महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा – पहला किस्त 2024
छत्तीसगढ़: वर्तमान में महिलाओं में सबसे ज्यादा चर्चित और उत्साह से भरे कोई योजना चल रही है तो वह है महतारी वंदन योजना (MVY 2024) । इस योजना अंतर्गत प्रदेश के मूलनिवासी एवं योजना से पात्र विवाहित माताओ एवं बहनों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति माह 1000 रुपये (एक हजार रुपये मात्र) की आर्थिक सहायता किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में महतारी वंदन योजना 2024 से लाभान्वित होने के लिए लगभग 70 लाख पात्र महिलाओं का पंजीयन हुआ है। इनके खाते में सीधे ट्रांसफर के मध्यम से 1000 रुपये क प्रथम किस्त आएंगे।
सीधे ट्रांसफर का मतलब है कि जो खाते पंजीयन के समय दिए हैं उसी खाते ifsc कोड में पैसा भुगतान किया जाएगा। पहला किस्त अगर किसी हितग्राही के खाते में dbt चालू नहीं है या kyc नहीं हुआ है फिर भी शासन द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
लेकिन भविष्य में पूर्ण रूप से DBT के मध्यम से आगामी किस्तों का प्रति माह भुगतान किया जाएगा। इसलिए जिनके खाते में dbt चालू नहीं है उनको अपने जो भी बैंक में खाता है, उनमें से कोई बैंक में जाकर kyc एवं dbt चालू कराना चाहिए। यह बहुत आवश्यक है।
प्रथम किस्त डलने के लिए पहले 8 मार्च तय किया गया था , जिसे फिर 7 मार्च 2024 कर दिया गया था। लेकिन आज किसी अज्ञात कारणों से अब यह राशि अब 10 मार्च को भुगतान किया जाएगा ।
महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा
प्रथम किस्त – 10 मार्च 2024
द्वितीय किस्त -…..अप्रैल 2024
महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा और अन्य जानकारी क लिए महत्वपूर्ण लिंक
महतारी वंदन योजना स्टैटस चेक करें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची देखें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना आवेदन की स्थिति देखें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना फाइनल सूची देखें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना आवेदन पत्र डाउनलोड करें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना के लिए शासन का दिशा निर्देश पढ़ें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना शपथ पत्र डाउनलोड करें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना हेल्प लाइन नंबर में काल करें – CLICK HERE
महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च 2024 को की जाएगी हस्तांतरित
प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ।#महतारी_वंदन_सशक्त_जीवन#महतारी_वंदन_योजना pic.twitter.com/LokqrAcnDm— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 7, 2024