google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Online Police Complain कैसे करें (छ:ग)- घर बैठे थाने में रिपोर्ट करें (2024)

Online Police Complain CG

आज के समय में कई प्रकार के समस्या लोगों को आय दिन झेलना पड़ता है, जिसमें पुलिस का सहायता लेना मजबूरी हो जाती है। लेकिन अधिकांश लोगों को थाने आने-जाने में बहुत झिझक और डर लगता है। इसी झिझक और डर के कारण से कई बार लोग किसी परेशानी को झेलते रहते हैं और पुलिस के पास जाते नहीं है, और परेशान करने वाले लोग मजबूरी का और ज्यादा फायदा उठाने लगते हैं।

यह परेशानी कई प्रकार के हो सकता है जैसे- घरेलू हिंसा, धमकी, आनलाइन फ्रॉड, धोखा-धड़ी, रिश्वत या आपसी लड़ाई झगड़ा या कई बार पुलिस भी विपक्षी पार्टी के दबाव में आकार शिकायत दर्ज नहीं करती इत्यादि। लेकिन अब शासन इन्ही सभी समस्या को देखते हुए, लोगों के मदद करने के उद्देश्य से आनलाईन शिकायत दर्ज करने, उसमें हुए कार्यवाही को देखने, किसी जगह विशेष में हुई FIR को देखने आदि के लिए Online वेबसाईट और मोबाईल एप बनाया गया है। इसके माध्यम से आप अपने मोबाईल से ही घर बैठे पुलिस में शिकायत दर्ज कर सकतें हैं और किसी भी थाने में हुए FIR की जानकारी देख सकतें हैं। इसी के बारे में इस लेख में बताया गया है।

आइडी पासवर्ड बनाने की विधि 

Step:1 सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहाँ Samadhaan CG Police लिखकर सर्च करना है।  उसके बाद निम्न मोबाईल एप खुलेगा, उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इस मोबाईल एप को आप इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकतें हैं- Samadhaan cg police application Download 

Cg police samadhaan app
Cg police samadhaan app (photo credit: Google Play Store)

Step:2 इस एप को डाउनलोड करने के बाद सर्वप्रथम आपको अपना पंजीयन करना पड़ेगा और आपको अपना आइडी पासवर्ड बनाना पड़ेगा। इसी आइडी पासवर्ड से आप आगे कोई शिकायत या शिकायत की स्थिति चेक कर पाएंगे।

Step:3 अपना आइडी पासवर्ड बनाने के लिए आपको शिकायत करें ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें यूजर आइडी और पासवॉर्ड डालने का ऑप्शन होगा और उसके नीचे पीले रंग में नया अकाउंट बनाए लिखा होगा, उसे क्लिक करना है।

Step:4 उसके बाद निम्न प्रकार का फॉर्म भरने वाला पेज खुलेगा।

Cg police samadhaan app
Cg police samadhaan app

Step:5 जिसमें स्टार लगा वाला डीटेल अनिवार्य रूप से भरना है और जिसमें नहीं लगा है, उसे नहीं भरेंगे तो कोई परेशानी नहीं है। इस फॉर्म में आपका नाम, सरनेम, मोबाईल नंबर डालना है, उसके बाद नीचे लिखा कैपचा कोड डालना है। उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाईल में एक OTP आएगा, उसे नीचे डालना है। इस तरह आपका मोबाईल नंबर वेरीफ़ाई हो जाएगा। उसके बाद आप चाहें तो अपना ईमेल आइडी डालकर, जेन्डर (Male/Female) चयन करना है।

उसके बाद नीचे आपको अपना आइडी प्रूफ चयन करना है, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लईसेंस, पेन कार्ड, राशन कार्ड या वोटर आइडी कार्ड। इसमें से कोई एक चयन कर नीचे उसका नंबर डालना है।

उसके बाद आपको अपना सहीं एड्रैस भरना है। उसके बाद आपको अपने लिए लॉगइन आइडी और पासवर्ड भरना है। इसे लिखकर रख लेना है, ताकि भूलें नहीं। लॉगइन आइडी में अपना मोबाईल नंबर डालना ज्यादा सहीं हो सकता है, लेकिन इसे आप अपने हिसाब से कुछ भी रख सकतें हैं।

आइडी पासवर्ड भरने के बाद आपको सिक्युरिटी सवालों में से कोई एक चयन करना है और उसका नीचे उत्तर लिखना है। यह तब काम आता है जब आप अपना आइडी पासवॉर्ड भूल जाएंगे।

ऊपरोक्त सभी जानकारी सहीं-सहीं भरने के बाद नीचे पुनः कैपचा कोड लिखा मिलेगा, जिसे भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका आइडी बन जाएगा।

छत्तीसगढ़ पुलिसऑफिसियल वेबसाईट लिंक 

Online Police Complain करने की विधि 

इस पासवॉर्ड बनाने के बाद पुनः इस एप को खोलना है और आनलाईन शिकायत पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको लॉगइन करने वाला पेज खुलेगा, जिसमें अभी बनाया गया आइडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है। उसके बाद निम्न पेज खुलेगा, जिसमें शिकायत दर्ज करें और पिछली शिकायत की स्थिति देखने का विकल्प रहता है।

Online Police Complain CG
इसमें से आपको शिकायत करने के लिए शिकायत दर्ज करें चयन करना है।
Online Police Complain CG
इस पेज में आपको कार्यालय मतलब थाना चयन

Online Police Complain CG

Online Police Complain CG

हमारे अन्य लेख: किसान परिचय पत्र (Farmer ID) क्या है: छ:ग के किसानों को नहीं होगी किसी योजना की चिंता (2024)

1 thought on “Online Police Complain कैसे करें (छ:ग)- घर बैठे थाने में रिपोर्ट करें (2024)”

Leave a Comment