका महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा।

इसमें कोई राशिद नही निकलता है।

Mahtari Vandana Yojana online form

हमारे अन्य लेख

महतारी वंदन योजना में डीबीटी क्यों है बहुत जरूरी

Pratyakta Praman Patra

Pratyakta Praman Patra Mahtari Vandana Yojana online form

Pratyakta Praman patra Sarpanch Wala

Pratyakta Praman patra Sarpanch Wala

Vivah Praman Patra

Vivah Praman patra

Mrityu Praman Patra

Mrityu Praman patra

महतारी वंदन योजना का पंजीयन क्रमांक

महतारी वंदन योजना में पंजीयन कराने के बाद तुरंत आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर MVY से स्टार्ट होकर पंजीयन क्रमांक आता है।

इस पंजीयन क्रमांक से आप आगे अपने पंजीयन की स्थिति, राशि भुगतान की स्थिति देख पाएंगे। इसलिए इस पंजीयन नंबर को हमे डायरी में लिख कर लिखना चाहिए। यह बहुत काम का नंबर है।

मोबाइल में sms के रूप में आया है, जो गलती से डिलीट भी हो जाता है। पंजीयन क्रमांक अब आना शुरू हुआ है, जो योजना के शुरुवात के 4-5 दिनों में पंजीयन कराएं हैं, उनके में पंजीयन नंबर sms के माध्यम से नही जाता है, ऐसे में अगर आपको पंजीयन क्रमांक की आवश्यकता है तो आपको आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर प्राप्त कर सकतें हैं, उनके id में सभी का दिखाता है।

Mahtari vandan yojna me panjiyan kramank
पंजीयन के बाद ऐसे Sms में पंजीयन क्रमांक प्राप्त होता है।

महतारी वंदन योजना के लिए DBT वाला बैंक खाता क्यों है बहुत जरूरी ? इसके बिना खाते में पैसा नहीं आएगा।

जैसे- PM किसान सम्मान निधि योजना में DBT के माध्यम से आधार से लिंक बैंक खाते में पैसे जाता है। 

DBT का अर्थ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर है, मतलब बिना खाते नंबर का लाभार्थी के खाते में सफलतापूर्वक पैसे भेजना। अधिकतर देखा गया है कि लोगों के आधार कार्ड और बैंक पासबुक में नाम अलग- अलग रहता है, किसी के नाम के स्पेलिंग गलत तो किसी का सरनेम गलत। इस गलती के कारण लोगों के बैंक KYC नहीं हो पाता। KYC का मतलब बैंक पासबुक में आधार लिंक होना। बैंक खाते में kyc तभी होता है जब आधार कार्ड और खोलाया गया बैंक पासबुक में एक जैसा नाम हो, किसी भी प्रकार की त्रुटी ना हो।

जब किसी योजना अंतर्गत फॉर्म भरा जाता है, भरने के दौरान भी गलती से खाता नंबर या ifsc code या बैंक का नाम इत्यादि गलत भरा जाता है। इसके कारण भी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे अधिकांश लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुच पाता था। पैसे नहीं मिलने के कारण से लोग इधर-उधर पैसे प्राप्त करने भटकते थे।

ऊपरोक्त कारणों से शासन DBT के मध्यम से पैसा भेजना शुरू किया। जिनका आधार कार्ड जिस बैंक में लिंक है, मतलब जिनका जिस बैंक में kyc हुआ है, उस बैंक में ऑटोमैटिक पैसा भेज दिया जाता है। चूंकि आधार नंबर सभी का एक ही होता है, इसलिए DBT के मध्यम से पैसा भेजने पर 100 % लाभार्थी के खाते में पैसा चला जाता है।

महतारी वंदन योजना के लिए बैंक खाते में DBT कैसे चालू करें?

इसके लिए आपको अपने जिस बैंक में आपका खाता है वहाँ जाना पड़ेगा, और लोक सेवा केंद्रों में बैंक से DBT शुरू करने वाला फॉर्म मिलता है या सादे कागज में ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखना पड़ेगा, पत्र/फॉर्म के साथ अपना बैंक पासबुक और अपने आधार कार्ड का छायाप्रति लगाकर बैंक में जमा करना है। बैंक द्वारा आपके खाते में DBT चालू करने के 15 दिन अपडेट होने मे लगता है।

बैंक पासबुक और आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने पर DBT के लिए क्या करें?

1. अगर संभव हो तो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) (डाँक घर) में 200 रुपये में तुरंत DBT वाला खाता खोल दिया जाता है, जिसमें dbt 15 दिनों के अंदर चालू हो जाता है।

2. आधार कार्ड के हिसाब से अपने बैंक में जाकर आवेदन देकर अपने बैंक खाते में नाम को सुधरवाया जा सकता है।

3. अगर ऊपरोक्त दोनों नहीं कर पाएंगे तब अपने बैंक पासबुक के हिसाब से आधार कार्ड को अपने नजदीकी आधार पंजीयन केंद्र में जाकर सुधार कराया जा सकता है, फिर इस सुधरे हुए आधार कार्ड को बैंक में देकर kyc कराकर खाते में DBT चालू कराया जा सकता है।

अगर खाते में DBT चालू है/ KYC हो गया है तब आप अपने खाते में अपने आधार कार्ड से कहीं से भी पैसा निकासी और जमा कर सकते हैं, बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

{इसलिए किसान भाइयों को आगे होने वाले परेशानी से बचने के लिए अपने बैंक जाकर DBT चालू करा लेना चाहिए, ताकि किस्त समय पर मिलता रहे, रुके ना}