Online Dhan Token CG
छत्तीसगढ़: राज्य में समर्थन मूल्य पर धान 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष के जैसे ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी होगी। ऐसे में किसानों में धान विक्रय के लिए बहुत उत्सुकता है। वर्तमान में हरूना धान (Early Varieties) जैसे- महामाया, 1010 आदि लगभग पूर्ण कट चुका है। इस वर्ष भी धान का फसल पर्याप्त पानी मिलने के कारण से अच्छा फसल होने का अनुमान है।
चूंकि पिछले साल 1 नवंबर (छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस) के उपलक्ष्य में धान खरीदी प्रारंभ हुई थी, लेकिन इस वर्ष इस तिथि को थोड़ी आगे बढ़ाते हुए 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ किया गया है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है, अगर इस तिथि तक पूर्ण रूप से धान खरीदी नहीं हो पाती है तो कुछ दिन धान खरीदी को आगे भी बढ़ाया जाता है।
कुछ गांवों या जगहों पर इस वर्ष प्रति क्विंटल पूरा 21 क्विंटल साल धान नहीं बिकेगा या नहीं ले रहे हैं या इस साल 17 क्विंटल प्रति एकड़ या 18 क्विंटल प्रति एकड़ धान बिकेगा, इस तरह के कुछ लोगों द्वारा गलत एवं भ्रामक जानकारी फैला रहें हैं। इनकी बातों में ना आयें। इस वर्ष भी पिछले वर्ष के भांति ही पूर्ण 21 क्विंटल प्रति एकड़, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से किसानों के हित में धान खरीदी किया जा रहा है।
हालांकि धान बेचने वाले किसानों को धान का 3100 रुपये एक साथ मिलेगा या पिछले साल की भांति इस वर्ष भी 2 किस्तों में शासन भुगतान करेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जैसे स्पष्ट होगी हम अपने इस वेबसाईट में बताएंगे।
सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रति दिन कितना धान खरीदी करनी है, मतलब किसानों को प्रति दिन कितने क्विंटल का टोकन देना है, यह फिक्स रहता है। इसे जिले के खाद्य अधिकारियों द्वारा व्यवस्था के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।
पिछले वर्ष 30 % टोकन Online जारी होता था और 70 % टोकन खरीदी केंद्रों द्वारा अपने कंप्युटर से जारी किया जाता था, लेकिन इस वर्ष इस नियम में थोड़ा बदलाव हुआ है। इस वर्ष यह 30% एवं 70% वाला नियम में बदलाव किया गया है। अगर किसान किसान चाहे तो उस दिन का जितना भी खरीदी का लिमिट है, उतना पूरा का Online टोकन जारी कर सकता है या खरीदी केंद्र भी उस दिन के लिमिट के हिसाब से टोकन जारी कर सकता है। टारगेट के अनुसार जो पहले टोकन जारी कर लें।
जिन किसान भाइयों का धान कटकर मिजाई हो चुकी है, उनको धान बेचने के लिए टोकन की जरूरत होती है, ऐसे में धान विक्रय के लिए टोकन आप अपने सहकारी समिति जाकर मैनुअल टोकन जारी करा सकते हैं। या अगर आप सहकारी समिति नहीं जाना चाहते या वहाँ लाइन नहीं लगना चाहते हैं तो आप निम्न विधि से घर बैठे अपने मोबाईल से अपने अनुसार तिथि चयन करके online टोकन जारी कर सकतें हैं। इसी के बारे में नीचे बताया गया है।
Online Dhan Token CG जारी करने के नियम
1. जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है, ऊन किसानों को अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति होती है और जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, ऊन किसानों को 2 टोकन की अनुमति है (जिसमें निरस्त किये गये टोकन भी शामिल होंगे), इसलिए सहीं टोकन ही कटवाएं।
2. किसान को जारी किये गए तीनों टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना अनिवार्य है ।
3. टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के ‘अनुपात में प्रविष्ट करना होता है। एक बोरी 40 kg से कम धान नहीं खरीदा जाता।
4. Online नया टोकन काटने हेतु रविवार से शुक्रवार तक सुबह 09:30AM से शाम 05:00PM की समय सीमा निर्धारित किया गया है ।
5. टोकन में तौल हेतु दिनांक में आज के दिनांक की अनुमति नही है, अगर आज धान बेचना चाहते हैं तो आज ही के लिए online टोकन जारी नहीं होता है ।
6. टोकन में तौल हेतु दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है । मतलब इन दिनों में Online टोकन नहीं कटता है।
7. बैंक खाता सत्यापित नही हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है । इसके लिए आपको अपने सहकारी समिति से संपर्क करना चाहिए।
8. ऐसे किसान जो सहकारी समिति से खाद बीज या ऋण लेने के लिए kcc बनवाएं हैं उनका डी. एम. आर. कैश और डी. एम. आर. वस्तु ऋण खाता सत्यापित नही हुए ऋणी किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
9. एक किसान 1 दिन में अधिकतम 2 online टोकन जारी कर सकता है।
10. नया टोकन जारी करने से पहले पिछले दिनांकों के लंबित टोकन की कार्यवाही (दिनांक संशोधन / निरस्त ) सोसाइटी द्वारा करना अनिवार्य है ।
11. टोकन जारी हेतु शेष धान की मात्रा की गणना निरस्त टोकन को छोड़कर की जाएगी।
12. आज से आगामी 7 दिनों का टोकन जारी करने की अनुमति रहती है । मतलब 1 सप्ताह तक का टोकन जारी किया जाता है।
13. किसी सहकारी समिति में प्रति दिन का जितना धान खरीदी का टारगेट लिमिट रहता है, पिछले वर्ष उसके 30 % ही online टोकन काटने की अनुमति होती थी । 70 % टोकन सहकारी समिति द्वारा जारी किया जाता है। जैसे अगर प्रति दिन 100 क्विंटल धान खरीदने का लिमिट है तो इसमें से सिर्फ 30 क्विंटल धान का टोकन online मोबाईल एप से कटता था और बाँकी का 70 क्विंटल सहकारी समिति द्वारा जारी किया जाता था ।लेकिन इस साल किसान चाहें तो पूरा 100 क्विंटल का टोकन काट सकतें हैं। इस साल नियम में थोड़ा बदलाव हुआ है।
Online Dhan Token CG काटने की क्रमबद्ध विधि
Tokan Tuhan Hath Application Download
Step-1: सबसे पहले इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए – Online Dhan Token CG App Download
Step-2: ऊपरोक्त एप को डाउनलोड करने के बाद 2 ऑप्शन आएगा- रजिस्टर करें और पंजीकृत हैं? अगर आप पिछले साल इस एप को डाउनलोड करके इसमें किसान कोड डालकर , मोबाईल OTP डालकर पंजीयन किये थे तो पंजीकृत है? पर क्लिक करना है और पहली बार इस मोबाईल को उपयोग कर रहें है तो रजिस्टर करें पर क्लिक करना है।
Step-3: रजिस्टर करें में क्लिक करने के बाद किसान कोड दर्ज करें आएगा और उसके नीचे जानकारी देखें आएगा, जिसमें किसान कोड डालकर जानकारी देखें में क्लिक करना है। वैसे ही पंजीकृत है? में क्लिक करने के बाद किसान कोद दर्ज करें आएगा और जो पिछले साल इसमें 4 अंकों का पिन बनाए थे उसे डालने को आएगा। पिन डालने के बाद लॉग इन पर क्लिक करके एप अंदर प्रवेश हो जाएंगे।
आप पिछले साल धान बेचे थे, उसके टोकन और धान विक्रय पावती में ही किसान कोड लिखा होता है। अगर फिर भी आपको अपना किसान कोड नहीं मिल पता है, तो आप इस लिंक से अपना किसान कोड आसानी से निकाल सकतें हैं। Click Here धान पंजीयन किसान कोड 2024 । इस लिंक में आपको अपना जिला, फिर अपना सहकारी समिति चयन करना है। फिर उस समिति में जीतने भी किसान धान बेंचने के लिए पंजीकृत है, सभी का किसान कोड निकल आएगा, जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकतें हैं।
Step-4: वहीं अगर पहली बार इस एप में लॉग इन कर रहें है तो किसान कोड डालने के बाद आपकी पुरी जानकारी निकल जाती है, फिर इसमें मोबाईल नंबर डाला जाता है फिर उसमें एक OTP आता है, उसे डालने के बाद 4 अंकों का पिन या पासवर्ड बनाना पड़ता है। यह पासवर्ड पिन जब भी टोकन काटेंगे या इस एप में इंटर करेंगे जरूरत होगा।
Step-5: टोकन के लिए आवेदन करें, पर क्लिक करना है
Step-6: एप में लॉग इन होने के बाद निम्न तरह से आगामी 7 दिवस तक का कितना धान का टोकन बचा है, कितना टोकन कट चुका है सब दिखने लगता है। अपने आवश्यकता अनुसार जिस दिवस का टोकन चाहिए उस दिवस को क्लिक करके जितना बोरी/ क्विंटल का टोकन काटना है, काट सकतें है। और उसे प्रिन्ट करके रख सकतें हैं।
Step-7: उसके बाद आप जिस तारीख को चयन करेंगे, उस दिन कितने धान online टोकन काटने के लिए शेष है उसके हिसाब से आप कितना धान बेचना चाहते हैं, उसे डालेंगे। उसके बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करना है।
Step-8: इस तरह आपका धान का online टोकन फाइनली कट जाता है, जिसे आप किसी कंप्युटर से प्रिन्ट करके रख सकतें हैं या मोबाईल से भी धान खरीदी केंद्र में दिखा सकतें हैं। कोई परेशानी नहीं होती है। चूंकि इस साल भी धान खरीदी पिछले साल के जैसे बायोमेट्रिक पद्धति से होना है, इस लिए लंबरदार (मुख्य किसान) या जिनको नॉमिनी बनाया गया है, उनके हाथ टोकन देकर धान विक्रय कर सकतें हैं। नॉमिनी को अपना आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाईल नंबर युक्त मोबाईल साथ ले जाना जरूरी रहता है।
अगर किसी किसान का अंगूठा नहीं आता है तो आधार लिंक मोबाईल नंबर में otp भेजकर भी धान खरीदी किया जा सकता है, और अगर यह भी नहीं है तो उस खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी अपने अंगूठा लगाकर किसी भी किसान का धान खरीदी सम्पन्न करा सकतें हैं।
नोट: अगर कोई किसान गलती से टोकन काट लेते हैं और उस दिन किसी कारणवश धान नहीं ले जा पाते हैं तो किसी भी हाल में टोकन निरस्त ना कराएं, बल्कि उस टोकन को अगले कोई भी दिन के लिए संसोधन कराएं, ऐसे में उनका टोकन वैस्ट नहीं होगा। क्योंकि 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को मात्र 2 टोकन और 5 एकड़ से ऊपर जमीन धारक किसान को मात्र 3 टोकन मिलना है, इसमें अगर कोई टोकन निरस्त होता है, उसे भी गिना जाता हैl इसलिए सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहें।
हमारे अन्य लेख- CG Dhan Kharidi Panjiyan List 2024 किसी भी सह. समिति का लिस्ट एवं अपना पंजीयन देखें।
CG Dhan Kharidi Panjiyan List 2024 किसी भी सह. समिति का लिस्ट एवं अपना पंजीयन देखें।
1 thought on “Online Dhan Token CG घर बैठे मोबाईल से काटने के आसान तरीके (2024)”