google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Online Fraud Se Kaise Bache- 2024 में मोबाईल ठगी से बचने का सही तरीका

ऑनलाइन ठगी से बचने का उपाय (Ways to Avoid Cyber Crime)

Online Fraud Se Kaise Bache

साइबर क्राइम मतलब online ठगी। यह पैसे के लिए या आपको किसी कार्य के लिए ब्लैक मेल करने के लिए करतें हैं। इस तरह का साइबर क्राइम वर्तमान में बहुत ज्यादा हो रहा है। शासन के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें DBT के माध्यम से किसानों या सामान्य नागरिक हितग्राहियों को योजना का लाभ डायरेक्ट उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। आज का डिजिटल जमाने में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन online ही होता है। online मतलब इंटरनेट और कंप्युटर/मोबाईल के माध्यम से।

ऐसे में हर हितग्राही किसान या अन्य नागरिक का online अकाउंट बन गया है। उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, लाड़ली बहना योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) इत्यादि।

इन सभी योजना में पैसे DBT के माध्यम से बैंक खाते में आता है। मजेदार बात यह है की इन सभी योजनाओं से लाभ प्राप्त लोगों की आइडी अन्य लोगों द्वारा कई तरीके से आसानी से देखा जा सकता है। जैसे उनका रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, गाँव का पता, जन्म तिथि, बैंक खाता नंबर, कुछ केस में आधार नंबर भी। इतनी जानकारी froud करने वालों के लिए बहुत होती है।

Froud करने वाले लोगों का गिरोह होता है, जो सिर्फ यह देखते हैं कि किसको ठगने के लिए बकरा बनाया जा सकता है। इनलोग महिलाओं को अधिक टारगेट करतें हैं, क्योंकि महिलाओं के भावना से खेलना आसान होता है, अधिक भावुक और कम पढे लिखे होने से महिलायें जल्दी उनकी बातों में आ जाती हैं।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलायें ज्यादा शिकार होतीं है, पुरुष भी होतें हैं। अगर इस बात को दूसरे तरह से सोचें तो अधिकांश महिलाओं के पास मोबाईल नहीं होता है।

Froud लोग online ठगी कैसे करतें हैं?

Online ठगी का मुख्य उद्देश्य लोगों के बैंक खाते से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करना होता है। इसके लिए जब उनके पास आपका पर्याप्त जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, आधार नंबर, बैंक खाते से लिंक मोबाईल नंबर आदि हो जातें है तो वह आपको फोन करतें हैं। फोन करके आपसे OTP मंगतें हैं। अगर आप बता देते हैं तो आपके खाते से वह लोग पैसे काट लेते हैं।

कई बार इनलोग आपको पैसा का लालच देते हैं या किसी योजना से लाभ दिलाने या कुछ कमी हो जाने की बात करतें हैं। आपके लोकल भाषा जैसे हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, गुजराती आदि में बात करेंगे, जैसे आपको जानतें हैं। बोलेंगे की मै अमुक अधिकारी बोल रहा हूँ, अमुक विभाग से, आपके खाते या आइडी में ऐसी गलती हो गई है, जैसे-kyc नहीं हुआ है।

अगर kyc नहीं कराओगे तो आपकी आइडी बंद हो जाएगी, आपको पैसा नहीं मिलेगा या अन्य ऐसा ही कुछ बोलकर डराएंगे और बोलेंगे की आपके नंबर पर एक otp भेज रहा हूँ, उसे बताओगे तो आपका kyc कर देता हूँ, इसके बाद आप बोलेंगे कि ठीक है सर कर दीजिए, और आप otp बता देते हैं और आपके खाते से पैसा कट जाता है।

आज के समय में सबसे ज्यादा froud किसानों के साथ हो रहा है। क्योंकि अधिकतर किसान कम पढे लिखे होतें हैं। सबसे ज्यादा टारगेट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के नाम से कर रहें हैं। आज कल इन froud लोगों के द्वारा फर्जी मोबाईल एप या फर्जी वेबसाईट बनाया गया है, जिसे व्हाट्सप्प में उनलोग शेयर कर देते हैं, जैसे ही आप उसे अपने मोबाईल में इंस्टॉल करेंगे, आपका मोबाईल हैक हो जाता है और आपके मोबाईल नंबर से बिना आपके भेजे जीतने भी व्हाट्सप्प ग्रुप होगा उसमें अपने आप वह फर्जी मोबाईल एप या वेबसाईट का लिंक शेयर हो जाता है।

कई बार तो एक ऐसा लिंक व्हाट्सअप ग्रुप में आता है, जिसमें लिखा होता है कि जल्दी 300 का फ्री में रिचार्ज करो, अमुक बड़े आदमी नें अपने बेटे की शादी का गिफ्ट में फ्री रिचार्ज दिए हैं।  या कहेंगे कि अगर आपका भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं आया है तो तुरंत इस मोबाईल एप से online आवेदन करें, किसान सम्मान निधि में पंजीयन करें इत्यादि इत्यादि। और आप अनजाने में इस झांसे में आ जाते हैं।

इस बात को आपको जरूर समझना चाहिए कि अगर कोई froud आपको कॉल किया है तो आपकी पुरी जानकारी उनके पास पहले से है। तभी आपको टारगेट कर रहा है। जैसे वह लोग आपकी कमी जान जाते हैं, उसी कमी को मुद्दा बनाकर आपको फ़साने की कोशिश करतें हैं।

कई बार तो यह froud लोग आपको आपके लोकल भाषे में कहेंगे कि मैं आपके गाँव का पटवारी, सचिव, ग्राम सेवक, कृषि अधिकारी बोल रहा हूँ। आपके मोबाईल में जो otp गया उसे तुरंत बताओ या अपना आधार नंबर बताओ, आपका ये वाला काम करा रहा हूँ।

इनके द्वारा कई बार फ्रेंचाईजी दिलाने, सस्ते में मोबाईल, थ्रेशर, हार्विस्टर, ट्रैक्टर, बाइक आदि दिलाने का फर्जी वेबसाईट बना लिए होतें हैं। और इन लोग अपने इस फर्जी वेबसाईट का एडवर्टिसमेंट/विज्ञापन चलवाते हैं। जैसे आप यूट्यूब में विडिओ देखते हैं तो बीच-बीच में विज्ञापन आता है या आप किसी वेबसाईट में कुछ पढ़ते रहतें है तो भी फोटो वाला या विडिओ वाला विज्ञापन आता है। वैसे ही इन froud लोगों का फर्जी वेबसाईट का भी विज्ञापन आता है। इन विज्ञापनों को देख कर आप उसके दिए गए लिंक पर क्लिक करतें हैं और आप उनके फर्जी वेबसाईट में चले जातें हैं।

जहां आपको बहुत ही कम रेट पर मशीन या अन्य सर्विस देने की बात बताई गई होती है और साथ में उनका कान्टैक्ट नंबर भी होता है। यह नंबर उन्ही froud में से किसी का होता है। जब आप उनको कॉल करेंगे तो आपसे बहुत अच्छे से बात करेंगे, और आपके पीछे पड़ जाएंगे। अगर आप किसी को ब्लॉक कर देते हैं तो उनका दूसरा आदमी दूसरे नंबर से आपको कॉल करेंगे और मनाने की कोशिश करेंगे और आपको भरोसा दिलाएंगे की वे लोग सहीं लोग हैं।

जैसे आप किसी बात से मान जातें हैं तो वह आपका फर्जी आइडी भी बना देते हैं भरोसा दिलाने के लिए। उसके बाद आपको ट्रांसपोर्टिंग चार्ज या रेजिस्ट्रैशन फीस के नाम से कुछ पैसे भुगतान करने कहेंगे, उसके बाद आप जैसे भुगतान करेंगे फिर उनलोग कुछ केस में आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं या आपको और अधिक ठगने के उद्देश्य से आपको गलत जानकारी देते हुए कहेंगे की आपका सामान लोड हो गया है, 20% या 40% राशि पहले भुगतान कर दो और बंकी की राशि आपको सामान मिलने के बाद देना।

आपके सामान का भी फर्जी फोटो आपको भेजते रहेंगे ताकि आप उनसे जुड़े रहें, ऐसा ही आपको ठगते जाएंगे और आपको जब पता चलेगा तब आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं।

इसी तरह उनलोगों का ग्रुप दिन भर संकड़ों लोगों को फोन करतें हैं, उन संकड़ों लोगों में 2-4 भी उनकी बातों में आ जाए तो उनसे लाखों की ठगी कर लेते हैं।

यह फ्रॉड लोग पकड़ाते क्यों नहीं है?

इनके द्वारा उपयोग किया जा रहा मोबाईल नंबर चोरी की या दूसरे की आइडी से लिया गया होता है। इनका स्वयं का कुछ भी नहीं होता जैसे- इनका बैंक खाता नंबर जिसमें आपके खाते का पैसा ट्रांसफर किया गया होता है। यह खाता भी अन्य लोगों का होता है। इन अलग-अलग लोगों से इनका टाइ-अप रहता है। उनको बोले होतें हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा, उसमें इतना तेरा – इतना मेरा। इनलोग ज्यादा पैसा काभी भी एक ही बैंक खाता में नहीं भेजतें हैं, क्योंकि एक ही खाता में ज्यादा पैसा आने से पैसे निकालने में भी इनको दिक्कत होता है और पकड़ाने का चांस बढ़ जाता है।

इनलोगों का रहने का जगह कहीं और होता है और फोन करने का जगह कहीं और होता है। ऐसे में इनका लाइव लोकैशन पता करना भी कठिन हो जाता है। इन लोग जो वेबसाईट से ठगी करतें हैं उसे मुख्य सर्वर से हँटा कर दूसरे सर्वर जैसे cloudflare आदि से कनेक्ट कर देते हैं, जिससे यह पता नहीं चलता कि यह वेबसाईट किसका है?

Cyber crime डिपार्ट्मन्ट के द्वारा बहुत सारे लोगों को पकड़ा भी जाता है, ऐसा आप आय दिन समाचार पत्रों यूट्यूब चैनल में इनका विडिओ, टीवी समाचार आदि में देखने को मिल जाता है।

Online Fraud Se Kaise Bache (Online ठगी से बचने के उपाय)

कभी भी किसी भी को अपना पर्सनल जानकारी जैसे- OTP, आधार नंबर, ATM कार्ड का नंबर, क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता या बैंक में कितनी राशि जमा है? आदि ना बताएं।

फोन में किसी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातें ना करें।

अनजान मोबाईल एप या लिंक को क्लिक ना करें।

अपने मोबाईल से ज्यादा पॉर्न विडिओ ना देखें, इसमें बहुत फर्जी लिंक रहता है, जो आपके मोबाईल को हैक कर सकता है। अगर कभी देखना ही पड़े तो पहले आपके गूगल क्रोम या अन्य ब्राउजर को Incognito mode में डालें, उसके बाद कुछ सर्च करें, इससे आपका मोबाईल का डाटा हैक होने का संभावना कम हो जाता है।

किसी लालच में ना रहें। लालच आपको गलत करने की ओर अग्रसर करता है।

अगर किसी योजना से संबंधित किसी अधिकारी बोल रहा हूँ या आपको इस योजना का लाभ दिल दूंगा करके कोई कॉल करे तो उनको बोलिए कि मैं आपके ऑफिस आ जाऊंगा, उसके बाद बात करेंगे। और उनका ऑफिस जाकर सहीं जानकारी लें।

अगर आपको लगता है कि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है, ठगी हो रही है तो बिना देरी किये पुलिस थाना जाकर या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सूचना दें। नंबर मैं नीचे दे रहा हूँ।

घर में बच्चे या महिलाओं को समझना चाहिए की किसी को फोन में कुछ नहीं बताना है करके। क्योंकि आजकल घर में आपका मोबाईल बच्चे लोगों रखें रहतें हैं।

अपने बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाएं, तभी वह आपको और स्वयं को ऐसे froud से बचा पाएंगे। पढ़ाई से उनकी जिंदगी अच्छी हो जाएगी।

मोबाईल में आपका ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड का फोटो ना रखें, क्योंकि मोबाईल हैक होने से आपकी पुरी जानकारी ठगों के पास पहुँच जाएगी।

किसी अनजान मोबाईल एप में अपना ATM कार्ड का नंबर, CVV नंबर, पिन कोड आदि जानकारी कभी ना भरें। यह froud हो सकता है।

कभी भी सड़क किनारे सिम बेंचने वालों से सिम ना खरीदें, कोई भरोसेमंद दुकान से ही सिम खरीदें। अगर सड़क किनारे से खरीदना ही पड़े तो उनसे उनका आधार नंबर या उस सिम कंपनी की आइडी दिखाने बोलें, उसके बाद अगर भरोसा हो तो ही सिम खरीदें।

अपना मोबाईल किसी अनजान या किसी अन्य को ना दें।

कई बार हम जब अपना पुराना मोबाईल खराब हो जाता है तो उसे कबाड़ वालों को या अन्य लोगों को बेच देते हैं, उसमें हमारा पुरी जानकारी होती है। जिसका गलत उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसलिए देख समझ कर ही बेचें।

कभी-कभी अनजान लोगों के द्वारा आपको विडिओ कॉल में बात करने भी बोला जा सकता है, या आपसे आपका फोटो मँगा जा सकता है। फिर इस फोटो या विडिओ के साथ एडिटिंग करके उसे गलत तरीके से बनाकर आपको ब्लैक मेल किया जा सकता है।

अपने ईमेल आइडी, facebook आइडी, इंस्टाग्राम आइडी आदि में 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखना चाहिए। इससे froud लोगों को आपका आइडी पासवॉर्ड मिल भी जाएगा तो बिना otp का login नहीं कर पाएंगे।

अपने नेट बैंकिंग या सोशल मीडिया का पासवॉर्ड समय-समय में बदलते रहें। इससे किसी के पास आपका पासवर्ड होगा भी तो उसे उपयोग नहीं कर पाएगा।

अगर आपको लोन की आवश्यकता हो तो online अप्लाइ नहीं करें, बैंक जाकर संपर्क करें।

कई बार आपको ऐसा कॉल भी आ सकता है कि गलती से आपके खाते में पैसा भेजा गया है, दूसरे को भेज रहा था। कृपया मेरा पैसा इस खाते में वापस भेज दें। अगर कोई ऐसा बोलता है तो भावना में आकार उनकी बातों को मानकर उनको पैसा ना भेजें। क्योंकि जिस लिंक से आप उनको पैसा भेजेंगे, उससे आपका खाता का डीटेल या अधिक पैसा आपके खाते से काटा जा सकता है। ज्यादा संवेदनशीलता भी अच्छा नहीं होता है। गलत लोग इसका फायदा उठा सकतें हैं।

कई बार आपको फर्जी पुलिस के नाम से कॉल आ सकता है कि आपके बेटे को हम छोड़ा देंगे या अन्य कुछ। कभी भी उनके झांसे में ना आयें। अगर ऐसा कुछ फोन आता है तो अपने पुलिस थाना जाकर सूचना देना चाहिए।

Cyber Crime Helpline Number 

All India 1930 

मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ का पुलिस कंट्रोल का नंबर- 9479193044, 9479193755, 9479193756

मोबाईल नंबर गुमने पर यहाँ रिपोर्ट करें- Click Here 

साइबर ठगी होने पर यहाँ रिपोर्ट करें – Click Here 

अगर कोई नंबर परेशान करे तो यहाँ सूचना दें – Click Here 

Online Fraud Se Kaise Bache Online Fraud Se Kaise Bache

हमारे अन्य लेख- राशनकार्ड से किसको कितना राशन मिलता है? अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता कार्ड एवं सामान्य कार्ड।

इस समाचार को पढ़ें-

साइबर क्राइम रिलेटेड न्यूज
फोटो क्रेडिट: प्रभात खबर समाचार पत्र दिनांक 12.07.2024

 

1 thought on “Online Fraud Se Kaise Bache- 2024 में मोबाईल ठगी से बचने का सही तरीका”

Leave a Comment