Modi Wala Paisa Kab Aaega (PmKisan)-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (2024-25)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर 16 वां किस्त कब डालने वाला है यह अधिकतर किसान जानना चाहते हैं। इसके लिए आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। जब भी केंद्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रत्येक 4 माह में 2000 के किस्त में सम्मान राशि देती है तो वह खुद अपने पोर्टल में कौन से दिनांक को, किसानोंके खातों में पैसा डालने वाला है बता देते हैं, जो कि आप भी अपने मोबाइल से देख सकते हैं।
Pmkisan योजना को ही किसान लोग बोल चाल के भाषा में मोदी वाला योजना या Modi Wala Paisa Kab Aaega बोल देते हैं। क्योंकि इस योजना से सभी किसानों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है।
इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑफिशियल वेबसाइट में क्लिक करके आप देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दे रहा हूं-
16 वीं किस्त (PmKisan-Modi Wala Paisa Kab Aaega या अन्य किस्त कब डलेगा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें-Click Here
28 फरवरी 2024 को आएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 16 वां किस्त।
क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो नीचे लाल रंग में अगले किस्त का डेट लिखा रहता है। और अगर अगले किस्त का डेट नहीं लिखा रहेगा तो पिछले किस्त कब डला था उसका डेट लिखा रहता है। जैसे ही अगले किस्त का डेट फिक्स हो जाता है तो पुराने किस्त का डेट हट जाता है , और नया डेट लिखा रहता है। जैसे आप नीचे फोटो में देख सकते हैं-
इस फोटो मे देखिए 13 वां किस्त का डेट दिखा रहा है -27 feb 2023, जब 14 वां किस्त का डेट फिक्स होगा तब यहाँ उसका डेट दिखने लगता है। इसलिए आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है । आप खुद अपने मोबाईल से चेक करते रहिए। धन्यवाद !