google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोदो कुटकी रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2023 । शासन खरीदेगी पूरा अनाज। खरीदी की तैयारी पूर्ण।

कोदो कुटकी रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

रायपुर: आज दिनांक 17/10/2023 को छत्तीसगढ सरकार द्वारा लघु धान्य फसलें जैसे – कोदो , कुटकी, रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मात्रा के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

जिसके तहत खरीफ वर्ष 2023 में उत्पादित कोदो , कुटकी एवं रागी फसल का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी किया गया है।

प्रति एकड़ कितना कोदो कुटकी रागी खरीदी जाएगी?

कोदो – 3.5 क्विंटल प्रति एकड़ 

कुटकी – 2.0 क्विंटल प्रति एकड़ 

रागी 3.5 क्विंटल प्रति एकड़ 

खरीफ 2023 में खरीदी  हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

कोदो – 3200 रुपये प्रति क्विंटल 

कुटकी – 3350 रुपये प्रति क्विंटल 

रागी – 3846 रुपये प्रति क्विंटल 

शासन का पूरा पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें – Download

नोट – जो किसान ऊपरोक्त फसल लगाएं हैं, और समर्थन मूल्य मे विक्रय करना चाहते हैं, उनको कृषि विभाग के अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। और जिस भी खसरे में उक्त फसल बोए हैं उसको पटवारी के पास जाकर खसरे में चढ़वाना चाहिए। और उसका पंजीयन अभी धान पंजीयन के साथ साथ सहकारी समिति में कराना अनिवार्य है। इससे उनको 9000 रुपये प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना (RGKNY) अंतर्गत सहायता राशि मिलने का प्रावधान है।